हीरो पैशन प्रो इंश्योरेंस

सिर्फ ₹714 से शुरू होने वाली हीरो पैशन प्रो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

source

पैशन प्रो मार्केट में मौजूद आरामदायक बाइक में से एक है। हालांकि आरामदायक बाइक को भी इंश्योरेंस कवरेज की ज़रूरत होती है। पैशन प्रो के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान ज़रूर रखें, क्या हैं यह, जानते हैं-

35 साल पहले स्थापित हीरो मोटरकॉप को कम्यूटर बाइक डिज़ाइन करने और इनको भारत के बाज़ार में लाने की क्षमता के चलते खूब पॉपुलैरिटी मिली है। बाइक की पैशन रेंज बहुत विश्वसनीय व्हीकल है। इसका प्रोडक्शन 2001 में शुरू हुआ था और अभी तक चल रहा है। पॉपुलैरिटी को देखते हुए हीरो ने पैशन प्रो बाइक पेश की थी। इसमें विश्वसनीयता के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन भी है। इसकी आकर्षक मॉडिफाइड डिज़ाइन और बॉडी के चलते युवा भी टू-व्हीलर को खूब पसंद करने लगे हैं।

इसी वजह से पैशन प्रो इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदा जाना ज़रूरी हो गया है। इंश्योरेंस पॉलिसी होने पर आप किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर अपनी बाइक को सुरक्षित रख पाएंगे साथ में आपको आर्थिक हानि भी नहीं होगी। इंश्योरेंस पॉलिसी इन दुर्घटनाओं के चलते होने वाली आर्थिक और क़ानूनी दिक्कत से भी आपको बचाती हैं।

इसके अलावा, ऐसे इंश्योरेंस मोटर व्हीकल एक्ट ऑफ़ 1988 के तहत अनिवार्य भी हैं। ऐसा न करने पर आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। पहली ग़लती पर आपको 2000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है तो दूसरी ग़लती पर 4000 रुपए का जुर्माना भी लग सकता है।

हालांकि अपनी पैशन प्रो के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले बाइक की ख़ासियतों पर नज़र डाल लीजिए।

हीरो पैशन प्रो इंश्योरेंस में क्या कवर होता है।

आपको डिजिट का पैशन प्रो इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए

हीरो पैशन प्रो के लिए मिलने वाले इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

थर्ड पार्टी कॉम्प्रिहेंसिव

दुर्घटना की वजह से आपके टू व्हीलर को हुए नुकसान

×

आग की वजह से आपके टू व्हीलर को हुए नुकसान

×

प्राकृतिक आपदा की वजह से आपके टू व्हीलर को हुए नुकसान

×

थर्ड पार्टी व्हीकल को हुए नुकसान

×

थर्ड पार्टी संपत्ति को हुए नुकसान

×

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर

×

थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट/मृत्यु होना

×

स्कूटर या बाइक की चोरी

×

आईडीवी (IDV) खुद तय करें

×

अपने हिसाब से तय किए गए ऐड-ऑन के साथ अतिरिक्त सुरक्षा

×
Get Quote Get Quote

कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस में अंतर के बारे में ज़्यादा जानें

क्लेम कैसे फ़ाइल करें?

अपने टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान को ख़रीदने या रिन्यू करने के बाद आप चिंतामुक्त हो जाएं क्योंकि हमारे पास है 3 स्टेप में पूरी होने वाली डिजिटल क्लेम प्रक्रिया!

स्टेप 1

1800-258-5956 पर फोन करें। कोई फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं है।

स्टेप 2

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेल्फ-इंस्पेक्शन लिंक पाएं। बताए गए निर्देशों के अनुसार अपने स्मार्टफोन से व्हीकल को हुए नुकसान को शूट करें।

स्टेप 3

रीइंबर्सटमेंट या नेटवर्क गैराज में कैशलेस, अपनी पसंद का मरम्मत का तरीका चुनें।

डिजिट इंश्योरेंस क्लेम कितनी जल्दी सेटल हो जाता है? इंश्योरेंस कंपनी बदलते हुए यही एक सवाल सबसे पहले मन में आता है। डिजिट क्लेम का रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

हीरो पैशन प्रो: एक दमदार बाइक

एक कम्यूटर बाइक होने के चलते पैशन प्रो में भरपूर ख़ासियतें हैं। पैशन प्रो एक कम्यूटर बाइक है, लेकिन फिर इसमें फ़ीचर्स की कमी नहीं है। इसमें वो सारी ख़ासियतें हैं जो आप एक मॉडर्न टू-व्हीलर में चाहते हैं।

  • बेस मॉडल में 97.2सीसी का इंजिन बाइक को 8.05 एनएम का प्रभावशाली टॉर्क देता है। इसके अतिरिक्त, एक सिलिंडर वाला 4-स्ट्रोक इंजन 8000 आरपीएम पर 8.36 पीएस तक पॉवर जनरेट करता है।
  • हालांकि ख़ासियत ये भी है कि इसमें 12.5 लीटर कैपेसिटी के साथ 84 केएमपीएल का माइलेज मिलता है।
  • जब आप जल्दी में होते हैं तो इसमें 87 केएमपीएच के साथ पिकअप भी अच्छा मिलता है।

इतनी बेहतरीन बाइक को सड़क पर हो सकने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव फ़ाइनेंशियल प्रोटेक्शन की ज़रूरत होती है।

फ़ाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई सारी ख़ासियतों वाली टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना, बिल्कुल सही निर्णय होता है।

जब आप बेहतरीन पैशन प्रो बाइक इंश्योरेंस प्लान लेना चाहें तो आप डिजिट के टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान पर नज़र डाल सकते हैं।

हीरो पैशन प्रो बाइक इंश्योरेंस के लिए डिजिट ही क्यों चुनें?

बहुत सी कंपनी टू-व्हीलर के लिए इंश्योरेंस देती हैं इसलिए नई बाइक के लिए किसी एक को चुनना काफी कठिन हो सकता है। ऐसे ग्राहकों के लिए डिजिट निम्न कारणों से एक बढ़िया विकल्प देता है:

पॉलिसीहोल्डर के फ़ायदे के लिए एनसीबी का ऑफर – वो लोग जो पूरे साल क्लेम नहीं करते हैं उनको नो क्लेम बोनस के साथ इंश्योरेंस कवर के ज्यादा फ़ायदे मिलते हैं। ज़्यादातर मामलों में एनसीबी के चलते कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर पॉलिसी के रिन्यूअल के समय क़ीमत में काफी छूट मिल जाती है। जो पैसे आप बचाते हैं, उनसे आप ऐड-ऑन या राइडर के रूप में बाइक के लिए अतिरिक्त सुरक्षा ले सकते हैं!

कई फ़ायदेमंद ऐड-ऑन

हीरो पैशन प्रो इंश्योरेंस के साथ ऐड-ऑन खरीदने की बात आती हैं तो डिजिट अतिरिक्त कवरेज के लिए कई विकल्प देता है जो बेस पॉलिसी में नहीं मिलते हैं। ये आपके ऊपर है कि आप कॉम्प्लीमेंट्री प्रोटेक्शन चुनना चाहते हैं या नहीं। डिजिट की ओर से मिलने वाले टू-व्हीलर ऐड-ऑन की लिस्ट यहां देखें:

  • ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
  • इंजन और गियर प्रोटेक्शन
  • रिटर्न टू इंवॉइस
  • ब्रेकडाउन असिस्टेंस
  • कंज्यूमेबल कवर

जब आपको हर राइडर के लिए इसकी ज़रूरत नहीं है तो आपकी अपनी स्थिति और यात्रा के क्षेत्र से पता चल जाएगा कि पैशन प्रो के लिए आपको किस तरह की अतिरिक्त सुरक्षा की ज़रूरत है।

इंश्योरेंस के विभिन्न विकल्प – डिजिट के पैशन प्रो इंश्योरेंस के विभिन्न प्रकार में से आप अपने लिए चुन सकते हैं, इनमें ये कैटेगरी शामिल हैं-

  • थर्ड-पार्टी लायबिलिटी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी– इसमें पॉलिसी होल्डर अपने खुद के वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम नहीं कर सकता है। हालांकि वो दुर्घटना में प्रभावित हुए दूसरे व्यक्ति, उसकी संपत्ति या वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम कर सकता है
  • कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी– ये वो पॉलिसी है जहां थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर में खुद को हुए नुकसान का कवर भी जुड़ जाता है। इसलिए आप अपनी पैशन प्रो से हुई दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चोरी, बाढ़, तूफ़ान,प्राकृतिक आपदा वगैरह की वजह से हुए नुकसान के लिए भी क्लेम कर सकते हैं।    

आप खुद को हुए नुकसान का कवर भी ले सकते हैं जहां आप थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर के बिना ही कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के फ़ायदे ले पाएंगे। हालांकि ऐसी पॉलिसी को लेने के लिए आपकी पैशन प्रो सितंबर, 2018 से पुरानी होनी चाहिए। अपने नुकसान का कवर लेने के लिए आपके पास पहले से थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी ज़रूर होनी चहिए। 

सोच लीजिए, आपको किस तरह का पैशन प्रो इंश्योरेंस प्लान की ज़रूरत है। अगर कई बार आपकी दुर्घटना हो जाती है तो कॉम्प्रिहेंसिव कवर लेना अच्छा रहेगा।

24 घंटे कस्टमर सर्विस- डिजिट का एक प्लस पॉइंट ये भी है कि कंपनी कस्टमर सर्विस को गंभीरता से लेती है। बल्कि इनके पास एक टीम है जो ग्राहकों के फोन कॉल अटेंड करती है। विशेषज्ञ आपकी समस्या का निदान करते हैं और क्लेम फाइलिंग प्रक्रिया में भी आपकी मदद करते हैं। दुर्घटना कभी भी हो सकती हैं डिजिट ऐसी इमर्जेंसी को बिना देर किए संभाल लेती है।

ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया- डिजिट में पॉलिसीहोल्डर को क्लेम फ़ाइल करने की कठिन प्रक्रिया से नहीं गुज़रना होता है। ख़ासतौर पर हमारी स्मार्टफोन-इनेबल्ड सेल्फ-इंस्पेक्शन प्रक्रिया के साथ क्लेम फ़ाइल करना काफी आसान हो जाता है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जा सकती है, जिसमें आपको ढेर सारे पेपर साथ लेकर नहीं चलने पड़ते हैं।

आईडीवी (IDV ) को बढ़ाएं या घटाएं- अगर आप ऑफर किए गए आईडीवी(IDV ) से संतुष्ट नहीं हैं तो डिजिट के साथ आप इसे बदलने के लिए आज़ाद हैं। हायर इंश्योर्ड डिक्लेयर वैल्यू का फ़ायदा बाइक को हुए नुकसान की गणना के समय होता है। अतिरिक्त राशि, अपने वाहन को नए मॉडल के साथ बदलने का विकल्प देती है और आर्थिक नुकसान भी कम हो जाता है। हालांकि आईडीवी(IDV ) में हुई बढ़त आपके प्रीमियम को भी बढ़ा सकती है लेकिन फिर भी अपनी बाइक की सुरक्षा पर खर्च करना ही समझदारी होती है।

आसानी से पॉलिसी को खरीदना और रिन्यू कराना- डिजिट से पैशन प्रो  इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना काफी आसान है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ऑनलाइन पोर्टल नए और पुराने दोनों ग्राहकों को इंश्योरेंस के फ़ायदे तुरंत देता है। बस हमारी वेबसाइट पर जाएं, अपनी पसंद का प्लान चुनें, बाइक से जुड़ी ज़रूरी जानकारी भरें और सालाना प्रीमियम का भुगतान करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आप पहले से लिए हुए प्लान को पोर्टल पर रिन्यू करने के लिए इसी प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

कैशलेस रिपेयर के लिए डिजिट के नेटवर्क गैराज पर जाएं- डिजिट के साथ पूरे भारत में 4400+ से ज़्यादा नेटवर्क गैराज जुड़े हुए हैं। अगर आप पॉलिसी होल्डर हैं और बाइक को ऐसे किसी सेंटर पर ठीक कराना चाहते हैं तो आप बिना कैश दिए ये काम आसानी से करा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि डिजिट सीधे गैराज को इस खर्चे का भुगतान कर देता है। ताकि आपको अपनी जेब से एक रुपए भी न देना पड़े।

ऐसी ही कई ख़ासियतों के साथ डिजिट की टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी बाज़ार में मौजूद दूसरी पॉलिसी की तुलना में सबसे फ़ायदेमंद मानी जाती है।

भारत में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले हीरो पैशन बाइक मॉडल

डिजिट मॉडल के हिसाब से मालिक के लिए इंश्योरेंस प्लान करता है। इसलिए आपके पास हीरो पैशन मॉडल है तो हमारी ओर से आपको बेहतरीन कवर मिल जाएगा। बाज़ार में मौजूद कुछ बेहद पॉपुलर पैशन प्रो मॉडल की लिस्ट नीचे दी गई है, जिनको डिजिट कवर करता है:

  • पैशन प्रो आई3एस -पैशन प्रो लाइन का ये बेस मॉडल है जिसमें लांच के बाद कुछ सुधार भी हुए हैं। इसमें आराम के साथ ईंधन का इस्तेमाल भी कम होता है। पैशन प्रो आई3एस सवारी के लिए काम का टू व्हीलर है। हालांकि बाइक में 100 सीसी का इंजन है जो हर राइडर की ज़रूरत पर खरा नहीं उतरता है।
  • पैशन प्रो –जिन लोगों को कुछ एक्स्ट्रा चाहिए होता है, पैशन प्रो 110 उन्हीं के लिए है। इसमें 113.2सीसी का अपडेटेड इंजन है ही, साथ में है बेस मॉडल जितनी आरामदायक राइड भी। हीरो कहता है कि उनका व्हीकल औसतन 1 लीटर में 75 किलोमीटर चल सकता है। इसमें कुछ अतिरिक्त ख़ासियतें भी होती हैं जैसे ट्यूबलेस टायर, मेंटेनेंस-फ्री बैट्री के साथ और भी बहुत कुछ।
  • पैशन एक्सप्रो –बाकी दोनों वेरिएंट से महंगी होने के बावजूद पैशन एक्सप्रो एक ऐसा नया मॉडल है जो स्टाइलिश होने के साथ विश्वसनीय भी है। इसमें 110 सीसी, फोर स्ट्रोक इंजन है। इसके अलावा 75 केएमपीएल ईंधन क्षमता के साथ बाइक की ख़ासियतें वैसी ही हैं।

किसी भी क़ीमत का कोई भी मॉडल हो पैशन प्रो इंश्योरेंस प्लान ज़रूरी है। डिजिट के बेहतरीन विकल्प आपको पूरी सुरक्षा देने में मदद करेंगे। आपको बेस्ट फ़ाइनेंशियल सेफ्टी भी मिल जाएगी।

हीरो पैशन प्रो- वैरिएंट और एक्स-शोरूम प्राइज़

वैरिएंट एक्स-शोरूम प्राइज़ (शहर के हिसाब से बदलाव हो सकते हैं)
पैशन प्रो i3S एडब्लू डीआरयूएम, 84 केएमपीएल, 97।2 सीसी ₹ 54,475
पैशन प्रो i3S एडब्लू डीआरयूएम, 84 केएमपीएल, 97।2 सीसी ₹ 54,925
पैशन प्रो i3S एडब्लू डीआईएससी, 84 केएमपीएल, 97।2 सीसी ₹ 56,425

भारत में पैशन प्रो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या अपनी सेकंड हैंड बाइक के लिए मैं इंश्योरेंस खरीद सकता हूं?

हां, आप ना सिर्फ अपनी सेकंड हैंड बाइक के लिए इंश्योरेंस खरीद सकते हैं बल्कि ऐसा करना अनिवार्य भी है। ऐसा न करने पर भारी जुर्माना भी लग सकता है और ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है।

मेरी बाइक को आग से दुर्घटना में नुकसान हुआ था। क्या मेरी इंश्योरेंस पॉलिसी मरम्मत की लागत कवर करेगी?

अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी में कवरेज अलग—अलग हो सकती है। डिजिट बाइक को आग से नुकसान होने पर फ़ाइनेंशियल असिस्टेंस देता है।

मैं चाहता हूं कि डेप्रिसिएशन का मेरे बाइक इंश्योरेंस के क्लेम पर कोई असर न पड़े। ये कैसे हो सकता है?

आप पॉलिसी के लिए नो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ये सुनिश्चित हो जाएगा कि पॉलिसी देने वाली कंपनी इंश्योरेंस क्लेम के समय बाइक की मार्केट वैल्यू को ही आधार बनाएगी।