कमर्शियल और व्यावसायिक जगह के लिए ऑफिस इंश्योरेंस पॉलिसी

property-insurance
property-insurance
usp icon

जीरो

डॉक्यूमेंटेशन

usp icon

क्लेम की तेज

प्रक्रिया

usp icon

सस्ता

प्रीमियम

जीरो पेपरवर्क ऑनलाइन प्रक्रिया
Select Property Type
Enter Valid Pincode
+91
Please enter valid mobile number
I agree to the Terms & Conditions
Please accept the T&C
background-illustration
usp icon

जीरो

डॉक्यूमेंटेशन

usp icon

क्लेम की तेज

प्रक्रिया

usp icon

सस्ता

प्रीमियम

background-illustration

ऑफिस इंश्योरेंस क्या होता है?

ऑफ़िस इंश्योरेंस ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी होती है जो ऑफ़िस और वहां मौजूद सामान को सुरक्षा देती है। गो डिजिट, भारत सूक्ष्म उद्योग सुरक्षा पॉलिसी (UIN – IRDAN158RP0080V01202021) आपको आगजनी और बाढ़, भूकंप जैसी दूसरी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा देती है। हालांकि, बहुत सारी व्यावसायिक संपत्तियों में चोरी का जोखिम होता है, इसलिए हम गो डिजिट की भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा पॉलिसी के साथ ही एक अलग बर्गलरी पॉलिसी, डिजिट बर्गलरी इंश्योरेंस पॉलिसी (UIN - IRDAN158RP0019V01201920) भी ऑफ़र करते हैं। इस तरह, आपके ऑफ़िस को आगज़नी और प्राकृतिक आपदाओं और चोरी या सेंधमारी की वजह से हुए नुकसान या क्षति दोनों से ही सुरक्षा रहती है। 

Read More

ऑफिस इंश्योरेंस लेना चाहिए या नहीं, जानना चाहते हैं?

आगे पढ़िए...

1
फ़िक्की- पिंकर्टन की ओर से किए गए इंडिया रिस्क सर्वे 2021 के मुताबिक, भारत में आगजनी के 9,329 मामले दर्ज किए गए, जो कई कंपनियों के लिए चिंता का विषय है।
2

कारोबार करने और इसे चलाए रखने में आगजनी को चौथा सबसे बड़ा जोखिम माना जाता है। (1)

3

यूनाइटेड नेशन ऑफ़िस ऑफ रिस्क रिडक्शन (UNDRR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 और 2019 के बीच प्राकृतिक आपदाओं के मामले में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है। (2)  

डिजिट के ऑफिस इंश्योरेंस पॉलिसी में बेहतरीन क्या है?

  • पैसों का पूरा फ़ायदा: हम समझते हैं कि बिज़नेस चलाने के लिए बहुत सारा पैसा निवेश किया जाता है। इसलिए ऑफिस इंश्योरेंस कराना ज़रूरी हो जाता है। इसके साथ ऑफिस और इसके ज़रूरी सामान को कवरेज मिल जाती है। लेकिन जहां प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्रीमियम काफी ज़्यादा होते हैं। डिजिट में आपकी संपत्ति को कवरेज देने के लिए किफ़ायती प्रीमियम ही ऑफ़र किए जाते हैं।

  • पूरी सुरक्षा: प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप से लेकर आग और बर्गलरी तक से इसमें कवरेज मिल जाती है। हमारा ऑफिस इंश्योरेंस का पूरा पैकेज है, जिसमें सारे फ़ायदे एक ही पॉलिसी में मिल जाते हैं।

  • डिजिटल फ्रेंडली: डिजिट भारत की शुरुआती डिजिटल कंपनी में से एक है। इसलिए इसमें ऑफिस इंश्योरेंस खरीदने से लेकर इसे क्लेम करने तक सारी प्रक्रिया डिजिटल ही होती हैं। तो जब कोई इंस्पेक्शन होगा तो आपको एक स्मार्ट फोन और हमारे डिजिट एप की ज़रूरत होगी। इसके साथ आप जल्द सेल्फ-इंस्पेक्शन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। (1 लाख रुपए के क्लेम के अलावा, आईआरडीएआई (IRDAI) के मुताबिक इससे ज़्यादा के क्लेम मैन्युअली ही किए जाने चाहिए।

  • सभी तरह के बिज़नेस को कवर करे: चाहे आप बड़े ऑफिस को कवर कराना चाहें या फिर छोटे ऑफिस को, हम हर तरह के बिज़नेस को कवर करते हैं।

  • पूरी सुरक्षा: बाढ़, भूकंप और आगजनी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा देने वाला हमारा ऑफ़िस इंश्योरेंस एक संपूर्ण पैकेज है जो एक पॉलिसी में ही सभी फायदे देता है।

डिजिट के ऑफ़िस इंश्योरेंस में क्या कवर होता है?

डिजिट के ऑफ़िस इंश्योरेंस में ये सब कवर होता है:

fire

आगजनी की वजह से हुआ नुकसान

इस पॉलिसी में इंश्योर की गई संपत्ति में अपने-आप हुए फ़र्मंटेशन, प्राकृतिक गर्मी, या अचानक लगी आग की वजह से होने वाले नुकसान से कवर किया जाता है। पॉलिसी जंगल की आग और जंगल की आग की वाहज से होने वाले नुकसान को भी कवर करती है।

Explosion, Implosion, Collison, Impact

विस्फ़ोट, धमाका, टक्कर

ऑफ़िस परिसर को किसी बाहरी भौतिक चीज़ से हुए विस्फ़ोट, धमाके, या टक्कर/मुठभेड़ की वजह से हुए नुकसान कवर होते हैं।

Damage due to natural calamities

प्राकृतिक आपदाएं

तूफान, भूकंप, ज्वालामुखी विस्फ़ोट, चक्रवात, तूफ़ान, बाढ़ वगैरह या लैंड स्लाइड और रॉक स्लाइड की वजह से इंश्योर की गई संपत्ति को होने वाले भौतिक नुकसान को कवर किया जाता है।

Terrorism

आतंकवाद

हमलों, दंगों, आतंकवाद और दुर्भावनापूर्ण मंशा की वजह से संपत्ति को हुए नुकसान को कवर किया जाता है।

Theft

चोरी

ऊपर बताए गए बिंदुओं में से किसी के घटित होने के 7 दिनों के भीतर इंश्योर हुए परिसर से चोरी की सूचना देने पर।

Other coverages

दूसरे कवर

स्वचालित स्प्रिंकलर इंस्टॉलेशन से हुए पानी के रिसाव, उपकरणों और पाइपों के फटने/ पानी की टंकियों के बहने की वजह से संपत्ति को हुए नुकसान।

क्या कवर नहीं होता है?

ऑफिस इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

डिजिट का हमारा इंश्योरेंस आपके ऑफ़िस को आग और प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ और भूकंप से सुरक्षा देते हगी। लेकिन ऑफ़िसों को चोरी का भी जोखिम होता है, इसलिए चोरी या सेंधमारी को अलग पॉलिसी में कवर करते हैं। सरल शब्दों में कहें हो, हमारे पास नीचे बताए गए अलग-अलग कवर के विकल्प हैं:

विकल्प 1

विकल्प 2

विकल्प 3

सिर्फ ऑफिस के सामान को कवर करे।

ऑफिस और इसका सामान दोनों कवर करे।

आपकी इमारतें कवर करे।

  • ‘कंटेंट’ क्या है?: ऑफ़िस इंश्योरेंस में कंटेंट या सामान आपके ऑफ़िस में प्राथमिक चीज़ों को कहते हैं। उदाहरण के लिए, अगर ऑफ़िस का सामान भूकंप या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो इसे इस पॉलिसी में कवर किया जाएगा।  

  • बिल्डिंग से क्या मतलब है?:ऑफिस इंश्योरेंस में बिल्डिंग का मतलब ऑफिस की इमारत है।

ऑफिस इंश्योरेंस की ज़रूरत किसे होती है?

किराएदार

ज्यादातर यही माना जाता है कि प्रॉपर्टी इंश्योरेंस उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास अपनी संपत्ति है। डिजिट में हम किराए के ऑफिस मालिकों के लिए भी प्रॉपर्टी इंश्योरेंस देते हैं। अगर आप भी कैटेगरी में आते हैं तो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आपके लिए ही डिज़ाइन किया गया है!

छोटे बिजनेस मालिक

अगर आपका ऑफिस बहुत छोटा है तो भी डिजिट का ऑफिस इंश्योरेंस आपके लिए है। ऑफिस इंश्योरेंस से आपके बिज़नेस को होने वाले नुकसान जैसे बर्गलरी, प्राकृतिक आपदा वगैरह से कवरेज मिल जाती है।

मीडियम बिज़नेस के मालिक

अगर आप जनरल स्टोर की चेन के मालिक हैं या आपके पास रेस्टोरेंट या मीडियम आकार का बिज़नेस है तो हमारा प्रॉपर्टी इंश्योरेंस इनको कवर करता है। ये इंश्योरेंस चोरी, आग, प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, तूफ़ान और भूकंप वगैरह से होने वाले नुकसान से बिज़नेस को कवर करता है।

बड़ा बिज़नेस

अगर आपके पास बहुत संपत्ति है जिसमें आप बड़ा बिज़नेस भी चलाते हैं तो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस ज़रूरी हो जाता है। इसमें सिर्फ एक नहीं बल्कि सभी संपत्ति को कवर किया जा सकता है। इससे बिज़नेस में खतरा तो कम होता ही है लेकिन एक ज़िम्मेदार बिज़नेसमैन होने के नाते ये आपकी साख को भी सुधारता है।

ऑफिस इंश्योरेंस के क्या फ़ायदे होते हैं?

ऑफिस इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है?

मुझे ऑनलाइन ऑफिस इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों लेनी चाहिए?

बिल्डिंग इंश्योरेंस प्लान की तुलना करने के टिप्स

भारत में ऑनलाइन ऑफिस इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल