ऑनलाइन कार इंश्योरेंस
Third-party premium has changed from 1st June. Renew now
I agree to the Terms & Conditions
Our WhatsApp number cannot be used for calls. This is a chat only number.
Third-party premium has changed from 1st June. Renew now
I agree to the Terms & Conditions
कार इंश्योरेंस को ऑटो या मोटर इंश्योरेंस के तौर पर भी जाना जाता है। यह एक तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी होती है जो आपकी कार को किसी दुर्घटना, चोरी या प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचाती है। इसकी मदद से, आप ऊपर बताई गई किसी भी स्थिति की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचे रहेंगे। इन सब के अलावा आप तीसरे पक्ष की देनदारियों से भी बचे रहेंगे।
चाहे आप सबसे बुनियादी, थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस से जुड़े कानून का पालन करना चाहते हैं या फिर कॉम्प्रहेंसिव कार इंश्योरेंस या ओन डैमेज पॉलिसी के साथ अपनी कार को पूरी सुरक्षा देना चाहते हैं, डिजिट आपको थर्ड पार्टी, कॉम्प्रहेंसिव और ओन डैमेज कार इंश्योरेंस की सुविधा देता है और वो भी किफायती ऑनलाइन प्रीमियम पर।
इसमें सबसे अच्छी बात क्या है? आप अपनी आईडीवी को अपनी पसंद के हिसाब से तय कर सकते हैं, जिसमें आपकी कार के लिए सही लगने वाले 10 फायदेमंद ऐड-ऑन भी मिलते हैं। इसलिए, फिर आप डिजिट के साथ अपनी कार के लिए इंश्योरेंस खरीदना चाह रहे हों या रिन्यू करना चाह रहे हों या फिर इंश्योरेंस क्लेम करना हो, यह सारी चीज़ें बेहद ही आसान तरीके से स्मार्टफोन से ही की जा सकती हैं।
अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ खरीदे जा सकने वाले कार इंश्योरेंस ऐड-ऑन
आपकी पॉलिसी में क्या-क्या कवर है यह जानने के साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि इसमें क्या-क्या कवर नहीं होता है, ताकि जब भी आप इंश्योरेंस क्लेम करें तो आपको यह बातें जानकर हैरानी न हो। यहां इसी तरह की कुछ स्थितियों के बारे में बताया गया है:
हम अपने ग्राहकों के साथ एक वीआईपी की तरह व्यवहार करते हैं, जानिए कैसे…
अहम फीचर्स |
डिजिट फायदे |
प्रीमियम |
₹2094 से शुरू |
नो क्लेम बोनस |
50% तक डिस्काउंट |
कस्टमाइज किए जा सकने वाले ऐड-ऑन |
10 ऐड-ऑन उपलब्ध |
कैशलेस रिपेयर |
घर बैठे पिकअप और ड्रॉप की सुविधा वाले 6000+ गैरेज उपलब्ध |
क्लेम प्रॉसेस |
स्मार्टफोन की मदद से क्लेम प्रोसेस। सिर्फ 7 मिनट में ऑनलाइन की जा सकती है! |
ओन डैमेज कवर |
उपलब्ध |
थर्ड पार्टी डैमेज |
व्यक्तिगत क्षति के लिए असीमित देयता, संपत्ति/वाहन क्षति के लिए 7.5 लाख तक |
दुर्घटना के कारण खुद की कार को हुआ नुकसान |
×
|
✔
|
आग लगने की स्थिति में खुद की कार को हुआ नुकसान |
×
|
✔
|
प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में खुद की कार को होने वाले नुकसान |
×
|
✔
|
थर्ड-पार्टी के वाहन को हुआ नुकसान |
✔
|
✔
|
थर्ड-पार्टी की संपत्ति को हुआ नुकसान |
✔
|
✔
|
दुर्घटना में खुद को हुए नुकसान का कवर |
✔
|
✔
|
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट लगने पर या उसकी मृत्यु होने पर |
✔
|
✔
|
आपकी कार चोरी होने पर |
×
|
✔
|
आपके घर से पिक-अप और ड्रॉप |
×
|
✔
|
अपना आईडीवी चुनने की सुविधा |
×
|
✔
|
मन मुताबिक ऐड-ऑन के साथ अतिरिक्त सुरक्षा |
×
|
✔
|
कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के बीच अंतर के बारे में और अधिक जानकारी पाएं:
हमारी 3-चरण वाली, पूरी तरह से डिजिटल, ऑनलाइन कार इन्शुरन्स क्लेम प्रक्रिया से आप नया कार इन्शुरन्स खरीदने या रिन्यू कराने की लम्बी प्रक्रिया से छुटकारा पा सकते हैं।
बस 1800-258-5956 पर कॉल करें और फॉर्म भरने के झंझट से छुटकारा पाएँ।
कुछ ही मिनटों में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कार के स्व-निरीक्षण के लिए एक लिंक प्राप्त करें और बताये गए तरीके से अपने स्मार्टफोन से ही अपने या थर्ड-पार्टी के वाहन को होने वाले नुकसान की फोटो क्लिक करके हमको भेजे |
आप रीइम्बर्समेंटका विकल्प चुनना चाहेंगे या हमारे गैराज नेटवर्क पर तुरंत कैशलेस रिपेयर की सुविधा? जो भी आपको सही लगे, उस विकल्प का चुनाव करें और अपने प्लान का लाभ लें।
जब हम कहते हैं कि हम इंश्योरेंस को आसान बनाते हैं, तो हम सच में ऐसा करते हैं! जब बात कार इंश्योरेंस की आती है, तो हम समझते हैं कि आपने पहले ही ढेर सारा पैसा खर्च करके कार खरीदी है, इसलिए हम आपके कार इंश्योरेंस क्लेम को जितना हो सके उतना आसान और किफायती बनाएं।
समय के साथ लोगों को जिन चीजों से नफरत होने लगी है, उनमें से एक है, नुकसान की जांच के लिए एक सर्वेक्षक का इंतजार करना और वो भी तब, जब आपकी कार क्षतिग्रस्त हो गई हो। इसीलिए, तकनीक की मदद से हमने, स्मार्टफोन की मदद से खुद जांच करने की प्रक्रिया बनाई है, जो आपको 7 मिनट से भी कम समय में कार को हुए नुकसान की जांच खुद करने में मदद करती है!
जब किसी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो आपकी सबसे पहले चिंता होती है इसे ठीक कराने के लिए खर्च होने वाली रकम की और हम इस बात को समझते हैं। इसलिए, हम आपको कैशलेस क्लेम की सुविधा देते हैं जो देशभर में 9500 से ज्यादा गैरेज पर लागू होती है ताकि आप बेफिक्र होकर अपनी कार ठीक करवा सकें।
हम हर चीज को डिजिटल और पेपरलेस बनाने में विश्वास रखते हैं। इसलिए, हार्ड कॉपी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, हर चीज हमारी ऐप पर ऑनलाइन अपलोड की जा सकती है और आपकी परेशानी खत्म।
देश में 6000+ से ज्यादा गैरेज पर कैशलेस रिपेयर की सुविधा पाएं।
यह पहला प्रश्न है जो इंश्योरेंस कंपनी बदलने के समय आपके दिमाग में जरूर आता है और अगर ऐसा प्रश्न आपके दिमाग में आता है तो यह बहुत ही अच्छी बात है।
डिजिट के क्लेम सेटलमेंट रिपोर्ट कार्ड के बारे में पढ़ें:अपनी कार के लिए सही इंश्योरेंस चुनते समय आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिएः
आईडीवी वह सर्वाधिक रकम होती है जो कि आपकी कार चोरी होने या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में आपका इंश्योरेंस प्रदाता आपको दे सकता है,
इंश्योरेंस की रकम और कार इंश्योरेंस की प्रीमियम दोनों साथ-साथ चलते हैं। इसका मतलब है कि आपकी आईडीवी जितनी ज्यादा होगी इसकी प्रीमियम भी उस हिसाब से ही होगी और आपकी गाड़ी के पुराने होने और आईडीवी घटने से आपकी प्रीमियम भी कम होती जाती है।
साथ ही, ज्यादा आईडीवी का मतलब होता है कि आपकी कार को ज्यादा कीमत मिलेगी। कार की कीमत पर उसके इस्तेमाल, पिछले कार इंश्योरेंस क्लेम वगैरह पर निर्भर करती है।
इसलिए, जब आप अपनी कार के लिए सही कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुनते हैं, तो सिर्फ प्रीमियम का नहीं बल्कि इस बात का भी ख्याल रखें कि आपको कितनी आईडीवी ऑफर की जा रही है।
हो सकता है कोई कंपनी आपको कम प्रीमियम पर इंश्योरेंस दे रही हो, लेकिन इसके साथ ही कार की आईडीवी भी कम हो जाए। आपकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में, अगर आईडीवी ज्यादा होगा तो आपको मुआवजा भी ज्यादा मिलेगा।
रिसेल के समय भी आपकी कार की आईडीवी भी बाजार में उसकी कीमत को बताती है। हालांकि, अगर आप अपनी कार को अच्छी तरह से मेंटेन रखते हैं तो आपको आपकी कार की आईडीवी से भी ज्यादा कीमत मिल सकती है।
आखिर में, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी कार को कितना प्यार करते हैं।
कार इंश्योरेंस में आईडीवी के बारे में ज्यादा जानें
एनसीबी (नो क्लेम बोन) की परिभाषाः एनसीबी वह डिस्काउंट होता है जो पॉलिसीधारक को पूरी साल क्लेम न करने के लिए दिया जाता है।
नो क्लेम बोनस 20%-50% तक में किसी भी तरह का डिस्काउंट हो सकता है जो आपको पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर तब मिलता है जब आप पूरी अवधि में किसी भी तरह का क्लेम नहीं करते हैं।
इसका मतलब है कि आपको नो क्लेम बोनस पहली बार कार इंश्योरेंस खरीदने पर नहीं मिलता, बल्कि यह तब मिलता है जब आप अपनी कार का इंश्योरेंस रिन्यू करवाते हैं। हर साल बिना क्लेम की अवधि पूरी करने पर, यह नो क्लेम बोनस बढ़ता जाता है।
उदाहरण के लिए, पहले साल इंश्योरेंस की अवधि में किसी भी तरह का क्लेम न लेने पर आपको, इंश्योरेंस रिन्यू करवाते समय 20% तक का नो क्लेम बोनस मिल सकता है। यह प्रतिशत हर साल बिना क्लेम की अवधि गुजरने पर बढ़ता जाता है और 5 साल में यह 50% तक जा सकता है। जैसे ही आप कोई क्लेम करते हैं, तो यह शून्य हो जाता है।
5 साल में 50% पर पहुंचने के बाद, आपका नो क्लेम बोनस बढ़ना बंद हो जाता है और इतना ही बना रहता है। इसे नो क्लेम बोनस सनसेट क्लॉज कहा जाता है।
नो क्लेम बोनस का फायदा कार इंश्योरेंस धारक को मिलता है, कार को नहीं। इसका मतलब यह है कि आप कार बदल लें, तब भी आपका एनसीबी बना रहता है।
अगर आप नई कार खरीदने का फैसला लेते हैं, तो आपको नया कार इंश्योरेंस दिया जाएगा लेकिन आपकी पुरानी कार पर एनसीबी आपके पास बना रहता है।
कार इंश्योरेंस में एनसीबी के बारे में ज्यादा जानें
इनके बारे में और ज्यादा जानें:
अगर आप अपनी कार को डिजिट के अधिकृत रिपेयर सेंटर से ठीक करवाते हैं, तो क्लेम की मंजूरी की गई रकम हम सीधे रिपेयरिंग सेंटर को चुकाते हैं। यह कैशलेस क्लेम होता है।
कृपया ध्यान दें, अगर कटौती योग्य कोई चीज है, जैसे कोई अनिवार्य अतिरिक्त खर्च/कटौती योग्य, रिपेयर करने का कोई ऐसा शुल्क जो आपके इंश्योरेंस में कवर नहीं है या कोई डेप्रिसिएशन खर्च है , तो यह पॉलिसीधारक की अपनी जेब से चुकाना होगा।
कैशलेस कार इंश्योरेंस के बारे में ज्यादा जानें
आपकी कार इंश्योरेंस प्रीमियम को समझने और कस्टमाइज करने के लिए, हमने आपको इसकी गणना करने का विकल्प दिया है। आप कार इंश्योरेंस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके खुद की इंश्योरेंस की प्रीमियम की गणना कर सकते हैं।
आपके कार इंश्योरेंस की प्रीमियम कैसे तय होती है? यह चीज भी आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर में देख सकते हैं। आपकी प्रीमियम पर असर डालने वाले कारक हैंः
कार इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रकार
आपकी कार की आईडीवी
चुने गए ऐड-ऑन
कटौतियां
नो क्लेम बोनस
आपकी कार के बनने की तारीख और मॉडल
आपकी कार की उम्र
Know more about How to Calculate the Car Insurance Premium
पक्का करें कि आपकी कार इंश्योरेंस कंपनी आपको नीचे बताई गई चीजों के बारे में सही जानकारी दे रही हो।
अपनी आईडीवी देखें - कई सारे कम प्रीमियम वाले कार इंश्योरेंस के साथ आपको कम आईडीवी (इंश्योरेंस डिक्लेर्ड वैल्यू) भी मिलेगी, जो कि बाजार में आपकी कार की कीमत होती है। अगर यह कम है, तो क्लेम के दौरान, खासतौर पर चोरी या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर आपको झटका लग सकता है! इसलिए, इसे सही जगह पर सेट करना जरूरी है। डिजिट में आपको यह विकल्प मिलता है कि आप इंश्योरेंस खरीदते समय अपनी जरूरत के हिसाब से कार की आईडीवी कस्टमाज कर सकें।
सर्विस से जुड़े फायदे देखें - ऐसी कंपनी देखें जो आपको इंश्योंरेंस बेचने के बाद अच्छी सर्विस दे जिसे आफ्टर सेल सर्विस कहा जाता है। डिजिट में आपको कुछ खास सेवाएं मिलती हैं जिनमें घर बैठे पिकअप और ड्रॉप के अलावा 6 महीने की वॉरंटी के साथ रिपेयर और ड्रॉप, 24x7 ग्राहक सेवा सहायता, 6000+ गैरेज पर कैशलेस क्लेम की सुविधा समेत कई और सेवाएं देती है।
कंपनी की तरफ से क्लेम निपटान की रफ्तार - आप इंश्योरेंस, क्लेम के लिए खरीदते हैं, इसलिए जब भी कोई कंपनी चुनें उससे पहले उसकी क्लेम रिपोर्ट देख लें। डिजिट के 90.4% क्लेम का सिर्फ 30 दिनों में निपटान कर दिया जाता है। इसका मतलब है कि आपके क्लेम का निपटान तेज और परेशान से मुक्त होता है। इसके साथ ही हम हमारे पास जीरो हार्डकॉपी पॉलिसी है मतलब कि हम सिर्फ सॉफ्ट कॉपी मांगते हैं, पूरी तरह से पेपरलेस क्लेम!
सबसे अच्छी वैल्यू - अगर आप सर्विस और आईडीवी से संतुष्ट हैं, तो प्रीमियम और आपको मिलने वाले डिस्काउंट देखें।
कार इंश्योरेंस कोट की तुलना करने के सही तरीके के बारे में ज्यादा जानें
कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले उसके लिए मिले कोट की तुलना करने का यह सबसे सही समय है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप उनकी तुलना नीचे बताए गए मानकों पर कर रहे हों। लोग अपनी कार का इंश्योरेंस रिन्यू करते समय क्या देखते हैं।
कम प्रीमियम
लेकिन वास्तव में आपको अपनी कार का इंश्योरेंस रिन्यू करते समय क्या देखना चाहिए?
सही आईडीवी
सबसे अच्छी सर्विस
सबसे अच्छे दाम
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी डिजिट की है या नहीं, कार इंस्योरेंस रिन्यू करने के लिए डिजिट को चुनने से यह काम बेहद आसान और बिना परेशानी के कुछ ही मिनटों में आनलाइन किया जा सकता है।
अगर आप हमारे साथ पहली बार अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कर रहे हैं? तो यहां कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताया गया है जो आप चुन सकते हैंः
दुर्भाग्य से, जब कार इंश्योरेंस जैसी जरूरी चीजों की बात आती है, तो लोगों की आदत होती है कि या तो इसे अनदेखा कर देते हैं या इसके बारे में भूल जाते हैं, जब तक कि इसके ना होने के नतीजे न भुगतने पड़ें।
हालांकि, इस तरह के दिशा-निर्देश आप और हम जैसे लोगों की पूरी सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं।
आइए एक उदाहरण से समझते हैं, क्या होता अगर थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस कानूनन जरूरी नहीं होता। इस मामले में, ज्यादातर लोग यह इंश्योरेंस नहीं लेते और दुर्घटना की स्थिति में दोनों ही प्रभावित पक्षों के बीच जमकर विवाद होता और आखिर में ढेर सारा खर्च होता!
इसलिए, जहां इंश्योरेंस का पहला उद्देश्य दुर्घटना या टक्कर में प्रभावित हुई थर्ड पार्टी को आर्थिक सुरक्षा देना होता है, देश में कार इंश्योरेंस को जरूरी करने के और भी कई कारण हैं।
बड़ी संख्या में सड़क हादसे: भारत में सड़क हादसे बेहद ही आम हैं और यह भी एक अहम वहज है कि मोटर वाहन एक्ट में कार इंश्योरेंस को कानूनन जरूरी किया गया है। 2017 में, सड़क हादसों की वजह से रोजाना 1200 से ज्यादा चोट लगने की घटनाएं दर्ज की गईं! एक कार इंश्योरेंस यह पक्का करता है कि इस तरह के हालातों में किसी को भी आर्थिक नुकसान या खर्च न झेलने पड़ें।
थर्ड पार्टी को सुरक्षा देता है: चाहे आप किसी के वाहन को टक्कर मारते हैं या कोई और आपकी कार को टक्कर मारता है, तो कम से कम थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस होने से यह पक्का होगा कि किसी भी क्षति या नुकसान की स्थिति में प्रभावित थर्ड पार्टी को मुआवजा मिल जाए।
कानूनी प्रक्रिया को आसान बनाते हैंः जब कोई हादसा होता है, तो क्षति से ज्यादा कानूनी प्रक्रिया में लगने वाला ज्यादा समय और उर्जा परेशान करता है। हालांकि, अगर आपके पास कार इंश्योरेंस है, तो इन कानून प्रक्रियाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।
भारत में कार इंश्योरेंस क्यों जरूरी है? इस बारे में ज्यादा जानें
आप कब आखिरी बार कब बिजली का बिल भरने के लिए सेंटर पर गए थे या कब आखिरी बार आपने किराना दुकान पर जाकर आपने अपना मोबाइल रिचार्ज करवाया था? इसे काफी समय हो गया है, है ना?
शुक्र है कि इंटरनेट की ताकत हमारे साथ है, हम जैसे ज्यादातर लोग अपने अधिकतर काम इसी की मदद से करते हैं। बिल चुकाएं, रिचार्ज करें और अब तो किराना सामान भी मंगवा सकते हैं! साफ है कि तकनीक ने भी इतनी प्रगति की है कि हमें कार इंश्योरेंस लेने के लिए अब किसी इंश्योरेंस एजेंट से मिलने या डीलर से बार-बार संपर्क करने की जरूरत नहीं है।
अब आप अपना कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं 😊 आपको बस अपनी कार से जुड़ी जरूरी जानकारी और अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड साथ रखना होगा ताकि प्रीमियम का भुगतान आसानी से किया जा सके। इसके बाद आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी कुछ मिनटों में ही आपको ईमेल कर दी जाएगी।
कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने से आपका बहुत समय बच जाता है। आपको किसी और से काम करवाने के लिए उसके पास जाने में अपना वक्त बर्बाद नहीं करना होता। आप अपने घर में बैठकर भी यह काम आसानी से कर सकते, बस साथ में लैपटॉप हो और कुछ मिनट में काम हो जाएगा।
एक कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने से आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी खुद कस्टमाइज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, डिजिट के कार इंश्योरेंस के साथ आप अपनी कार की आईडीवी भी कस्टमाइज कर सकती हैं।
कार इंश्योरेंस खरीदना बहुत अधिक मायने रखता है क्योंकि इसे खरीदने की प्रक्रिया तब तुरंत पारदर्शी हो जाती है जब आप, पॉलिसी खरीदने के लिए किसी तीसरे पक्ष के व्यक्ति पर निर्भर रहने के बजाय खुद खरीदते हैं।
कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसमें कोई पेपर वर्क नहीं करना होता।
चाहे आपने बिलकुल नई कार खरीदी हो या सेकंड हैंड कार ली हो, कार इंश्योरेंस पॉलिसी दोनों में से किसी के लिए भी खरीदी जा सकती है।
हालांकि, सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि क्या उसके पिछले मालिक ने उसका इंश्योरेंस करवाया था? अगर करवाया था तो यह आपके नाम पर ट्रांसफर होना चाहिए वो भी कार खरीदने के 14 दिनों के भीतर। इतना ही नहीं, अपनी सेकंड हैंड कार के लिए इंश्योरेंस खरीदते समय आपको यह पक्का करना होगा किः
कार और इंश्योरेंस दोनों ही आपके नाम पर ट्रांसफर हो जाएं और वो भी 14 दिनों के भीतर।
पक्का करें कि आपको कार इंश्योरेंस के पिछले सभी क्लेम की जानकारी हो। आप यह जानकारी, कार इंश्योरेंस कंपनी को पॉलिसी नंबर देकर ले सकते हैं।
अगर आपके पास पहले कोई कार इंश्योरेंस था, तो यह पक्का करें कि आप उसका नो क्लेम बोनस वक्त पर नई पॉलिसी में ट्रांसफर कर लें।
अगर कार के पिछले मालिक ने कार इंश्योरेंस नहीं लिया था या उसकी अवधि खत्म हो गई है, तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर तुरंत इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।
अगर आपने अपनी सेकंड हैंड कार की पुरानी पॉलिसी अपने नाम पर सफलतापूर्क ट्रांसफर कर ली है, तो इसके खत्म होने की अवधि देखें और पक्का करें कि अवधि खत्म होने से पहले इसे रिन्यू कर दें।
सेकंड हैंड कार इंश्योरेंस इस बारे में ज्यादा जानें
चाहे आपने कोई पुरानी, सेकंड हैंड कार खरीदी है या आपको यह अहसास हुआ है कि आपके पास आपकी मौजूदा कार के लिए इंश्योरेंस नहीं है, तो आप तुंरत हमारी वेबसाइट पर आकर इश्योरेंस खरीद सकते हैं।
हालांकि, तीन ऐसी महत्वपूर्ण बाते हैं जो पुरानी कार के लिए ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदते समय आपको ध्यान रखनी चाहिएः
कार का इस्तेमाल और इंश्योरेंस का प्रकार - वैसे तो दो तरह के जरूरी कार इंश्योरेंस होते हैं, थर्ड पार्टी और कॉम्प्रहेंसिव कार इंश्योरेंस। हालांकि, हम आमतौर पर ज्यादा फायदों के लिए कॉम्प्रहेंसिव कार इंश्योरेंस लेने की सलाह देते हैं लेकिन अगर आप कार का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करने वाले या जल्द इसे बदलने वाले हैं तो आप चाहें तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी चुन सकते हैं। यह ठीक साबित हो सकता है क्योंकि आप कानूनन जरूरी इंश्योरेंस ले रहे हैं।
आईडीवी (इंश्योर्ड डिक्लेर्ड वैल्यू) - आईडीवी जिसे कि इंश्योर्ड डिक्लेर्ड वैल्यू कहा जाता है, असल में आपकी कार की बाजार में कीमत है। जबकि आपकी कार पुरानी है, डेप्रिसिएशन और यह कितनी पुरानी है इसकी वजह से इसकी आईडीवी भी कम होगी (कार इंश्योरेंस खरीदते समय आप इसे हमारी वेबसाइट पर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं)। आईडीवी सीधे तौर पर आपकी प्रीमियम पर असर डालती है और इसके सम एश्योर्ड पर भी। जहां आपकी प्रीमियम कम होगी, इसलिए सम एश्योर्ड भी क्लेम के वक्त कम होगी।
ऐड-ऑन -ऐड-ऑन वे हैं जिन्हें आप अपनी पुरानी कार के लिए ऑनलाइन कार बीमा खरीदते समय चुन सकते हैं। हालांकि, यह केवल तभी लागू होता है जब आप एक कॉम्प्रहेंसिव/स्टैंडर्ड कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे होते हैं। ये आपको और आपकी कार को अधिकतम कवरेज और फायदे जैसे कि; टायर प्रोटेक्ट, गियरबॉक्स और इंजन प्रोटेक्शन, रिटर्न टू इनवॉइस वगैरह देता है। हालांकि, चूंकि आप एक पुरानी कार के लिए कार इंश्योरेंस खरीदने जा रहे हैं, तो देखें कि कौन से ऐड-ऑन लागू होंगे या नहीं। उदाहरण के लिए; अगर आपकी कार पांच साल से ज्यादा पुरानी है तो जीरो डेप्रिसिएशन या बंपर टू बंपर कवर लागू नहीं हो सकता है।
ओल्ड कार इंश्योरेंस के बारे में ज्यादा जानें।
आपकी समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू करना क्यों जरूरी है?
समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस के बारे में ज्यादा जानें
बिलकुल, आपके पास कार इंश्योरेंस खरीदने और रिन्यू करने से जुड़े और भी ढेर सारे सवाल होंगे, इसलिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें और अपने सवालों के जवाब पाइए!