कार इंश्योरेंस में पैसेंजर कवर

पैसेंजर कवर ऐड-ऑन के साथ कार इंश्योरेंस लें ।

I agree to the  Terms & Conditions

Don’t have Reg num?
It's a brand new Car

कार इंश्योरेंस में पैसेंजर कवर का विवरण

भारतीय सड़कों पर चलते हुए ड्राइवर दुर्घटना के जोखिम की वजह से ही सबसे ज्यादा चिंता में होते हैं। देश भर में ऐसी सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हर घंटे करीब 17 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए परेशान करने वाली संख्या है जो रोज वाहन चलाते हैं। (1)

अक्सर जब आपकी कार ऐसी दुर्घटना में शामिल होती है तो यह सिर्फ आप पर ही नहीं बल्कि यात्रियों पर भी असर डालती है।

इस तरह से कार इंश्योरेंस देने वाली कंपनी अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन के तौर पर पैसेंजर कवर ऑफर करती हैं। पॉलिसीधारक के तौर पर, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान के साथ ऐड-ऑन खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। 

और पढ़ें

Read More

पैसेंजर कवर क्या है?

पैसेंजर कवर ऐड-ऑन में क्या शामिल है और क्या नहीं?

निम्न टेबल आपको यह समझने में मदद करेगी कि आपकी कार में मौजूद यात्रियों को पैसेंजर कवर ऐड-ऑन किस तरह की सुरक्षा देता है।

क्या शामिल है?

क्या शामिल नहीं है?

कार दुर्घटना के चलते यात्री की मौत होने पर वित्तीय सहायता देता है।

अगर दुर्घटना के समय यात्री कार से बाहर आ गया था तो उसे वित्तीय मदद नहीं मिलती है।

आपकी वाहन के यात्रियों को विकलांगता लायबिलिटी कवर देता है।

कार के तीन यात्रियों से ज्यादा को कवर नहीं करता है। अतिरिक्त यात्रियों को दुर्घटना के दौरान अपनी वित्तीय लायबिलिटी खुद ही उठानी होती है।

याद रखिए कि आप इंश्योरेंस कंपनी से पैसेंजर कवर के अतिरिक्त समावेश/छूट के बारे में बात जरूर करें।

इसको किसे खरदना चाहिए?

पैसेंजर कवर ऐड-ऑन का क्लेम कैसे फाइल किया जा सकता है?

कार इंश्योरेंस में पैसेंजर कवर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल