एक्सपायर्ड बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करें

अपने एक्सपायर्ड बाइक इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि जानें
solo Bike riding Image
search

I agree to the  Terms & Conditions

It's a brand new bike

Continue with

-

(Incl 18% GST)

एक्सपायर्ड टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करें

टू व्हीलर इंश्योरेंस एक्सपायर होने पर क्या होता है?

जीवन भर अपनी बाइक को इंश्योर रखना जरूरी है क्योंकि यह आपकी बाइक को हर समय जोखिम से बचाने में आपकी मदद करता है।

नुकसान और क्षति की लागत का भुगतान

यदि आपका टू व्हीलर इंश्योरेंस एक्सपायर हो गया है और एक्सपायरी डेट के बाद उसमें कुछ होता है, तो आपको इसके नुकसान और क्षति के लिए खुद ही भुगतान करना होगा। भले ही आप इस लॉकडाउन के दौरान अपने टू व्हीलर वाहन का उपयोग न भी कर रहे हों, फिर भी वाहन के अधिक गर्म होने, बाइक या उसके पुर्जों की चोरी, पार्क करते समय बाइक को किसी के टक्कर मार देने पर होने वाली क्षति जैसे अलग-अलग तरह के नुकसान और क्षति की संभावना बनी रहती है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा दंड

यदि आप अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू कराना भूल गए हैं और पुलिस आपको पकड़ लेती है, तो आपको 1,000 रुपये से 2,000 रुपये की जुर्माना राशि भरनी पड़ सकती है। यह एक बड़ी दिक्कत है, खासकर यह जानते हुए कि इसके लिए कवर 750 रुपये (आपके टू व्हीलर के आधार पर) से शुरू हो जाते हैं!

नो क्लेम बोनस का नुकसान

यदि आपने पहले से चल रही अपनी पॉलिसी के दौरान कभी भी बाइक इंश्योरेंस का दावा नहीं किया है, और आपने इसे समय पर या उससे पहले रिन्यू नहीं कराया है, तो आप अपने नो क्लेम बोनस से वंचित हो जाएंगे ! इसका मतलब है कि आपको बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर कोई रिन्यूअल छूट नहीं मिलेगी।

फिर से निरीक्षण की सरदर्दी!

जब आप एक बाइक इंश्योरेंस और खासकर कॉम्प्रिहेंसिव या ओन डैमेज कवर खरीदते हैं, तो आपकी पॉलिसी शुरू होने से पहले सेल्फ इंस्पेक्शन की एक प्रक्रिया होती है। यदि आप अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू नहीं करते हैं, तो आपको फिर से इंस्पेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा, जिसका अर्थ है कि आपकी पॉलिसी को रिन्यू करने में ज्यादा वक्त लगेगा!

एक्सपायर्ड बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?

आपकी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के एक्सपायर होने पर ध्यान रखने योग्य बातें

एक्सपायर्ड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न