भारत में ऑनलाइन कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस

अपने कैशलेस इलाज के लिए डिजिट के 10500+ नेटवर्क हॉस्पिटल में से चुनें

I agree to the  Terms & Conditions

Port my existing Policy

कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?

कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस कैसे काम करता है?

Cashless Hospitals by Digit

डिजिट के कैशलेस नेटवर्क अस्पताल

डिजिट के कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस की क्या खूबियां है?

  • आसान ऑनलाइन प्रक्रिया- हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम करने तक की पूरी प्रक्रिया पेपर रहित, आसान, तेज और रुकावट रहित होती है। क्लेम के दौरान भी हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं पड़ती।

     

  • उम्र या जोन आधारित को-पेमेंट नहीं- हमारा हेल्थ इंश्योरेंस बिना उम्र या जोन आधारित को-पेमेंट के उपलब्ध है। इसका मतलब है कि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के समय, आपको अपनी जेब से कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • कमरे के किराए की बाध्यता नहीं- हम समझते हैं कि हर किसी की अलग अलग प्राथमिक्ता होती है। इसीलिए हमारे यहां कमरे के किराए की बाध्यता नहीं है। अपनी पसंद से अस्पताल का कोई भी कमरा चुनें।
  • एसआई वॉलेट बेनिफ़िट- अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान आपकी इंश्योरेंस की राशि खत्म हो जाती है, तो हम आपके लिए उसे रीफ़िल कर देंगे।
  • किसी भी अस्पताल में उपचार कराएं- कैशलेस उपचार के लिए भारत में हमारे 10500+ नेटवर्क अस्पतालों में से चयन करनें या रिइम्बर्समेंट प्राप्त करें।
  •  वेलनेस बेनिफ़िट- सबसे बेहतरीन हेल्थ और वेलनेस पार्टनर के साथ कोलैबोरेशन करके डिजिट ऐप पर खास वेलनेस बेनिफ़िट पाएं।

हमारे हेल्थ इंश्योरेंस में क्या कवर किया जाता है?

कवरेज

डबल वॉलेट प्लान

इन्फ़िनिटी वॉलेट प्लान

वर्ल्ड वाइड ट्रीटमेंट प्लान

खास बातें

सभी प्रकार की अस्पताल में भर्ती - दुर्घटना, बीमारी, गंभीर बीमारी या कोविड होने पर।

इसमें बीमारी, दुर्घटना, गंभीर बीमारी या कोविड 19 महामारी जैसे किसी भी कारण से अस्पताल में भर्ती होने के खर्च का कवर मिलता है। जब तक इंश्योरेंस की राशि पूरी नहीं हो जाती, तब तक इसे कई बार अस्पताल में भर्ती होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

शुरुआती वेटिंग पीरियड

दुर्घटना के अलावा किसी भी तरह की बीमारी के उपचार के कवर के लिए आपको पॉलिसी लेने के पहले दिन से एक तय अवधि तक इंतजार करना होता है। इसे शुरुआती वेटिंग पीरियड कहते हैं।

वेलनेस प्रोग्राम

होम हेल्थकेयर, टेली कंसल्टेशन, योगा और माइंडफ़ुलनेस वगैरह कई खास वेलनेस बेनिफ़िट ऐप पर उपलब्ध हैं।

सम एश्योर्ड बैकअप

हम आपकी इंश्योरेंस की राशि की 100 % बैकअप इंश्योरेंस राशि देते हैं। इंश्योरेंस की राशि का बैकअप कैसे काम आता है? मान लीजिए कि आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी की राशि 5 लाख रुपए है। आप 50,000 रुपए का क्लेम करते हैं। ऐसे में डिजिट अपने आप ही वॉलेट बेनिफ़िट दे देता है। तो अब आपके पास 4.5 लाख + 5 लाख रुपए की इंश्योरेंस राशि उस वर्ष उपलब्ध होगी। हालांकि ऐसे मामले में, एक क्लेम की राशि इंश्योरेंस की मूल कीमत से ज्यादा यानि दिए गए उदाहरण में 5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती।

पॉलिसी की अवधि में एक बार संबंधित और असंबंधित बीमारी में उसी व्यक्ति को नो एक्ज्हॉशन क्लॉज में कवर किया जाता है।
पॉलिसी की अवधि में असीमित बहाली संबंधित और असंबंधित बीमारी में उसी व्यक्ति को नो एक्ज्हॉशन क्लॉज में कवर किया जाता है।
पॉलिसी की अवधि में एक बार संबंधित और असंबंधित बीमारी में उसी व्यक्ति को नो एक्ज्हॉशन क्लॉज में कवर किया जाता है।
क्यूमिलेटिव बोनस
digit_special Digit Special

पॉलिसी वर्ष में क्लेम नहीं किया? आपको बोनस मिलता है- स्वस्थ्य और क्लेम मुक्त रहने के लिए आपकी इंश्योरेंस राशि में अतिरिक्त राशि शामिल की जाएगी।

हर क्लेम मुक्त वर्ष के लिए इंश्योरेंस की मूल राशि का 10% , सर्वाधिक 100%
हर क्लेम मुक्त वर्ष के लिए इंश्योरेंस की मूल राशि का 50%, सर्वाधिक 100%
हर क्लेम मुक्त वर्ष के लिए इंश्योरेंस की मूल राशि का 50%, सर्वाधिक 100%
कमरे के किराए की बाध्यता

अलग अलग श्रेणी के कमरे का किराया अलग अलग होता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे होटल के कमरे में टेरिफ़ होता है। डिजिट में कमरे का किराया इंश्योरेंस राशि से कम होने पर किसी प्रकार की बाध्यता नहीं मिलती।

डे केयर प्रक्रिया

हेल्थ इंश्योरेंस में 24 घंटों से ज्यादा अस्पताल में भर्ती होने पर उपचार खर्च का कवर मिलता है। डे केयर प्रक्रिया में वह उपचार आते हैं जिनमें उन्नत तकनीक के कारण 24 घंटों से कम अवधि के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाता है जैसे मोतियाबिंद, डायलेसिस वगैरह।

विश्व भर में कवरेज
digit_special Digit Special

विश्व भर में कवरेज प्राप्त करके विश्व का सबसे अच्छा उपचार करवाएं। अगर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान भारत में आपका चिकित्सक आपकी किसी बीमारी का पता लगाते हैं, और आप उस बीमारी का उपचार विदेश में करवाना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद करेंगे। आपको कवर किया जाएगा।

×
×
स्वास्थ्य परीक्षण

हम आपके प्लान में बताई गई राशि तक स्वास्थ्य परीक्षण के खर्च का भुगतान करते हैं। जांच के प्रकार की कोई बाध्यता नहीं है। चाहें ईसीजी हो या थायरॉएड प्रोफ़ाइल। क्लेम लिमिट जानने के लिए पॉलिसी शेड्यूल को ध्यान से पढ़ें।

इंश्योरेंस की मूल राशि का 0.25%, हर दो वर्ष के बाद सर्वाधिक ₹1000 तक।
इंश्योरेंस की मूल राशि का 0.25%, हर वर्ष के बाद सर्वाधिक ₹1500 तक।
इंश्योरेंस की मूल राशि का 0.25%, हर वर्ष के बाद सर्वाधिक ₹2000 तक।
आकस्मिक एयर एंबुलेंस का खर्च

कभी ऐसी भी आकस्मिक परिस्थिति आ सकती है जिसमें जान जाने का खतरा हो और तुरंत ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो। हम इसे अच्छी तरह समझते हैं और हेलीकॉप्टर या हवाईजहाज से अस्पताल में भर्ती होने पर आपको खर्च का रिइम्बर्समेंट देते हैं।

×
उम्र/ज़ोन आधारित को-पेमेंट
digit_special Digit Special

को-पेमेंट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में साझा की जाने वाली राशि होती है जिसमें पॉलिसी धारक को स्वीकृत क्लेम की राशि के तय भाग का भुगतान अपनी जेब से करना होता है। इससे इंश्योरेंस की राशि कम नहीं हो जाती। यह भाग तमाम बातों पर निर्भर करता है जैसे उम्र, या कभी कभी उस ज़ोन में जहां आप उपचार करवा रहे हैं, इसे ज़ोन आधारित को-पेमेंट कहते हैं। हमारे प्लान में, किसी भी प्रकार का उम्र या ज़ोन आधारित को-पेमेंट नहीं देना पड़ता।

को-पेमेंट नहीं
को-पेमेंट नहीं
को-पेमेंट नहीं
रोड एंबुलेंस खर्च

अस्पताल में भर्ती होने पर, रोड एंबुलेंस पर आए खर्च का रिइम्बर्समेंट प्राप्त करें।

इंश्योरेंस की मूल राशि का 1%, सर्वाधिक ₹10,000 तक
इंश्योरेंस की मूल राशि का 1%, सर्वाधिक ₹15,000 तक
इंश्योरेंस की मूल राशि का 1%, सर्वाधिक ₹10,000 तक
अस्पताल में भर्ती के पहले और बाद में

इस कवर में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च शामिल हैं जैसे डायग्नोसिस, जांच और रिकवरी।

30/60 दिन
60/180 दिन
60/180 दिन

अन्य खास बातें

पहले से मौजूद बीमारी (पीईडी) के लिए वेटिंग पीरियड

किसी बीमारी से आप पहले से ग्रसित हैं और पॉलिसी लेते वक्त हमें उसका पता चल गया है और हमने उसे स्वीकार कर लिया है तो प्लान के अनुसार उसका वेटिंग पीरियड होता है और यह आपकी पॉलिसी शेड्यूल में उल्लेखित होता है।

3 वर्ष
3 वर्ष
3 वर्ष
खास बीमारी का वेटिंग पीरियड

यह वह अवधि है जिसमें आपको किसी खास बीमारी के होने पर, उसका क्लेम करने से पहले इंतजार करना होता है। डिजिट में यह अवधि 2 वर्ष है और पॉलिसी सक्रीय होने वाले दिन से शुरू हो जाती है। एक्सक्लूजन की पूरी सूचि के लिए, अपनी पॉलिसी वर्डिंग का स्टैंडर्ड एक्सक्लूजन (ईएक्ससीएल02) पढ़ें।

2 वर्ष
2 वर्ष
2 वर्ष
इनबिल्ट पर्सनल एक्सिडेंट कवर

पॉलिसी की अवधि के दौरान, दुर्घटना होने पर ऐसी चोट लगती है जो लंबे समय तक बनी रहती है और जो दुर्घटना होने से 12 महीनों के भीतर मृत्यु होने का सीधा और एकमात्र कारण है, तो पॉलिसी शेड्यूल में आपके प्लान और इस कवर के अंतर्गत हम आपको 100% इंश्योरेंस राशि का भुगतान करेंगे।

₹ 50,000
₹ 1,00,000
₹ 1,00,000
अंग दाता का खर्च
digit_special Digit Special

आपकी पॉलिसी में आपके अंग दाता को भी कवर किया जाएगा। डोनर के अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद की खर्च भी हम वहन करते हैं। अंग दान सबसे बड़ा उपकार है, और हम ने सोचा कि क्यों न हम भी उसका हिस्सा बनें।

घर पर भर्ती

कभी कभी अस्पतालों में भी बेड कम पड़ सकते हैं और मरीज की हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में हम वह खर्च भी वहन करते हैं जब आपको घर पर ही उपचार करवाना पड़े।

बेरिएट्रिक सर्जरी

मोटापा कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। हम इसे अच्छे से समझते हैं, और चिकित्सकीय तौर पर आवश्यक होने पर या चिकित्सक द्वारा सुझाई जाने पर कराई जाने वाले बेरिएट्रिक सर्जरी को कवर करते हैं। हालांकि, हम इसमें अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को कवर नहीं करते हैं क्योंकि यह उपचार कॉस्मेटिक कारण से किया जाता है।

मनोरोग

ट्रॉमा के कारण, अगर सदस्य को मनोरोग के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ जाता है, तो इस बेनिफिट के तहत उसे आईएनआर 1,00,000 तक कवर देते हैं। साइकाइट्रिक इलनेस कवर में वेटिंग पीरियड उतना ही है जितना स्पेसिफ़िक इलनेस कवर का वेटिंग पीरियड है।

कंज्यूमेबल कवर

अस्पताल में भर्ती होने के दौरान, पहले और बाद में, कई प्रकार के अन्य चिकित्सकीय उपचार और खर्च होते हैं जैसे वॉकिंग एड, क्रेप बैंडेज, बेल्ट वगैरह जिसके लिए आपको खर्च करना पड़ता है। यह कवर आपके इन सभी खर्चों का ख्याल रखता है या फिर इसे आपकी पॉलिसी से हटाया भी जा सकता है।

एडऑन के तौर पर उपलब्ध
एडऑन के तौर पर उपलब्ध
एडऑन के तौर पर उपलब्ध

डिजिट के हेल्थ इंश्योरेंस के फ़ायदे

को-पेमेंट

नहीं

कमरे के किराए की बाध्यता

नहीं

कैशलेस अस्पताल

पूरे भारत में 10500+ नेटवर्क अस्पताल

इनबिल्ट पर्सनल एक्सिडेंट कवर

हां

वेलनेस बेनिफ़िट

10+ वेलनेस पार्टनर

शहर आधारित डिस्काउंट

10% तक डिस्काउंट

विश्व भर में कवरेज

हां*

गुड हेल्थ डिस्काउंट

5% तक डिस्काउंट

कंज्यूमेबल कवर

एडऑन के रूप में उपलब्ध

*केवल वर्ल्ड वाइड ट्रीटमेंट प्लान में उपलब्ध

 

कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस के क्या फ़ायदे हैं?

No upfront cash payments!

कोई अग्रिम कैश पेमेंट नहीं!

कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण फायदा यह है कि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के दौरान आपको अपनी जेब से पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वरना, पहले आपको पहले अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ते और रीइंबर्समेंट की प्रक्रिया के लिए हफ्तों तक इंतजार भी करना होता! जब आप या परिवार का कोई सदस्य पहले से ही किसी बीमारी या मेडिकल इमरजेंसी से लड़ रहे होते हैं, तो उनकी हेल्थ ही आपकी प्राथमिक चिंता होती है, न कि पैसा। एक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस इसमें आपकी पूरी मदद करता है।

No uncertainty

कोई अनिश्चितता नहीं

कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के लिए आपको पहले से अप्रूवल लेने की जरूरत होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपका क्लेम आपकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अप्रूव्ड है। हालांकि, रीइंबर्समेंट प्रक्रिया के केस में अस्पताल के कागजात इलाज के बाद जमा किए जाते हैं और बिल प्रोसेस होने के बाद भी इस बात की संभावना बनी रहती है कि क्लेम पूरी तरह से पास न हो। जिसके कारण हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है कि आपका पूरा रीइंबर्समेंट होगा या नहीं। कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में ऐसी कोई अनिश्चितता नहीं होती है।

Quick and hassle-free process!

तेज और परेशानी मुक्त प्रोसेस!

कैशलेस क्लेम और रीइंबर्समेंट क्लेम, दोनों ही इंश्योरेंस कंपनी और उसकी प्रक्रिया के आधार पर परेशानी मुक्त हो सकते हैं, लेकिन कैशलेस क्लेम की तुलना में रीइंबर्समेंट क्लेम पूरा होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कैशलेस क्लेम के उलट, रीइंबर्समेंट क्लेम की मंजूरी की प्रक्रिया बाद में की जाती है, जबकि कैशलेस क्लेम को पहले से अप्रूव्ड कर दिया जाता है और भर्ती होने के समय ही इस बात का उचित ख्याल रखा जाता है।

कैशलेस क्लेम और रीइंबर्समेंट क्लेम में क्या अंतर है?

जैसा कि ऊपर बताया गया है, हेल्थ इंश्योरेंस में क्लेम के दौरान आप दो तरह की प्रक्रिया का विकल्प चुन सकते हैं। कैशलेस क्लेम या रीइंबर्समेंट क्लेम। दोनों के बीच महत्वपूर्ण अंतरों को समझने में आपकी मदद करने के लिए यहां एक क्विक टेबल दी गई है!

कैशलेस क्लेम

रीइंबर्समेंट क्लेम

इसका क्या मतलब है?

कैशलेस क्लेम का मतलब है कि आपकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी शुरू से ही नेटवर्क अस्पताल के बिलों का ध्यान रखेगी। आपको कोई अग्रिम कैश पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।

रिइंबर्समेंट क्लेम में आपको अस्पताल के बिल और हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए पहले पेमेंट करना होगा। आपके क्लेम के अप्रूवाल और रीइंबर्समेंट के लिए मेडिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरुरत पड़ेगी।

क्या आपको क्लेम के लिए प्री अप्रूवल की जरूरत है?

इसमें आपको अपने क्लेम को पहले से अप्रूव कराने की जरूरत होती है। पहले से तय हॉस्पिटलाइज़ेशन होने की स्थिति में कम से कम 72 घंटे पहले और मेडिकल इमरजेंसी के मामले में 24 घंटे के अंदर।

आपका क्लेम पहले से अप्रूव्ड कराने की जरुरत नहीं है। हालांकि, तसल्ली के लिए चेक कर सुनिश्चित कर लें कि आपकी इंश्योरेंस कंपनी आपके इलाज को कवर करेगी या नहीं। आपके इलाज के बाद रिइंबर्समेंट प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है । आमतौर पर सभी औपचारिकताएं पूरी होने की समय-सीमा 2 से 4 हफ्तों के बीच होती है।

क्या यह सभी अस्पतालों में लागू है?

कैशलेस क्लेम केवल आपकी इंश्योरेंस कंपनी के नेटवर्क हॉस्पिटल पर लागू होते हैं।

रीइंबर्समेंट क्लेम किसी भी अस्पताल के माध्यम से किया जा सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह नेटवर्क हॉस्पिटल का हिस्सा है या नहीं।

भारत में कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल