टैक्सी इंश्योरेंस

टैक्सी/कैब के लिए कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस

I agree to the Terms & Conditions

Don’t have Reg num?
It’s a brand new vehicle

टैक्सी/कैब के लिए कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस क्या है?

अपनी टैक्सी/कैब के लिए कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए?

डिजिट का कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस क्यों चुनें?

हम अपने ग्राहक के साथ वीआईपी की तरह व्यवहार करते हैं, जानिए कैसे..

आपने वाहन का आईडीवी (IDV) कस्टमाइज करें

आपने वाहन का आईडीवी (IDV) कस्टमाइज करें

हमारे साथ आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने वाहन का आईडीवी कस्टमाइज कर सकते हैं!

24x7 सहयोग

24x7 सहयोग

24x7 कॉल की सुविधा यहां तक कि राष्ट्रीय अवकाश पर भी

तुरंत क्लेम

तुरंत क्लेम

स्मार्टफोन से हो सकने वाली सेल्फ-इंसपेक्शन की प्रक्रिया बस मिनट भर का समय लेती है!

कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस क्या कवर करता है?

दुर्घटना

दुर्घटना

दुर्घटना में आपकी टैक्सी/कैब को हुआ नुकसान

चोरी

चोरी

आपकी टैक्सी/कैब की चोरी होने के कारण हुआ नुकसान या घाटा

आग

आग

आपकी टैक्सी/कैब को आगजनी से हुआ नुकसान

प्राकृतिक आपदाएं

प्राकृतिक आपदाएं

प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपकी टैक्सी/कैब को हुआ नुकसान

व्यक्तिगत दुर्घटना

व्यक्तिगत दुर्घटना

अगर आपकी टैक्सी/कैब दुर्घटनाग्रस्त होती है, मालिक को चोट पहुंचती है या मृत्यु हो जाती है

थर्ड पार्टी को होने वाला नुकसान

थर्ड पार्टी को होने वाला नुकसान

आपकी टैक्सी/कैब के कारण थर्ड पार्टी या उसकी सवारी को हुआ किसी तरह का नुकसान

गाड़ी उठाते समय हुआ नुकसान

गाड़ी उठाते समय हुआ नुकसान

आपकी टैक्सी/कैब को उठाकर ले जाते समय हुआ नुकसान

क्या कवर नहीं है?

यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि आपकी कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर नहीं है, ताकि क्लेम करते समय आपको कोई ताज्जुब ना हो। यहां कुछ ऐसी ही स्थितियां दी गई हैं:

थर्ड पार्टी पॉलिसी होल्डर के लिए खुद का नुकसान

केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी होने पर आपके वाहन को हुए नुकसान को कवर नहीं किया जाता।

शराब पीकर या बिना लाइसेंस के गाड़ी चलना

अगर क्लेम करने वाला टैक्सी मालिक-ड्राइवर शराब पीकर या बिना मान्य लाइसेंस के गाड़ी चला रहा हो।

जान-बूझ कर की गई लापरवाही

ऐसा नुकसान जिसमें मालिक-ड्राइवर की भागीदारी हो और उसके लापरवाही के कारण हुआ हो (जैसे बाढ़ग्रस्त इलाके में गाड़ी चलाना)

परिणामस्वरूप होने वाला नुकसान

कोई नुकसान जो दुर्घटना का सीधे तौर पर परिणाम ना हो (जैसे दुर्घटना के बाद अगर क्षतिग्रस्त टैक्सी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया हो और इंजन खराब हो जाए, तो यह कवर नहीं होगा)

डिजिट के कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस की मुख्य विशेषताएं

मुख्य विशेषताएं

डिजिट से मिलने वाले लाभ

क्लेम प्रक्रिया

कागज रहित क्लेम

ग्राहक सहयोग

24x7 सहयोग

अतिरिक्त कवरेज

पीए कवर, लीगल लायबिलिटी कवर, स्पेशल छूट और अनिवार्य कटौती वगैरह

थर्ड पार्टी का नुकसान

व्यक्तिगत नुकसान के लिए असीमित लायबिलिटी, संपत्ति/वाहन नुकसान के लिए 7.5 लाख रुपए तक मुआवजा

कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

हम आपकी टैक्सी या कैब की जरूरतों को देखते हुए प्राथमिक तौर पर दो तरह की पॉलिसी देते हैं। हालांकि, ऐसे कमर्शियल वाहनों के जोखिम और ज्यादा इस्तेमाल को देखते हुए हमारी सलाह है कि एक स्टैंडर्ड/कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज पॉलिसी लें, जो टैक्सी और टैक्सी-ड्राइवर को भी आर्थिक सुरक्षा देगा।

केवल लायबिलिटी

स्टैंडर्ड पैकेज

×

क्लेम कैसे करें?

Report Card

डिजिट इंश्योरेंस क्लेम का भुगतान कितनी जल्दी होता है?

ये पहला सवाल है जो अपनी इंश्योरेंस कंपनी बदलते समय आपके दिमाग में आता है। अच्छा है कि आप ऐसा कर रहे हैं!

डिजिट के क्लेम रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

हमारे ग्राहक हमारे बारे में क्या कहते हैं

अभिषेक यादव

शानदार सर्विस और बहुत सहयोगी स्टाफ। उन्होंने पहले हमारे क्षतिग्रस्त वाहन की तरफ से हमारी चिंता दूर की फिर उन्होंने हमारे वाहन की मरम्मत के करवाने में हमारी मदद की। बहुत बहुत धन्यवाद ..

प्रज्वल जी एस

मोहम्मद रिजवान ने मुझे बहुत बेहतर तरीके से गाइड किया और मेरे वाहन इंश्योरेंस के रिन्युअल के संबंध में सभी जरूरी और आगे की कार्यवाही की जानकारी दी.. उनकी काम के प्रति लगन की तारीफ करता हूं और मुझे विश्वास है कि ग्राहक को समझना आसान काम नहीं है और वो सही में डिजिट की तरफ से तारीफ का हकदार है.. फिर से खुशगवार मोहम्मद रिजवान :

विकास थापा

मेरी वाहन इंश्योरेंस प्रक्रिया के दौरान डिजिट इंश्योरेंस के साथ मेरा अनुभव शानदार रहा। यह तकनीक से लैस और ग्राहक के बेहद अनुकूल है। 24 घंटे के अंदर बिना किसी व्यक्ति के उपस्थित हुए क्लेम का निपटारा हो जाता है। कस्टमर सेंटर ने मेरी कॉल को अच्छे से संभाला। मेरा विशेष सम्मान मिस्टर रामराजु कोनधाना के लिए है जिन्होंने शानदार तरीके से मामले को संभाला।

Show more

कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस के तहत किस प्रकार के टैक्सी/कैब कवर होते है?

साधारण शब्दों में कहें तो कमर्शियल टैक्सी इंश्योरेंस में वो सभी तरह की कार कवर होती हैं जो कमर्शियल उद्देश्य से सवारियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इस्तेमाल होती हैं।

अगर आप एक कंपनी है जो टैक्सी सर्विस के लिए सौ से अधिक कैब और टैक्सी रखते है तो आप अपनी सभी कैब के लिए एक टैक्सी इंश्योरेंस खरीद सकते है।

अगर आप व्यक्तिगत कार रखते हैं और एक शहर से दूसरे शहर तक लोगों को ले जाने के लिए उसका कमर्शियल इस्तेमाल करते हैं, तब आपको अपने और अपनी कार दोनों को किसी भी तरह के दुर्भाग्यपूर्ण घाटे से सुरक्षित रखने के लिए कैब इन्श्योरेन्स की जरूरत होती है।

अगर आप छोटा व्यवसाय चलाने के लिए एक से ज्यादा कार रखते है, जिसमें ऑन-डिमांड सर्विस से लेकर ऑफिस-कैब सर्विस तक सब आता है। इस स्थिति में भी आपको अपनी हर एक कैब को कवर करने की जरूरत है ताकि आप किसी भी तरह के दुर्भाग्यपूर्ण घाटे और नुकसान से बच सकें।

टैक्सी/कैब कमर्शियल वाहन इंश्योरेंस के बारे में और जानें

भारत में कॉमर्शियल टैक्सी/कैब इंश्योरेंस से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल