बाइक इंश्योरेंस की तुलना करें

बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम की ऑनलाइन जांच करें व उनकी तुलना करें
search

I agree to the  Terms & Conditions

It's a brand new bike

टू व्हीलर के इंश्योरेंस प्रीमियम की तुलना क्यों करें?

आपको बाइक के इंश्योरेंस की तुलना क्यों करनी चाहिए?

इंश्योरेंस करने वाले की विश्वसनीयता की जांच

आप इंश्योरेंस कंपनी की विश्वसनीयता और रैंक के हिसाब से उसकी तुलना कर सकते हैं। आप लोगों के रिव्यू देख सकते हैं। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि कौन सी कंपनी सुविधा देने और क्लेम के निपटारे के मामले में बेहतर है। इसके बाद आपको एक उचित इंश्योरेंस कंपनी ढूंढने में आसानी हो जाएगी।

अपनी पॉलिसी की शर्तों को जानें

जब आप खुद पॉलिसी को बेहतर तरीके से समझ जाएंगे, आपको किसी विशेषज्ञ या पॉलिसी एजेंट का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब आपको इस बात की पूरी तरह जानकारी होती है कि पॉलिसी में क्या कवर होता है और क्या नहीं, तब आप अपने लिए एक बेहतर फैसला ले सकते हैं। यह तभी संभव होगा जब आप कई इंश्योरेंस करने वालों के बारे में पढ़ें और उनकी आपस में तुलना करें।

क्लेम की सही प्रक्रिया की जानकारी रखना

पर्याप्त शोध और विभिन्न पॉलिसी की तुलना करने से आपको बड़ी-बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों के क्लेम की प्रक्रिया की जानकारी हो जाती है। आपको क्लेम करने के बाद क्या कार्यवाही करनी है, उसके बारे में पता चल जाता है। इसके बाद ही आप अपने लायक सही पॉलिसी खरीद सकते हैं।

पॉलिसी खरीदने के लिए किफ़ायती डील की खोज करें

 भारत की बड़ी-बड़ी इंश्योरेंस कंपनियां डील की पेशकश करती हैं उन्हें देख सकते हैं। विभिन्न कंपनियां जो कवरेज देती हैं, उसके लिए क्या प्रीमियम होगा उसे पहले ही देख लें। ऐसा करने से आप अक्लमंदी भरा फैसला ले कर पैसे की बचत कर सकते हैं।

पेशकश और छूट का फायदा उठायें

कुछ इंश्योरेंस कंपनियां अपने किसी-किसी बाइक इंश्योरेंस प्लान में भारी छूट की पेशकश करती हैं। छानबीन और तुलना ना करने के रवैये से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ये तो पक्का है, कि ऐसी छूट की पेशकश को हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे!

बाइक के इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करते समय वो बातें जो दिमाग में रखनी चाहिए

टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना कैसे करें?

ऑनलाइन जाकर दोपहिया वाहन इंश्योरेंस की तुलना

ऑनलाइन जाकर दोपहिया वाहनों की तुलना

आराम से ड्रॉइंग रूम में बैठ कर अपना लैपटॉप खोलें। वेबसाइट पर लॉग ऑन करें, विभिन्न पॉलिसी की तुलना करें। अब आप पॉलिसी लेने के लिए तैयार हैं।

अपने क्षेत्र के नामी इंश्योरेंस एजेंट से मिलें, जो आपके लिए एक ब्रोकर के रूप में काम करेगा। जोकि बातचीत के जरिए तय की गई राशि पर आपके लिए सही पॉलिसी की खरीदने में मदद करेगा।

अपनी बाइक की पूरी जानकारी खुद भरें। खास बातों की जानकारी के साथ, आईडीवी, अगर जरूरी हो तो ऐड-ऑन शामिल करें।

अपनी बाइक से संबंधित सभी जानकारियां देकर एजेंट की मदद करें, ताकि वह आपके मुताबिक पॉलिसी दिलाने में आपकी मदद कर सके।

नए समय की फिनटेक कंपनियां आपके द्वारा दिए गए ब्यौरे के आधार पर पॉलिसी और दरों की एक लिस्ट तैयार करेंगी।

ब्रोकर अपनी छानबीन के आधार पर आपको कई कंपनियों के कोट्स देगा।

बाइक इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने के फायदे

समय की बचत

ऑनलाइन जाकर बाइक इंश्योरेंस की तुलना करने का सबसे बड़ा फायदा यही है। आपकी पूरी जानकारी तैयार करके, आप ऑनलाइन फ्री कोट्स का पता लगा सकते हैं। इस तरह आप भिन्न-भिन्न पॉलिसी की तुलना कर सकते हैं। ऐसा करने से आप निश्चित ही अपने कीमती समय की बचत कर लेंगे।

आसान तरीका

ऑनलाइन जाकर बाइक इंश्योरेंस की तुलना करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप अपने मुताबिक समय निकाल कर जांच-पड़ताल कर सकते हैं। ऑनलाइन जाकर इंश्योरेंस की तुलना करने से आपको अपनी खास जरूरतों के हिसाब से पॉलिसी चुनने की पूरी आजादी रहती है।

इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर

पॉलिसी को चुनते समय यह देखा जाता है कि हम सभी की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। प्रीमियम कैलकुलेटर जैसे टूल के इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन जाकर इंश्योरेंस की तुलना करने से आपको आत्मनिर्भर व्यक्ति बनने की खुशी महसूस होगी। अगर आप चाहें तो अपने प्रीमियम को रात के 2 बजे भी कैलकुलेट कर सकते हैं।

आसान और फैसला लेने में किसी से प्रभावित नहीं

इंश्योरेंस ब्रोकर को अपने पास बुलाने की जगह ऑनलाइन जाकर बाइक इंश्योरेंस की तुलना करने में अधिक विकल्पों का पता चल जाता है। सही कवरेज का चयन करना सबसे आवश्यक है। आपकी पॉलिसी के लिए अलग-अलग ऐड-ऑन को मिलाने और मैच कराने के लिए इंटरनेट सबसे बेहतर जगह है।

बाइक इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने के दौरान याद रखने वाली चेक लिस्ट

  • इंश्योरेंस करने वाली कंपनी की विश्वसनीयता- आज बाजार में दर्जनों इंश्योरेंस कंपनियां हैं। कुछ समय निकाल कर उन इंश्योरेंस कंपनियों के बैकग्राउंड का पता लगा लेना बहुत जरूरी है। पता लगाने के लिए आप ऑनलाइन रिव्यू पर भी नज़र डाल सकते हैं। कंपनी के क्लेम निपटारे के अनुपात को देख लेना चाहिए।
  • आप क्या भुगतान करेंगे- इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर आपको कवरेज के लिए दी जाने वाली राशि की जानकारी देंगे। जैसे ही आप उस टूल में अपनी पूरी जानकारी भरते हैं और बटन पर क्लिक करते हैं, आपकी इंश्योरेंस प्रीमियम राशि स्क्रीन पर नज़र आने लगती है। इसमें ऐड-ऑन की लागत को देख कर इसमें शामिल वास्तविक जोखिम से उसका माप -तोल करें।
  • आपकी जरूरतों की स्पष्टता- एक पॉलिसी खरीदने वाले के तौर पर आपको यह जानने का अधिकार है कि बाइक इंश्योरेंस लेने के दौरान आपको किस प्रकार के ऐड-ऑन की सुविधा की जरूरत है। बाइक इंश्योरेंस लेने के समय अपनी सभी जरूरतों को कवर करने के लिए स्पष्टता का होना बहुत जरूरी है। साथ ही साथ सही पॉलिसी के साथ सही ऐड-ऑन का मिलना भी।
  • दोनों कटौतियां- यह एक जुए की तरह है, इसलिए बेहतर यही है कि अपने पत्ते सही तरीके से चलें। खास जोखिमों को केवल आप ही जानते हैं, जिन्हें आप इंश्योरेंस कंपनी से कवर कराना चाहते हैं। कम जोखिम वाले कवर विकल्पों के लिए अपनी मर्जी से ऊंची कटौतियों को चुनने से आपके प्रीमियम पर बोझ कम हो जाएगा।