टू व्हीलर वाहन रखने का अपना ही उत्साह होता है। खास तौर पर तब, जब आप जवान हों। एक समय ऐसा भी था जब कोई भी वाहन खरीदना लग्जरी माना जाता था। हालांकि, भारत में कार मालिकों की संख्या बढ़ी है, लेकिन फिर भी नई पीढ़ी के युवाओं की पहली पसंद बाइक और इसकी सवारी ही रहेगी।
रोजाना के साधारण मॉडल के अलावा भारतीय बाजार में आकर्षक डिजाइन और असाधारण फीचर वाली फैंसी बाइक भी मौजूद हैं। अच्छी बाइक अच्छी ही होती है, चाहे वह पुरानी हो या नई। इसी तरह कुछ ऐसे खरीदार भी हैं जिन्हें विंटेज पसंद होने के कारण पुरानी बाइक पसंद होती हैं।
फूड डिलीवरी, कूरियर और ऐसे ही दूसरे कामों के लिए टू व्हीलर वाहन का इस्तेमाल बढ़ गया है। इसीलिए, बाइक की मांग बढ़ती जा रही है, फिर चाहे वो नई हो या पुरानी।
सेकंड हैंड बाइक अगर अच्छी स्थिति में है, तो उसे खरीदने में कोई जोखिम नहीं है। लेकिन किसी जगह तय समय पर पहुंचने के लिए बाइक चलाकर जाने में इससे ज्यादा जोखिम है।
इन सबसे ज्यादा, खराब सड़कों और ट्रैफिक से खुद को और अपनी बाइक को सुरक्षित करने के लिए बाइक इंश्योरेंस करवाना बेहद जरूरी है।