हेल्थ इंश्योरेंस के टैक्स बेनिफिट (फायदे)

डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ₹25,000 तक के टैक्स बेनिफिट

I agree to the  Terms & Conditions

Port my existing Policy

हेल्थ इंश्योरेंस 80डी टैक्स फ़ायदे : आप भी सालाना 31200 तक बचा सकते हैं, पढ़िए कैसे?

सिनेरियो (स्थिति)

80D के तहत कटौती

स्वयं और परिवार (60 वर्ष से कम के सभी सदस्य)

₹25,000

स्वयं और परिवार के लिए + माता-पिता (60 वर्ष से कम के सभी सदस्य)

₹25,000 + ₹25,000) = ₹50,000

स्वयं और परिवार के लिए (60 वर्ष से कम के सभी सदस्य) + वरिष्ठ नागरिक माता-पिता

₹25,000 + ₹50,000 = ₹75,000

स्वयं और परिवार के लिए (60 वर्ष से ऊपर के सबसे बड़े सदस्य के साथ) + वरिष्ठ नागरिक माता-पिता

₹50,000 + ₹50,000) = ₹1,00,000

उपरोक्त अधिकतम सीमा में प्रीवेंटिव 'स्वास्थ्य जांच' के लिए ₹5000 शामिल हैं।

5.20 प्रतिशत, 20.8 प्रतिशत और 31.2 प्रतिशतटैक्स का भुगतान करने वालों के लिए सेक्शन 80डी (₹25,000) के तहत अधिकतम क्रमशः ₹1,300, ₹5,200 और ₹7,800 की बचत की जा सकती है। यह इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80सी के तहत आपकी ओर से बचाई जा सकने वाली किसी भी चीज़ के अतिरिक्त होगा। 


[स्रोत]

सीनियर सिटिजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस टैक्स फ़ायदे

हेल्थ इंश्योरेंस टैक्स फ़ायदे

digit-play video