टू-व्हीलर इंश्योरेंस में ऐड-ऑन कवर

ऐड-ऑन के साथ बाइक इंश्योरेंस कोटेशन पाएं
solo Bike riding Image
search

I agree to the  Terms & Conditions

It's a brand new bike

Continue with

-

(Incl 18% GST)

टू-व्हीलर इंश्योरेंस में ऐड-ऑन कवर क्या है?

डिजिट द्वारा दिए जाने वाले टू-व्हीलर इंश्योरेंस ऐड-ऑन

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर

ज़्यादातर मामलों में, दुर्घटना के बाद डेप्रिसिएशन और नए स्पेयर पार्ट के रिप्लेसमेंट के लिए बाइक का ओनर ही पेमेंट करता है। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति इस ख़र्च को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर करवाना चाहता है, तो उसे मौजूदा इंश्योरेंस प्लान के साथ निल या ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन खरीदना चाहिए।

रोडसाइड असिस्टेंस

जब आपको अपने टू-व्हीलर के साथ रोडसाइड असिस्टेंस की ज़रूरत पड़ती है तब रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन आपकी मदद करता है। यह सर्विस आपकी बाइक को मौके पर ही ठीक करने से लेकर टोइंग या आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचने में मदद करने के लिए टैक्सी सेवा जैसी कई सुविधाएं देती है। इसमें शहर के बीच से 500 किमी के दायरे में कहीं भी फंसे व्यक्ति को रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा दी जाती है।

कंज़्यूमेबल कवर

क्लेम के समय, आमतौर पर कंज़्यूमेबल वस्तुएं जैसे तेल, नट, बोल्ट वगैरह इंश्योरेंस के अंतर्गत नहीं आते हैं। इस ऐड-ऑन के साथ, आप सभी कंज़्यूमेबल वस्तुओं पर बचत कर सकते हैं चाहे वे कितने भी छोटी हों! यह ऐड-ऑन उन कंज़्यूमेबल वस्तुओं के ख़र्चों को कवर करता है जो किसी दुर्घटना से होने वाले नुकसान के कारण अब इस्तेमाल करने लायक नहीं बची हैं।

इंजन प्रोटेक्शन कवर

स्टेंडर्ड टू-व्हीलर पॉलिसी में, केवल दुर्घटना के दौरान हुए नुकसान कवर किए जाते हैं। हालांकि, कई बार आपके इंजन को भी नुकसान हो सकता है। यह ऐड-ऑन आपको ऐसे नुकसान से बचाने में मदद करता है, जैसे कि लुब्रिकेटिंग ऑइल के लीकेज के कारण या प्राकृतिक आपदाओं से इंजन में पानी चले जाने के कारण होने वाला नुकसान।

रिटर्न टू इनवॉयस कवर

यह मोटर चालक के लिए शायद सबसे बुरी बात होगी - जब उसकी बाइक को इतना नुकसान हो जाए कि वह रिपेयर के लायक भी ना बचे!  शुक्र है कि ऐसे मामले में इस कवर के ज़रिए कुछ मदद मिलती है। इस कवर के होने पर इंश्योरेंस कंपनियां इनवॉयस पर लिखा गया पूरा अमाउंट रिटर्न कर देती हैं।