ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस

ऑटो रिक्शा के लिए कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस

I agree to the Terms & Conditions

Don’t have Reg num?
It’s a brand new vehicle

ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस क्या है?

जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है, ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस एक कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी है जो  भारत में थ्री-व्हीलर व्हीकल की सुरक्षा और ज़रूरतों के लिए तैयार की गई है। प्रत्येक व्यक्ति जो ऑटो मालिक है, उसके लिए कम से कम एक थर्ड पार्टी ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है, ताकि उन्हें थर्ड-पार्टी लायबिलिटी से होने वाले नुक़सान से बचाया जा सके। बेहतर होगा कि दुर्घटनाओं, टक्कर, प्राकृतिक आपदाओं, आग लगने जैसी अनहोनी से होने वाले नुक़सान से बचने के लिए आप एक कॉम्प्रिहेंसिव ऑटो रिक्शा पॉलिसी लें।

डिजिट इंश्योरेंस ऑटो मालिकों को इस तरह की दोनों पॉलिसी सस्ते और ज़रूरत के हिसाब से तैयार की गई प्रीमियम दरों पर देता है।

Read More

मुझे ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए?

डिजिट का ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस क्यों चुनें?

हम अपने ग्राहकों को वीआईपी मानते हैं, आइए जानें कैसे...

अपने व्हीकल आईडीवी (IDV) को कस्टमाइज़ करें

अपने व्हीकल आईडीवी (IDV) को कस्टमाइज़ करें

हमारे साथ, आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ अपने व्हीकल की आईडीवी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं!

24*7 सपोर्ट

24*7 सपोर्ट

राष्ट्रीय अवकाश के दौरान भी हर समय कॉल करने की सुविधा

तेज़ी से क्लेम का निपटारा

तेज़ी से क्लेम का निपटारा

स्मार्टफोन के साथ सेल्फ-इंस्पेक्शन प्रक्रिया मिनटों में संभव!

ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस में क्या कवर किया जाता है?

दुर्घटना

दुर्घटना

दुर्घटना होने पर आपके ऑटो को हुए नुक़सान को

चोरी

चोरी

चोरी के कारण आपके ऑटो को हुई क्षति या नुक़सान को

आग

आग

आग के कारण आपके ऑटो को होने वाले नुक़सान को

प्राकृतिक आपदाएं

प्राकृतिक आपदाएं

किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा के कारण आपके ऑटो को होने वाले नुक़सान को

व्यक्तिगत दुर्घटना

व्यक्तिगत दुर्घटना

आपके ऑटो रिक्शा की दुर्घटना होने पर आपको या ड्राइवर को लगी चोट या मृत्यु को

थर्ड-पार्टी को हुए नुक़सान

थर्ड-पार्टी को हुए नुक़सान

आपके ऑटो के कारण थर्ड-पार्टी या किसी यात्री को हुए नुक़सान को

टूट-फ़ूट के बाद गाड़ी को उठाए जाने पर

टूट-फ़ूट के बाद गाड़ी को उठाए जाने पर

आपके ऑटो रिक्शा के उठाए जाने की वजह से होने वाले नुक़सान को

क्या कवर नहीं किया जाता?

आपकी ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या शामिल नहीं है, इसे जानना भी बहुत ज़रूरी होता है, ताकि क्लेम करने के दौरान आपको कोई असुविधा ना हो। ऐसी कुछ परिस्थितियां नीचे दी गई हैं:

थर्ड-पार्टी पॉलिसी होल्डर का ओन डैमेज

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के मामले में ख़ुद के ऑटो रिक्शा को हुए नुक़सान को कवर नहीं किया जाएगा।

बिना लाइसेंस या शराब पीकर वाहन चलाने पर

यदि बीमाकृत ऑटो रिक्शा का मालिक-ड्राइवर शराब पीकर या बिना किसी वैध लाइसेंस के गाड़ी चला रहा हो।

जान-बूझकर की गई लापरवाही

मालिक-ड्राइवर की तरफ से जान-बूझकर की गई लापरवाही के कारण होने वाले किसी भी नुक़सान को (जैसे बाढ़ की स्थिति में भी गाड़ी चलाना)

परिणामिक नुकसान

कोई भी ऐसी क्षति जो सीधे तौर पर दुर्घटना/प्राकृतिक आपदा से नहीं हुई हो।

डिजिट के ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस की मुख्य विशेषताएं

मुख्य विशेषताएं

डिजिट से मिलने वाले फ़ायदे

क्लेम की प्रक्रिया

काग़ज़ रहित क्लेम कर सकते हैं

कस्टमर सपोर्ट

24x7 सपोर्ट मिलता है

अतिरिक्त कवरेज

पीए कवर, क़ानूनी देयता कवर (Legal Liability Cover), स्पेशल एक्सक्लूज़न, आवश्यक कटौतियां वग़ैरह

थर्ड-पार्टी को होने वाला नुक़सान

व्यक्तिगत नुक़सान के लिए अनलिमिटेड लायबिलिटी, संपत्ति/व्हीकल के नुक़सान पर 7.5 लाख रुपए तक का भुगतान

ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

आपके थ्री व्हीलर की ज़रूरतों के मुताबिक़, हम बुनियादी तौर पर पर दो तरह की पॉलिसी देते हैं। हालांकि, एक कमर्शियल व्हीकल के लगातार उपयोग को ध्यान में रखते हुए, हमारी सलाह है कि आप एक स्टैंडर्ड पैकेज पॉलिसी लें, जो आपके ऑटो रिक्शा को ही नहीं, बल्कि मालिक-ड्राइवर की आर्थिक रूप से सहायता करेगी।

लायबिलिटी ओनली

लायबिलिटी ओनली

×

क्लेम कैसे करें?

Report Card

डिजिट इंश्योरेंस में क्लेम सेटलमेंट कितनी तेज़ी से होता है?

यह पहला सवाल है जो इंश्योरेंस कंपनी बदलते समय आपके दिमाग़ में आना चाहिए। अच्छी बात है कि आपने ऐसा सोचा!

डिजिट का क्लेम रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

हमारे ग्राहक हमारे बारे में क्या कहते हैं

विकास थापा

डिजिट इंश्योरेंस के साथ अपने व्हीकल इंश्योरेंस की प्रक्रिया पूरी करने का मेरा अनुभाव शानदार रहा। इसे ज़रूरी तकनीक के साथ ग्राहक के हिसाब से तैयार किया गया है। किसी व्यक्ति से मिले बिना 24 घंटों के अंदर क्लेम मिल गया। ग्राहक सेवा केंद्र ने मुझे कॉल पर सही जानकारी दी। मैं श्री रामराजू कोंधना का विशेष रूप से आभारी हूं जिन्होंने मेरे केस को बेहतरीन तरीके से संभाला।

विक्रांत परासर

यह वाकई एक बेहतरीन इंश्योरेंस कंपनी है जिसने सबसे ज़्यादा आईडीवी मूल्य दिया। इसके कर्मचारी बहुत बढ़िया हैं। मैं उनसे पूरी तरह संतुष्ट हूं। यूवेस फरखुन का तो अलग से नाम लेना पड़ेगा जिन्होंने मुझे कई ऑफ़र और फ़ायदों के बारे में बताया। उन्होंने ही मुझे सिर्फ़ डिजिट से इंश्योरेंस पॉलिसी ख़रीदने को कहा। अब मैंने तय किया है कि दूसरी गाड़ियों का इंश्योरेंस भी डिजिट से ही लूंगा। इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे कम पैसे और बढ़िया सेवा।

सिद्धार्थ मूर्ति

गो-डिजिट से चौथा व्हिक्ल इंश्योरेंस खरीदना मेरे लिए अच्छा रहा। पूनम देवी ने मुझे पॉलिसी के बारे में अच्छी तरह से समझाया। वह ग्राहक की ज़रूरत को भी जानती थीं और उन्होंने मेरी जरूरत के मुताबिक कोटेशन दिया। ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत आसान रहा। इतनी जल्दी प्रक्रिया पूरी करने के लिए पूनम का विशेष धन्यवाद देना चाहता हूँ। उम्मीद करता हूं कि कस्टमर रिलेशनशिप टीम दिन ब दिन और बेहतर हो!! चीयर्स।

Show more

ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस के बारे में और जानकारी

ऑटो रिक्शा इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न