3 साल के लिए लॉन्ग टर्म टू-व्हीलर इंश्योरेंस

ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम की जानकारी पाएं
solo Bike riding Image
search

I agree to the  Terms & Conditions

It's a brand new bike

Continue with

-

(Incl 18% GST)

लॉन्ग टर्म टू-व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में विस्तृत गाइड

3 साल के लिए टू-व्हीलर इंश्योरेंस का क्या मतलब है?

3 साल का टू-व्हीलर इंश्योरेंस वाहन मालिकों को हर साल अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने की जरूरत से मुक्त करता है।

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) ने मल्टी -ईयर इंश्योरेंस की यह सुविधा उन बाइक के लिए भी दे दी है जिनके पास स्टैंड अलोन थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर और टू-व्हीलर वाहनों के लिए ओन डैमेज कवर के साथ संयुक्त इंश्योरेंस पॉलिसी है।

इनमें क्या शामिल है?

कवर के प्रकार

मतलब

थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर

यह इंश्योरेंस पॉलिसी किसी थर्ड पार्टी की शारीरिक चोट या मृत्यु या आपके टू-व्हीलर के कारण किसी थर्ड पार्टी के वाहन को हुए नुकसान से होने वाली लायबिलिटी को कवर करती है।

ओन डेमेज कवर

प्राकृतिक या मानव निर्मित, अपने खुद के वाहन को हुए किसी भी नुकसान या क्षति से होने वाली लायबिलिटी को कवर करती है।

आप एक बंडल पॉलिसी के रूप में टू-व्हीलर वाहनों के लिए 3 साल की इंश्योरेंस पॉलिसी का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसमें 3 साल का थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर + 1 साल का ओन डैमेज कवर शामिल है।

तीन साल के कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर के लिए, इनका फायदा सिर्फ उन टू-व्हीलर वाहनों के लिए लिया जा सकता है जिन्हें 1 सितंबर 2018 के बाद खरीदा गया है।

कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में ज्यादा जानें।

3 साल की टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आपका प्रीमियम क्या होगा?

लॉन्ग टर्म टू-व्हीलर इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम की कैलकुलेशन

अवधि

प्रीमियम राशि (OD+TP) जीएसटी शामिल नहीं है

3 वर्ष

₹2,497

2 वर्ष

₹1,680

1 वर्ष

₹854

टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें और अपने वाहन के लिए प्रीमियम का हिसाब करें।

3 साल का लॉन्ग टर्म टू-व्हीलर इंश्योरेंस लेने के फायदे

FAQs about Two Wheeler Insurance for 3 Years