कैटरेक्ट सर्जरी को कवर करने वाला हेल्थ इंश्योरेंस

सिर्फ़ 2 साल का वेटिंग पीरियड* डिजिट पर स्विच करें।

I agree to the  Terms & Conditions

Port my existing Policy

कैटरेक्ट हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?

आपको कैटरेक्ट सर्जरी को कवर करने वाला हेल्थ इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए?

1
किसी भी कंवेशनल कैटरेक्ट सर्जरी (फ़ेकोमल्सीफ़िकेशन) में हर आंख पर ₹40,000 तक ख़र्च हो जाते हैं, जबकि नई ब्लेडलेस सर्जरी में तो ₹85,000 से ₹1.2 लाख तक ख़र्च हो जाते हैं!(1)
2
कैटरेक्ट का कोई नेचुरल इलाज मौजूद नहीं है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ द्वारा पब्लिश 2017 की रिव्यू ऑफ़ स्टडीज से साबित हो गया है कि कैटरेक्ट का एकमात्र इलाज सर्जरी है। (2)
3
अमेरिका या यूरोप में कैटरेक्ट की समस्या होने की औसत उम्र 70+ है। लेकिन भारत में यह समस्या 50 साल की उम्र से ही बड़ी तेजी से बढ़ रही है। (3)

कैटरेक्ट क्या है?

कैटरेक्ट सर्जरी क्यों ज़रूरी है?

भारत में कैटरेक्ट सर्जरी की कॉस्ट कितनी है?

जबकि फ़ेकोमल्सीफ़िकेशन कैटरेक्ट सर्जरी कैटरेक्ट सर्जरी का सबसे सामान्य रूप है, पर कैटरेक्ट के लिए दूसरे तरह की सर्जरी भी होती हैं ।

आपके डॉक्टर ने जो रेकमंड किया है, जिस शहर में आप रहते हैं, जिस अस्पताल को आप चुनते हैं और आप कितने साल के हैं, इन सबके आधार पर भारत में कैटरेक्ट सर्जरी की कॉस्ट अलग-अलग हो सकती है। नीचे देखें भारत में तीन अलग-अलग प्रकार की कैटरेक्ट सर्जरी के लिए लगभग कितना ख़र्च आएगा:

फ़ेकोमल्सीफ़िकेशन कैटरेक्ट सर्जरी

एडिशनल कैप्सुलर कैटरेक्ट सर्जरी

ब्लेडलेस कैटरेक्ट सर्जरी

यह क्या है: कैटरेक्ट के लिए सबसे सामान्य सर्जरी है, कैटरेक्ट को ब्रेक डाउन और रिमूव करने के लिए, लोकल एनेस्थेसिया का इस्तेमाल करते हुए, प्रभावित कॉर्निया में छोटे चीरे लगाए जाते हैं।

यह क्या है: फ़ेकोमल्सीफ़िकेशन कैटरेक्ट सर्जरी के समान, लेकिन इसमें लगने वाले चीरे सामान्य से बड़े होते हैं।

यह क्या है: इस सर्जरी में चीरा लगाने के किसी भी तरीके का इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि कैटरेक्ट का कंप्यूटर पर फ़ेमटोसेकंड लेजर से इलाज किया जाता है जो कैटरेक्ट को डिसॉल्व कर देता है।

कॉस्ट : प्रभावित आंख पर इसकी कॉस्ट लगभग ₹40,000 आती है।

कॉस्ट : प्रभावित आंख पर ₹40,000 से ₹60,000 के बीच।

कॉस्ट : यह देखते हुए कि यह सर्जरी काफ़ी लेटेस्ट और टेक्निकल है, इसलिए यह अन्य सर्जरी की तुलना में ज़्यादा महंगी है, यानी प्रभावित आंख पर करीब ₹85,000 से ₹120,000 तक की कॉस्ट आ जाती है।

 सोर्स 

डिस्क्लेमर : ऊपर दी गई कॉस्ट सिर्फ़ अनुमानित कॉस्ट हैं और यह एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल और एक शहर से दूसरे शहर में अलग-अलग हो सकती हैं।

डिजिट के कैटरेक्ट हेल्थ इंश्योरेंस कवर की क्या खूबियां है?

  • आसान ऑनलाइन प्रक्रिया- हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम करने तक की पूरी प्रक्रिया पेपर रहित, आसान, तेज और रुकावट रहित होती है। क्लेम के दौरान भी हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं पड़ती।

     

  • उम्र या जोन आधारित को-पेमेंट नहीं- हमारा हेल्थ इंश्योरेंस बिना उम्र या जोन आधारित को-पेमेंट के उपलब्ध है। इसका मतलब है कि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के समय, आपको अपनी जेब से कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • कमरे के किराए की बाध्यता नहीं- हम समझते हैं कि हर किसी की अलग अलग प्राथमिक्ता होती है। इसीलिए हमारे यहां कमरे के किराए की बाध्यता नहीं है। अपनी पसंद से अस्पताल का कोई भी कमरा चुनें।
  • एसआई वॉलेट बेनिफ़िट- अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान आपकी इंश्योरेंस की राशि खत्म हो जाती है, तो हम आपके लिए उसे रीफ़िल कर देंगे।
  • किसी भी अस्पताल में उपचार कराएं- कैशलेस उपचार के लिए भारत में हमारे 10500+ नेटवर्क अस्पतालों में से चयन करनें या रिइम्बर्समेंट प्राप्त करें।
  •  वेलनेस बेनिफ़िट- सबसे बेहतरीन हेल्थ और वेलनेस पार्टनर के साथ कोलैबोरेशन करके डिजिट ऐप पर खास वेलनेस बेनिफ़िट पाएं।

डिजिट के हेल्थ इंश्योरेंस के फ़ायदे

को-पेमेंट

नहीं

कमरे के किराए की बाध्यता

नहीं

कैशलेस अस्पताल

पूरे भारत में 10500+ नेटवर्क अस्पताल

इनबिल्ट पर्सनल एक्सिडेंट कवर

हां

वेलनेस बेनिफ़िट

10+ वेलनेस पार्टनर

शहर आधारित डिस्काउंट

10% तक डिस्काउंट

विश्व भर में कवरेज

हां*

गुड हेल्थ डिस्काउंट

5% तक डिस्काउंट

कंज्यूमेबल कवर

एडऑन के रूप में उपलब्ध

*केवल वर्ल्ड वाइड ट्रीटमेंट प्लान में उपलब्ध

 

डिजिट के हेल्थ इंश्योरेंस में कैटरेक्ट सर्जरी के लिए क्लेम कैसे करें?

कैटरेक्ट को कवर करने वाले हेल्थ इंश्योरेंस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल