हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें
डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस चुनें
Happy Couple Standing Beside Car
Chat with an expert

I agree to the  Terms & Conditions

Please accept the T&C
Port my existing Policy
Renew your Digit policy

(Incl 18% GST)

टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस के बीच अंतर

हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस के बीच अंतर

टर्म इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस

ये इंश्योर्ड व्यक्ति का उनके परिवार के लिए सुरक्षा कवर है।

ये आप और आपके मेडिकल/हेल्थ पॉलिसी प्लान में जुड़े परिवार के सदस्यों को अनपेक्षित मेडिकल खर्चों से सुरक्षित रखता है।

अगर इंश्योर्ड की मृत्यु हो जाती है तो ये नॉमिनी को एक निश्चित राशि देता है।

ये एक ना दिखने वाले हाथ की तरह है जो जरूरत के समय आपकी वित्तीय मदद करता है, इसमें कोई खास समयावधि नहीं होती है।

इसमें लगने वाला प्रीमियम काफी कम होता है।

इसमें लगने वाला प्रीमियम काफी ज्यादा होता है।

प्रीमियम भुगतान आमतौर पर सालाना होते हैं, करीब एक करोड़ के कवर के लिए प्रति महीने की कीमत 500 INR से अंदर ही होती है। सामान्यतौर पर लोग सालाना भुगतान ही करते हैं क्योंकि आखिरी की राशि जेब पर ज्यादा असर नहीं डालती है।

प्रीमियम भुगतान आमतौर पर मासिक होते हैं हालांकि कुछ इंश्योरेंस कंपनी तिमाही, छमाही या सालाना प्रीमियम भुगतान का ऑफर भी देती हैं।

ये पॉलिसी मैच्योरिटी की खासियतों के साथ नहीं आता है, ये इंश्योर्ड की मृत्यु के बाद परिवार के परेशान सदस्यों के लिए आर्थिक कवच होता है। अगर पॉलिसी की अवधि के बाद इंश्योर्ड व्यक्ति जीवित रहता है तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो जाती है।

ये नो-क्लेम मैच्योरिटी बोनस या इस्तेमाल में न आई राशि को अगली अवधि में ले जाने की सुविधा के साथ आता है जिसकी वजह से आने वाले साल में प्रीमियम का भुगतान कम ही होता है।

ये आपकी नियमित निवेश वाली पॉलिसी नहीं है, हालांकि अगर इंश्योर्ड व्यक्ति जीवित है और टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम रिटर्न प्लान था तो पूरी अवधि के दौरान भुगतान किए गए प्रीमियम का दावा करने का फायदा मिलता है। वापस मिला प्रीमियम करमुक्त होता है और एक तरह से इसे गुल्लक में सुरक्षित पैसों की तरह माना जा सकता है।

ये एक निवेश पॉलिसी है जो जरूरत पड़ने पर आपकी आर्थिक मदद करती है। कुछ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी मार्केट-लिंक्ड-इंवेस्टमेंट प्लान के साथ आती हैं।

पॉलिसी के प्रकार

हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस के फायदे