हम जानते हैं कि आपके लिए आपका परिवार ही सबकुछ हैं, आप उन्हें खुश और आत्मनिर्भर देखना चाहते , फिर चाहे आप उनके साथ हों या नहीं।
टर्म इंश्योरेंस को किसी भी भावनात्मक व्यक्ति की भावनाओं का हल माना जाता है। ये गलत है, अगर आप वार्षिक प्रीमियम राशि को बचा सकते हैं और अपने लिए मन की ये शांति खरीद सकते हैं कि आपके जाने के बाद भी कोई होगा जो आपके परिवार का ध्यान रखेगा तो क्यों नहीं? और यही हेल्थ इंश्योरेंस के लिए भी सच साबित होता है ।
अगर आप अपने परिवार के स्वास्थ्य सुधार के बारे में सोचते हैं और अगर ये जानते हैं कि आप सुपरह्यूमन नहीं हैं और बीमारी आपसे पूछ कर नहीं आएगी; तो आप निश्चित ही भारी भरकम मेडिकल बिल से दूर रहने के लिए छोटी कीमत देकर अपने और अपने परिवार एक लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहेंगे।
इससे पहले कि देर हो जाए स्मार्ट बनिए और प्लान कीजिए। इन दोनों पॉलिसी का विवरण देने के लिए हम यहां हैं ताकि आप निर्णय ले सकें कि आपको कौन सी पॉलिसी का चुनाव करना है।
हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है?
हमारी तेज रफ़्तार लाइफ में, हम बड़े होते हैं और खर्चा करते हैं, जीवन के बेहतर होते स्तर का मतलब हर दिन खर्च करना और बेहतर करते जाना है।
जब बैंक की ओर से सैलरी आने का मैसेज आता है तो हमारी ज्यादातर बचत महीने के पहले हफ्ते में ही खत्म हो जाती है। बिलों का भुगतान करने के बाद जो आपके पास बचता है, क्या वो बुरे समय के लिए पर्याप्त होता है। दुखद है लेकिन हममें से ज्यादातर लोगों के लिए जवाब नहीं है।
इस स्थिति का सबसे डरावना हिस्सा, अनपेक्षित मेडिकल खर्चे होते हैं। लंबे अस्पताल और इनके लंबे बिल। हेल्थ इंश्योरेंस इस परिस्थिति से बचा लेते हैं।
इस तरह का इंश्योरेंस आपके दोस्त जैसा होता है, जब इंश्योर्ड या उनके हेल्थ इंश्योरेंस में जुड़े लोग बीमार पड़ते हैं, उन्हें सर्जरी या फिर चिकित्सीय सहायता की जरूरत होती है तब मेडिकल से जुड़े सभी खर्चे रीइंबर्स हो जाते हैं और आपकी परेशानियां कम हो जाती हैं।
टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?
अपने परिवार के सदस्य आपकी दुनिया हैं, उन्हें सबकुछ सबसे अच्छा देने के लिए आप कुछ कर जाने को तैयार हो जाएंगे। आपके जाने के बाद उनका क्या होगा? ये डरावना है लेकिन सच है।
आप जानते हैं कि आप वहां हमेशा के लिए नहीं होंगे, लेकिन फिर भी आप उनकी मदद कर सकेंगे, मन को शांत करने वाला है न? आपके मन को शांत करने का जवाब है टर्म इंश्योरेंस।
आपका टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार की आर्थिक जरूरतों का तब भी ध्यान रखेगा, जब आप वहां नहीं होंगे। ये लाइफ इंश्योरेंस होता है जो इंश्योर्ड व्यक्ति के लाभार्थी/नॉमिनी को वित्तीय कवरेज देता है।
जरूरी: कोविड 19 के लिए हेल्थ इंश्योरेंस के फायदों के बारे में ज्यादा जानें