ऑनलाइन कार इंश्योरेंस रिन्युअल
Third-party premium has changed from 1st June. Renew now
I agree to the Terms & Conditions
Our WhatsApp number cannot be used for calls. This is a chat only number.
Third-party premium has changed from 1st June. Renew now
I agree to the Terms & Conditions
क्या यह आपके लिए साल का वह समय है जब आपको अपने कार इंश्योरेंस को रिन्यू करने की जरूरत है और आप इस दुविधा में हैं कि पुरानी इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ें रहें या किसी नए की तरफ रुख करें? ये थोड़ा-सा मुश्किल भरा फैसला है, लेकिन चिंता मत कीजिए, हम आपके लिए यह फैसला लेना आसान बना देंगे।
चलिए सबसे पहले कार इंश्योरेंस को रिन्यू करने के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।
कार इंश्योरेंस रिन्यू करने का समय वह समय होता है जिसमें आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी, इंश्योरेंस कंपनी के रेट एडजस्ट किए बगैर सक्रिय रहती है। लेकिन, एक बार शुरुआती पॉलिसी का समय खत्म होने के बाद जब तक आप कोई बदलाव नहीं करते, तब तक आपका इंश्योरेंस रेट हर पॉलिसी को रिन्यू करने के दौरान एक जैसा ही होना चाहिए। अब यहां आपको सोचने का मौका मिलता है। जब आपको पता हो कि इंश्योरेंस कंपनी एक निश्चित समय के लिए पॉलिसी रिन्यू करते समय आपके रेट को एडजस्ट नहीं करेगी, तब आप नए विकल्प के बारे में सोच सकते हैं।
दरअसल आपके पास दोनों विकल्प मौजूद हैं। अगर आप अपने पिछले अनुभव, क्लेम करने की प्रक्रिया, स्पष्टता, और ग्राहक सहायता सेवा से खुश हैं, तो अपने पहले वाले उसी इंश्योरेंस कंपनी को चुन सकते हैं या फिर आप इंश्योरेंस देने वाली नई कंपनी को चुन सकते हैं। ये आपके अनुभव और इंश्योरेंस की जरूरतों पर निर्भर करता है कि इन दोनों में से कौन-सा चुनना है।
कार इंश्योरेंस रिन्यू करने के समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन पर ध्यान देने से ये सुनिश्चित होगा कि पॉलिसी सालाना रिन्यू करने से आपको एक बेहतरीन कवर मिलेगा। इसमें से कुछ बातें नीचे दी गईं हैं:
हम अपने ग्राहकों के साथ वीआईपी (VIP) की तरह व्यवहार करते हैं। जानें कैसे...