इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें
Instant Policy, No Medical Check-ups

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा: एलिजिबिलिटी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज़ीकरण

‘स्पेन’ का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? क्या आपके दिमाग में स्पेन के मुंह में पानी ला देने वाला स्पेनिश व्यंजन आते हैं या वहां के कैथेड्रल के सुंदर दृश्य, या ला टोमाटिना के प्रसिद्ध त्योहार? खैर, जो भी हो, स्पैनिश गोल्डन वीज़ा को प्राप्त कर आप इन चीज़ों के साथ कई और अन्य चीज़ों के टेम्पररी टेस्ट से कहीं अधिक चीज़ों को प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आपको गोल्डन वीज़ा की क्या आवश्यकता हाउ और आप इसे किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ ही आपको यह भी जानने को मिलेगा की यह गोल्डन वीज़ा आपके लिए किस प्रकार फायदेमंद साबित हो सकता है।

स्पेन में गोल्डन वीज़ा क्या है?

स्पैनिश गोल्डन वीज़ा, जिसे इन्वेस्टर वीज़ा के नाम से भी जाना जाता है, सबसे सफल रेसीडेंसी-बय-इन्वेस्टमेंट वीज़ा प्रोग्रामों में से एक है, जिसका लाभ 6,000 से भी अधिक आवेदकों ने उठाया है और 2013 में इसे पेश करने के बाद से लेकर अब तक स्पेन ने इससे करीब € 3 बिलियन से अधिक का निवेश देखा गया है। 

यह प्रोग्राम आवेदकों को एक निश्चित निवेश करके किसी भी अन्य EU नागरिकों की तरह ही स्पेन और अन्य शेंगेन देशों में माइग्रेट, वहां पर रहने, स्टडी करने और इन सबके अलावा वहां पर रहकर काम करने की अनुमति प्रदान करता है। निवेश के प्रकार, क्राइटेरिया और एलिजिबिलिटी के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहें।

स्पैनिश गोल्डन वीज़ा के लिए भारतीयों के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?

इन्वेस्टर वीज़ा प्राप्त करने के बाद स्पेन में से आपके और आपके परिवार के लिए ढेरों अवसर खुल जायेंगे। इस वीज़ा को पाने के लिए एलिजिबल होने के लिए, आपको निम्नलिखित दिए गए चीज़ों को पूरा करने की आवश्यकता पड़ेगी: 

  • व्यक्ति का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। 

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 

  • आवेदक के पास एक प्रोफेशनल द्वारा दिए गए हेल्थ सर्टिफिकेट के अलावा एक विश्वसनीय मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस का होना अत्यधिक आवश्यक है। 

  • स्पेन में रहने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त फंड का होना आवश्यक है। 

  • आवेदक ने पहले कभी शेंगेन कंट्री में प्रवेश करने के लिए या उस देश के वीज़ा को प्राप्त करने में रिफ्यूजल का सामना न किया हो। 

  • एक व्यक्ति को दिए गए विकल्पों में से किसी एक निवेश विकल्प का चयन करके उसमें निवेश करना चाहिए और साथ ही उसे सपोर्ट करने के लिए आपके पास सबूत होने चाहिए। 

  • केवल पति-पत्नी, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और डिपेंडेंट फॅमिली मेंबर ही इस गोल्डन वीज़ा के लिए एलिजिबल हैं।

  • पांच साल के बाद परमानेंट रेजीडेंसी के लिए एलिजिबल होने के लिए, आवेदक को उन पांच वर्षों के दौरान 11 महीने से अधिक के लिए देश के बाहर नहीं रहना चाहिए।

जैसा की अब आप स्पेनिश गोल्डन वीज़ा के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जान ही चुके है, तो चलिए अब हम इसके आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझने की कोशिश करते हैं।

किस प्रकार के निवेश को करके आप स्पेनिश गोल्डन वीसा के लिए क्वालीफाई हो सकते हैं?

जैसा की हमने आपको पहले बता ही दिया है की आपको एक इन्वेस्टर वीज़ा को प्राप्त करने के लिए आपको एक निवेश को करने की आवश्यकता पड़ेगी। नीचे हमने कुछ निवेश विकल्प बताये हैं, जिसमें निवेश कर आप स्पेन के इस वीज़ा को प्राप्त कर सकते हैं: 

  • आप गवर्नमेंट बॉन्ड में € 2,000,000 का निवेश कर सकते हैं।

  • आप एक या एक से अधिक रियल एस्टेट प्रॉपर्टी को खरीद सकते हैं जिनकी कुल लागत € 500,000 की होनी चाहिए। 

  • आपको अपने स्पेन के बैंक अकाउंट में कम से कम € 1,000,000 को जमा करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

  • आप किसी स्पेनिश बिज़नेस में कम से कम € 1,000,000 का निवेश कर सकते हैं। 

  • स्पेन में एक बिज़नेस की शुरुवात करें और लोगों को रोजगार प्रदान करें जिसका टेक्निकल या साइंटिफिक इन्वेंशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक प्रभाव हो।

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा के लिए कैसे अप्लाई करें?

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा को प्राप्त करने के लिए काफी लम्बा समय लगता है, और आपको इसे प्राप्त करने के लिए बहुत सारे पेपरवर्क से गुजरना पड़ सकता है। इसके साथ ही अपने निवेश विकल्प का निर्णय लेकर सभी प्रकार के कानूनी प्रक्रियाओं को समझना आपके इन्वेस्टर वीज़ा के आवेदन को करने के लिए आवश्यक है।

गोल्डन वीज़ा को प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण्स से गुजरने की आवश्यकता पड़ेगी:

चरण 1: अपने निवेश विकल्प का चयन करें

जैसा की आपने ऊपर देखा की निवेश करने के लिए निवेशकों के पास अनेकों विकल्प है, इसलिए आपको अपने निवेश के लिए उस विकल्प का चयन करना चाहिए जो आपके लिए बेस्ट हो और उससे आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो।

चरण 2: निवेश और पेपरवर्क

इसके बाद आपको निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी और सभी दस्तावेजों को वैध बनाने के बाद आपको उसे स्पेनिश में ट्रांसलेट करवाने की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए आपको यह सुझाव दिया जाता है की आप अपने प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसी प्रोफेशनल की सहायता लें क्योंकि इस काम में बहुत सारा पेपरवर्क शामिल होता है जिस कारण आपके लिए इन सभी प्रक्रियाओं को खुद से पूरा करना काफी तनावपूर्ण हो सकता है।

चरण 3: दस्तावेज़ों को जमा करना

पेपरवर्क की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों को दोबारा से जांच कर उसे स्पेनिश कॉन्सुलेट के पास जमा करने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बाद आपको गवर्नमेंट फीस देकर अपने पेमेंट के रिसिप्ट को अपने पास रख लेना चाहिए।

चरण 4: इंटरव्यू और बॉयोमीट्रिक्स

दस्तावेजों को सफलतापूर्वक जमा करने और उनके वेरिफिकेशन के बाद, आपको अपने वीज़ा के लिए एक कनफर्म्ड इंटरव्यू स्लॉट दे दिया जाएगा। उस तारीख को, आपको स्पेन जाने की ज़रूरत होगी, इसके अलावा आपको गवर्नमेंट परमिट फीस का भुगतान करने के साथ ही अपने बायोमेट्रिक्स को देने की आवश्यकता होगी।

चरण 5: NIE और बैंक अकाउंट

इसके बाद आपको अपने NIE और फोरेनर टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर को प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को खोलकर सभी प्रकार की लेन-देन कर सकें। अगर आप इसे पहले ही प्रॉपर कर लेते हैं तो आपके आवेदन की प्रक्रिया काफी तेज़ी से और आसानी से पूरी हो जाएगी।

चरण 6: गोल्डन वीज़ा को प्राप्त करना

ऊपर बताए गए सभी चरण् के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आपको आपका गोल्डन वीज़ा प्राप्त हो जायेगा जो दो सालों के लिए वैलिड रहता है और आपको हर पाँच सालों में इसे रिन्यू करवाने की आवश्यकता पड़ेगी।

चरण 7: परमानेंट रेजीडेंसी

अगर आप स्पेन में पाँच साल या उससे अधिक समय तक रह लेते हैं तो उसके बाद आप स्पेन के परमानेंट रेजीडेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप 10 सालों तक स्पेन में रह लेते हैं या कम से कम 10 सालों तक हर साल कम से कम 6 महीने रह लेते हैं तो फिर आप स्पेन के सिटीजनशिप स्टेटस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा के लिए अप्लाई करने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

आपको अपने अपील के समर्थन के लिए अपने आवेदन फॉर्म के साथ आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता पड़ेगी:

  • स्पेनिश लॉन्ग स्टे वीज़ा आवेदन फॉर्म 

  • एक वैलिड पासपोर्ट जो पीछे 10 सालों के अंदर इशू हुआ हो।

  • अपने देश के सिटीजनशिप को सिद्ध करने के लिए सबूत। 

  • दो पासपोर्ट-साइज फोटोग्राफ्स 

  • पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जो आवेदन के समय से 90 दिन से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

  • आपको अपने लेटेस्ट बैंक अकाउंट डिटेल को या किसी अन्य दस्तावेज़ को सबुत के रूप में पेश करना होगा जिससे आप इस बात को सिद्ध कर सके की आपके पास खुद को तथा अपने परिवार को स्पेन में रखने के लिए पर्याप्त फंड है। 

  • किसी वैलिड स्पेनिश इंश्योरेंस प्रोवाइडर द्वारा इशू किया गया आपका मेडिकल इंश्योरेंस। 

  • एक चिकित्सा सर्टिफिकेट जिसमें यह डिक्लेअर किया गया हो कि आप किसी ऐसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं जो सार्वजनिक रूप से खतरे का कारण बन सकती है। 

  • उपलब्ध विकल्पों में से आपके द्वारा किए गए निवेश का प्रूफ। 

स्पेन में गोल्डन वीज़ा की क्या फीस है?

गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित शुल्क और फीस का भुगतान करने की आवश्यकता पड़ेगी:

  • वीज़ा फी - €133.92

  • चार लोगों के परिवार के लिए कानूनी प्रक्रिया - €9,000 और रिन्यू शुल्क जो हर बार €2,500 का आता है।

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा कितने समय के लिए वैलिड है?

वीज़ा के समय इशू किया जाने वाला रेजिडेंस सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैलिड रहता है, और फिर उसे हर दो सालों के लिए रिन्यू करवाने की आवश्यकता पड़ेगी। 

परमानेंट रेजीडेंसी के लिए आपको पाँच सालों के बाद अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन आपको यह केवल तभी मिल सकता है जब आपने पाँच सालों के समय में स्पेन के बाहर 11 महीनों से अधिक समय ना बिताया हो। 

स्पेन में 10 सालों तक रहने के बाद आप स्पेन के लिए सिटीजनशिप के साथ ही उसके पासपोर्ट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा के क्या फायदे हैं?

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा प्रोग्राम के तहत आपको अपने तथा अपने परिवार को मिलने वाले सुविधाओं की एक सूचि निम्नलिखित है: 

  • आवेदक और उसके परिवार के लोगों को स्पेन में पाँच सालों तक रहने के बाद परमानेंट रेजीडेंसी मिल जाएगी। 

  • उस व्यक्ति को एक रेजिडेंस परमिट मिल जायेगा जिससे वो स्पेन में अपने परिवार के साथ रह सकता है, स्टडी कर सकता है या तो अगर वो चाहे तो वो स्पेन में रहकर काम भी कर सकता है। 

  • आवेदक दस सालों तक स्पेन में रहने के बाद स्पेनिश सिटीजनशिप के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। 

  • आवेदक के साथ ही उसके परिवार के सदस्य भी स्पेनिश हेल्थकेयर और एजुकेशन सिस्टम की सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठा सकते हैं।

  • आवेदक 180 दिनों के समय के अंदर 90 दिनों तक बिना वीज़ा के शेंगेन क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं।

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा के क्या टैक्स आशय हैं?

यदि आप इन्वेस्टर वीज़ा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको निचे बताये है टैक्स इम्प्लिकेशन्स को एडवांस में जानना बेहद आवश्यक है:

  • निवेशकों की वर्ल्डवाइड इनकम पर केवल तभी टैक्स कंसीडरेशन दी जाएगी जब निवेशक 365 दिनों में से 183 दिनों तक स्पेन में अपना समय बिताते हैं।

  • नॉन-रेजिडेंट के लिए देश के अंदर से की गयी कमाई जैसे रेंटल इनकम पर 24.75% का टैक्स लगाया जाता है। इस लगने वाले टैक्स को खर्चों के साथ और भी कम किया जा सकता है। 

  • अगर आपने € 50,000 से अधिक का कैपिटल अर्जित किया है तो आपकी कमाई पर 24% से लेकर 27% तक का टैक्स लगाया जा सकता है। अगर आप किसी भी प्रॉपर्टी को बेचकर कैपिटल अर्जित करते हैं तो उस समायी में भी इसी नियम के अंतर्गत टैक्स चार्ज किया जायेगा। हालाँकि ये अलाउंस और डिडक्शन के लिए एलिजिबल हैं। 

  • इन सबकी अलावा एक एनुअल प्रॉपर्टी टैक्स भी लिया जाता है जो € 200 से लेकर € 400 के बीच होता है, और आपको इसका भुगतान लोकल अथॉरिटी को करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

इन सभी जानकारियों के साथ हमारे इस स्पेनिश गोल्डन वीज़ा से सम्बंधित लेख का अब अंत होता है। बहुत से इंडियन सिटीजन भी स्पेन में जाकर रहते हैं। आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ के साथ ही इस लेख में दी गयी अन्य जानकारियों का एक विस्तृत ज्ञान होने से इच्छुक व्यक्तियों को इसके संबंध में एक सूचित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किन परिस्थितियों में मै अपने रेजिडेंस परमिट को खो सकता हूँ?

यदि आप अपने निवेश को मेन्टेन करने में असमर्थ हो जाते हैं तो आप अपने स्पेनिश गोल्डन वीज़ा रेजिडेंस परमिट को खो सकते हैं।

किस देश के लोगों को सबसे जल्दी स्पेनिश गोल्डन वीज़ा मिल जाता है?

स्पेनिश कॉलोनी वाले देश के नागरिकों को सबसे जल्दी स्पेन का यह गोल्डन वीज़ा मिल जाता है। उन देशों में कोलंबिया, कोस्टा रिका, अर्जेंटीना, बोलीविया, चिली, क्यूबा, इक्वाडोर, डोमिनिकन रिपब्लिक, एल साल्वाडोर, होंडुरास, ग्वाटेमाला, पनामा, मेक्सिको, पेरू, पैराग्वे, वेनेज़ुएला और फ़िलीपीन्स शामिल है।

NIE नंबर क्या है?

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा को प्राप्त करने के लिए आपको NIE या Número de Identificación de Extranjero को प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ेगी जो एक फोरेनर का आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। अगर आप एक प्रोफेशनल हैं या अगर आपका स्पेन में कोई फाइनेंशियल अफेयर, है तो आपको विभिन्न चीज़ों में इसकी आवश्यकता पड़ेगी, जैसे आपको स्पेन में टैक्सेशन के लिए, बैंकिंग के लिए और साथ ही रियल एस्टेट बिज़नेस के लिए भी इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

क्या स्पेनिश गोल्डन वीज़ा में कोई मिनिमम स्टे रेक्विरमेंट है?

स्पेनिश गोल्डन वीज़ा की सबसे अच्छी बात यही है की इसमें अपने वीज़ा को मेन्टेन रखने के लिए किसी भी प्रकार के मिनिमम स्टे रेक्विरमेंट की आवश्यकता नहीं है। आपको अपने परमिट को मेन्टेन रखने के लिए साल में केवल एक बार स्पेन जाने की आवश्यकता पड़ेगी।