इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें
Instant Policy, No Medical Check-ups

विभिन्न प्रकार के U.S. वीज़ा के बारे में जानें

ऐसे लोग जो यूनाइटेड स्टेट्स में जाने की इक्षा रखते है उन्हें वहां पर जाने से पहले US के वीज़ा को प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे ट्रैवेलर जो यूनाइटेड स्टेट्स में जाने की इच्छा रखते हैं वे टेम्पररी रेजिडेंट के स्टेटस को प्राप्त करने के लिए इमिग्रेंट वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकते हैं या यदि कोई व्यक्ति इस देश में टेम्पररी रूप से आने की इक्षा रखते हों तो ऐसे में वह व्यक्ति एक नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से आप बहार के देश के नागरिकों के लिए US द्वारा ऑफर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के वीज़ा की जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे व्यक्ति जो अमेरिक्सा के वीज़ा के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं वे इस लेख को पढ़कर उन वीज़ा के लिए लगने वाली आवश्यकताओं के साथ ही उनके प्रकार के बारे में भी अधिक जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे। 

US वीज़ा के विभिन्न प्रकार कौन-कौन से हैं?

वीज़ा के प्रकार

वीज़ा की केटेगरी  इशू किये जाने का उद्देश्य
B1 विजिटर  इस वीज़ा को बिजनेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने और कॉन्ट्रैक्ट पर बातचीत करने जैसे बिजनेस उद्देश्यों के लिए इशू किया जाता है 
B2 विजिटर ऐसे व्यक्ति जो टूरिज़्म, चिकित्सा उपचार या फिर अपने परिवार के सदस्यों अथवा दोस्तों से मिलने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स आना चाहते उनके लिए इस वीज़ा को इशू किया किया जाता है 
F1 स्टूडेंट  इस प्रकार के वीज़ा को ऐकडेमिक और लैंग्वेज स्टूडेंट के लिए इशू किया जाता है 
F2 स्टूडेंट  यह वीज़ा F1 वीज़ा होल्डर के डेपेंडेंट्स के लिए इशू किया जाता है
M1 स्टूडेंट  इस प्रकार के वीज़ा को वोकेशनल या नाॅन-ऐकडेमिक उद्देश्यों के लिए इशू किया जाता है 
J1 इक्सचेंज विजिटर इस वीज़ा को स्टडी और वर्क-बेस्ड विजिटर और एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने वाले इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए इशू किया जाता है 
Q इक्सचेंज विजिटर इस प्रकार के वीज़ा को कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने वाले इच्छुक विसिटोर्स के लिए इशू किया जाता है 
H1B टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को उस देश में कार्यरत व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है 
H1B1 टेम्पररी वर्क  यह वीज़ा केवल सिंगापुर और चिली के नागरिकों के लिए इशू लिया जाता है 
H2A टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को केवल कुछ चुनिंदा देशों के एग्रीकल्चर वर्कर के लिए इशू किया जाता है जिनमे US का इंटरेस्ट होता है 
H2B टेम्पररी वर्क  इस प्रकार के वीज़ा को सीजनल जॉब करने वाले नॉन-एग्रीकल्चरल वर्कर के लिए इशू किया जाता है 
H3 टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को शैक्षिक और प्रशिक्षण के अवसरों का लाभ उठाने वाले इच्छुक व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है
L1 वीज़ा  टेम्पररी वर्क  इस प्रकार के वीज़ा को इंट्रा-कंपनी एग्जीक्यूटिव और मैनेजर के लिए इशू किया जाता है 
1 टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को साइंस, आर्ट, एथलेटिक्स, एजुकेशनल और व्यवसाय से सम्बंधित काफी जानकारी रखने वाले व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है 
2 टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को O1 वीज़ा होल्डर के हेल्पर्स के लिए इशू किया जाता है
3 टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को O1 वीज़ा होल्डर के डिपेंडेंट्स के लिए इशू किया जाता है
P टेम्पररी वर्क  इस प्रकार के वीज़ा को कोचिंग टीम और खिलाड़ियों के लिए इशू किया जाता है
R1 टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को टेम्पररी धार्मिक कार्यकर्ताओं के लिए इशू किया जाता है
TN/TD टेम्पररी वर्क  इस वीज़ा को NAFTA में काम करने की योजना बना रहे मैक्सिकन और कैनेडियन नागरिकों के लिए इशू किया जाता है 
E3 टेम्पररी वर्क  इसे ऑस्ट्रेलियन नागरिकों के लिए इशू किया जाता है जो किसी स्पेशलाइजेशन वाले नौकरी को करने के लिए US आना चाहते हों 
टेम्पररी वर्क इस वीज़ा को प्रेस, रेडियो आदि के जर्नलिस्ट और विदेशी मीडिया के प्रतिनिधि जो शैक्षिक मीडिया कार्यक्रमों या गतिविधियों में भाग लेते हैं उनके लिए इशू किया जाता है
E1 ट्रिटी ट्रेडर इस प्रकार के वीज़ा को U.S. में व्यापारिक कर्तव्यों को निभाने के लिए उससे सम्बंधित व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है
E2 ट्रिटी इनवेस्टर  इस वीज़ा को उन देश के निवेश निगमों या व्यक्तिगत निवेशकों के लिए इशू किया जाता है जिन्होंने US के साथ एक ट्रीटी पर हस्ताक्षर किए होते हैं।
A1 डिप्लोमेटिक एंड ऑफिशियल  यह वीज़ा US द्वारा अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले और अमेरिका में आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करने वाले विदेशी राजनयिकों और अधिकारियों के लिए इशू किया जाता है 
A2 NATO1-6 डिप्लोमेटिक एंड ऑफिशियल  इस प्रकार के वीज़ा को किसी अन्य देश के सैन्य कर्मियों के लिए इशू किया जाता है जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के अंदर रहकर सेवा करते हैं 
G1 से G2 डिप्लोमेटिक एंड ऑफिशियल  इस वीज़ा को U.S में स्थित किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है 
NATO वीज़ा  डिप्लोमेटिक एंड ऑफिशियल  इस वीज़ा को यूनाइटेड स्टेट में NATO में काम करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है 
T ह्यूमन ट्रैफिकिंग या क्रिमिनल एक्टिविटी के शिकार इस वीज़ा को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पीड़ितों के लिए इशू किया जाता है 
U ह्यूमन ट्रैफिकिंग या क्रिमिनल एक्टिविटी के शिकार इस वीज़ा को किसी क्रिमिनल एक्टिविटी के पीड़ितों के लिए इशू किया जाता है 
C ट्रांजिट  इस वीज़ा को यह उन विदेशी नागरिकों के लिए इशू किया जाता है जो अमेरिका के माध्यम से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए लगातार यात्रा करते रहते हैं 
D क्रू मेंबर के लिए वीज़ा  इस वीज़ा को उन क्रू मेंबर के लिए इशू किया जाता है जो इंटरनेशनल एयरलाइंस या सी कैरियर में कार्यरत होते हैं
F2A और F2B परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा इस वीज़ा को लीगली परमानेंट रेजिडेंट के परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से नाबालिगों, पति-पत्नी या अविवाहित बेटियों और 21 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बेटों के लिए US एम्बेसी द्वारा इशू किया जाता है 
IR2 परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा इस प्रकार के वीज़ा को 21 वर्ष से कम आयु के अविवाहित व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है 
IR5 परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा इस वीज़ा को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के नागरिकों के माता-पिता को जारी किया गया जिनकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए 
F1 परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा या वीज़ा अविवाहित बेटियों और बेटों और उनके नाबालिग बच्चों के लिए इशू किया जाता है 
F3 परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा इस वीज़ा को विवाहित बेटियों और बेटों या उनके नाबालिग बच्चों के लिए इशू किया जाता है 
F4 परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा इस वीज़ा को किसी अमेरिकी नागरिक के भाई-बहन, उनके नाबालिग बच्चों के साथ ही उसके जीवनसाथी के लिए भी इशू किया जाता है 
IH3, IH4, IR3 और IR4 परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा इस प्रकार के वीज़ा को किसी अमेरिकी नागरिकों द्वारा गोद लिए गए किसी विदेशी देश के बच्चे के लिए इशू किया जाता है 
SQ परिवार-प्रायोजित और करीबी रिश्तेदार वीज़ा ऐसे वीज़ा को अफगान और इराक के नागरिकों के लिए इशू किया जाता है जो यूनाइटेड स्टेट्स की सरकार के लिए काम करते हैं 
K3 मंगेतर और जीवनसाथी के लिए वीज़ा इस वीज़ा को किसी अमेरिकी नागरिक के पति या पत्नी के लिए इशू किया जाता है जो US में परमानेंट रेजिडेंट के लिए अप्लाई कर रहा हो
CR1 और IR1 मंगेतर और जीवनसाथी के लिए वीज़ा इस वीज़ा को यूनाइटेड स्टेट के नागरिकों के जीवनसाथियों के लिए इशू किया जाता है 
K4 मंगेतर और जीवनसाथी के लिए वीज़ा इस वीज़ा को K3 वीज़ा होल्डर के बच्चों के लिए इशू किया जाता है
EB1 इम्प्लॉयर-स्पॉनसर्ड  इस वीज़ा को एक्सीलेंट ऐकडेमिक और वर्क हिस्ट्री को रखने वाले व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है। इसके अलावा, यह वीज़ा उन्हें परमानेंट रूप से यूनाइटेड स्टेट में रहने करने की अनुमति प्रदान करता है
EB2 इम्प्लॉयर-स्पॉनसर्ड  इस वीज़ा को साइंस, आर्ट या बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े कुशल व्यक्तियों या एडवांस्ड डिग्री वाले प्रोफेशनल के लिए इशू किया जाता है
EB3 इम्प्लॉयर-स्पॉनसर्ड  इस वीज़ा को 2 वर्ष से अधिक वर्क एक्सपीरियंस वाले कुशल वर्कर्स या 2 वर्ष से कम वर्क एक्सपीरियंस वाले अकुशल वर्कर्स और उच्च एजुकेशनल डिग्री को रखने वाले प्रोफेशनल के लिए इशू किया जाता है।
EB4 इम्प्लॉयर-स्पॉनसर्ड  इस वीज़ा को सरकारी, धार्मिक और इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन में काम करने वाले वर्कर्स के लिए इशू किया जाता है
EB5 इम्प्लॉयर-स्पॉनसर्ड  इस वीज़ा को यूनाइटेड स्टेट में रहने वाले उन इनवेस्टर्स के लिए इशू किया जाता है जो देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 500,000 से 1 मिलियन डॉलर के बीच इनवेस्ट करने के लिए इच्छुक इक्षुक होते हैं 
डाइवर्सिटी इमिग्रेंट अन्य कैटेगरी इस वीज़ा को ऐसे विदेशी देश से आने वाले नागरिकों के लिए इशू किया जाता हैं जहाँ से यूनाइटेड स्टेट में आपने वाला इमिग्रेंशन रेट कम होता है
रिटर्निंग रसिडेट/ S.B. अन्य कैटेगरी  इस वीज़ा को अमेरिका के परमानेंट रेजिडेंट वाले व्यक्तियों के लिए इशू किया जाता है जो एक वर्ष से अधिक समय से इस देश से बाहर रह रहे हैं और उनके पुनः प्रवेश परमिट की वैलिडिटी समाप्त हो चुकी हो 

U.S. वीज़ा की विभिन्न कैटेगरी का क्या मतलब हैं?

नीचे दिए गए लिस्ट में अमेरिकी वीज़ा की विभिन्न कैटेगरी की परिभाषाओं को आपके सामने पेश किया गया है जिससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी की कौन सी कैटेगरी किस चीज़ को दर्शाती है:

1. U.S. विजिटर वीज़ा

यह वीज़ा उन विदेशी नागरिकों के लिए इशू किया जाता है जो 6 महीने के लिए या उससे कम समय के लिए अमेरिका की यात्रा करना चाह रहे हों। इस कैटेगरी में टूरिज़्म और बिजनेस के सिलसिलो से संबंधित उद्देश्यों के लिए वीज़ा को शामिल किया जाता है।

2. स्टूडेंट वीज़ा

स्टूडेंट वीज़ा एक नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा है जो विदेशों के इच्छुक स्टूडेन्ट को यूनाइटेड स्टेट में जा कर पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करता है है। आमतौर पर स्टूडेंट वीज़ा के तीन प्रकार होते हैं - F1, F2 और M1

3. एक्सचेंज विजिटर वीज़ा

यह वीज़ा उन लोगों के लिए इशू किया जाता हैं जो अमेरिका में कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम, एम्प्लॉयमेंट या प्रैक्टिकल ट्रेनिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए इच्छुक होते हैं। इस वीज़ा को J1 और Q वीज़ा में सब-केटेगराइज्ड किया गया है।

4. टेम्पररी वर्क परमिट

वैसे नागरिक जो U.S में टेम्पररी रूप से काम करने की इच्छा रखते हैं, वे इस वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। U.S वर्क वीज़ा कई प्रकार के होते हैं, जिसमें H1B, H1B1 आदि को शामिल किया जाता है।

5. डिप्लोमेटिक और इनवेस्टर वीज़ा

वैसे व्यक्ति जो किसी विदेशी देशों के डिप्लोमैट्स और ऑफिशियल हैं और यदि वे U.S का दौरा करने की इक्षा रख रहे होते हैं या वे अपने देश के सरकार की ओर से किसी आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए US आने की इक्षा रखते हैं, केवल उनके लिए ही डिप्लोमैट्स और ऑफिशियल वीज़ा को इशू किया जाता है, जिसमें A1 और A2 परमिट को शामिल किया जाता है। इसके अलावा, A1 या A2 वीज़ा होल्डर के अटेंडेंट्स, व्यक्तिगत कर्मचारियों या घरेलू कर्मचारियों के लिए A3 वीज़ा को इशू किया जाता है।

6. ट्रिटी ट्रेडर और इनवेस्टर वीजा

E1 (ट्रीटी ट्रेडर), E3 (ऑस्ट्रेलियन इन स्पेशलिटी जॉब) और E2 (ट्रीटी इन्वेस्टर) वीज़ा उन देशों के नागरिकों के लिए इशू किए जाते हैं जिनके साथ U.S ने किसी नेविगेशन और कमर्शियल ट्रीटीज पर हस्ताक्षर किया होता है। इन प्रकार के कामों को करने की मंजूरी ई-वीज़ा द्वारा प्राप्त की जाते है, उन कामों में इंटरनेशनल बैंकिंग, ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, टूरिज्म और कम्युनिकेशन जैसे कामों को शामिल किया जाता है।

7. ट्रांजिट और क्रूमेंबर वीज़ा

वैसे व्यक्ति जी U.S के माध्यम से एक डेस्टिनेशन देश में लगातार यात्रा करते रहते हैं, तो ऐसे में उन व्यक्तियों के लिए ट्रांजिट या C प्रकार के वीज़ा को प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ती है। उसी समय, एयरलाइनों या समुद्री जहाजों के क्रू मेंबर के आवश्यकताओं के आधार पर D वीज़ा, C1 और D का एक जॉइंट वीज़ा को इशू किया जाता है।

8. ह्यूमन ट्रैफिकिंग और क्रिमिनल एक्टिविटी के पीड़ितों के लिए वीज़ा

U.S सरकार T और U के नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा के माध्यम से क्रिमिनल एक्टिविटी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए इमिग्रेंशन में राहत प्रदान करती है।

9. फॅमिली-स्पॉन्सर्ड और करीबी रिश्तेदार के लिए वीज़ा

एक विदेशी नागरिक के करीबी रिश्तेदार को यूनाइटेड स्टेट में उनके परमानेंट रेजिडेंट के लिए उनकी ओर से एक इमिग्रेंट वीज़ा पेटिशन को फाइल करने की आवश्यकता पड़ती है। करीबी रिश्तेदार एक कानूनी रूप से परमानेंट रेजिडेंट होना अनिवार्य है और उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए। इस कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रकार के वीज़ा में IR2, IR5 आदि को शामिल किया जाता है। 

10. जीवनसाथी या मंगेतर के लिए वीज़ा

US नागरिक के जीवनसाथी या मंगेतर को US लाने के लिए IR1, CR1, K3 और K1 जैसे US वीज़ा को इशू किया जाता है।

11. इम्प्लॉयर-स्पॉन्सर्ड परमिट

वैसे व्यक्ति जो US में काम करने की इक्षा रखते हैं उनके लिए E1, E2, E3, E4 और E5 वीज़ा को इशू किया जाता है। इसे एलिजिबल वर्कर्स के लिए इशू किया जाता है जो उन्हें यूनाइटेड स्टेट में रहने और वहां पर रहते हुए काम करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

12. अन्य कैटेगरी

डाइवर्सिटी इमिग्रेंट प्रोग्राम एक प्रकार का U.S. वीज़ा होता है जिसे U.S में कम इमिग्रेशन रेट वाले देशों के लिए इमिग्रेशन को प्रोत्साहित करने के लिए इशू किया जाता है। दूसरी ओर, SB1 वीज़ा को केवल U.S के ग्रीन कार्ड होल्डर के लिए इशू किया जाता है और इसे प्राप्त करने के बाद वीज़ा होल्डर आगे आने वाले एक से दो सालों तक के लिए US को छोड़कर अपने देश नहीं जा सकते है, यदि होल्डर द्वारा ऐसा किया जाता है तो परिणामस्वरूप इसका प्रभाव उन्हें उनके इमिग्रेशन के स्टैटस पर देखने को मिल सकता है।

विभिन्न प्रकार के U.S. वीज़ा की वैलिडिटि क्या होती है?

यहाँ नीचे हमने कुछ प्रकार के U.S. वीज़ा के साथ उनके वैलिडिटी से संबंधित एक बेहद विस्तृत जानकारी को टेबल के रूप में आपके साथ साझा किया है जिसकी सहायता से आप अपने US वीज़ा के ज्ञान को और अधिक बढ़ा सकेंगे:

वीज़ा के प्रकार 

वीज़ा की कैटेगरी  वैलिडिटी ( सालों में )
Q इक्सचेंज विजिटर 2
J इक्सचेंज विजिटर 5
J1 इक्सचेंज विजिटर 5
J2 इक्सचेंज विजिटर 5
B2 विजिटर 10
B1 विजिटर 10
R टेम्पररी वर्क  10
H1B टेम्पररी वर्क 2
P3 टेम्पररी वर्क  2
P3 टेम्पररी वर्क  2
L1 टेम्पररी वर्क  2
E2 ट्रीटी इनवेस्टर  2
F1 स्टूडेंट  2
F2 स्टूडेंट  2
M1 स्टूडेंट  2
K1 जीवनसाथी और मंगेतर के लिए वीज़ा  2
C1/D ट्रांजिट और क्रूमेंबर के लिए वीज़ा  10

ऐसे आवेदक जो US के वीज़ा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके लिए इसके सभी प्रकारों को ध्यान में रखने अपने लिए एक उपयुक्त वीज़ा का चयन करना किसी बोझ से काम नहीं हो सक्या। हमारे इस लेख को अच्छे से समझने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपने लिए उपयुक्त वीज़ा का चयन करने के लिए सक्षम हो जायेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूनाइटेड स्टेट के स्टेइंग पीरियड के बारे में कहाँ से जानकारी प्राप्त की जा सकती है?

यूनाइटेड स्टेट जाने वाले विदेशी नागरिकों के स्टेइंग पीरियड के बारे में जानकारी को प्राप्त करने के लिए एडमिशन स्टाम्प पेपर या फॉर्म I-94 का इस्तेमाल करने की आवश्यकता पड़ेगी।

क्या G1 वीज़ा को नॉन-इमिग्रेंट U.S. वीज़ा की कैटेगरी में शामिल किया जाता है?

जी हां, यूनाइटेड स्टेट द्वारा इशू किया जाने वाला G1 वीज़ा को नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा की कैटेगरी में शामिल किया जाता है।