कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस

कॉम्प्रिहेंसिव 2W इंश्योरेंस पॉलिसी लें। ₹786 से शुरू

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में जानें सबकुछ

हम जानते हैं कि आपको अपनी बाइक से बहुत प्यार है और आपने इसे लंबी प्लानिंग, पूछताछ और सुझावों को जानने समझने के बाद ही खरीदा होगा। अब जब आपके पास आपके सपनों की बाइक है तो क्या आप अपनी बाइक और अपना खर्च, दोनों को बचाना नहीं चाहेंगे?

अपनी बाइक का इंश्योरेंस कराएं और शानदार रोड ट्रिप का मजा लें। सही बाइक इंश्योरेंस के बारे में आप जो भी जानना चाहते हैं, हम आपको सबकुछ बताएंगे और साथ ही बताएंगे ऐसे कुछ जरूरी एड-ऑन के बारे में जिनसे आपको पूरी सुरक्षा मिलेगी।

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस क्या है?

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस आपको सभी तरह की अप्रत्याशित दुर्घटनाओं से सुरक्षा देगा ताकि आप बिना किसी परेशानी के ड्राइव पर निकल सकें। ये थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस और खुद के होने वाले डैमेज कवर का कॉम्बिनेशन है।

क्या कवर होगा?

  • दुर्घटना से बाइक या थर्ड पार्टी को हुआ नुकसान
  • किसी तरह की चोरी, नुकसान और क्षति
  • प्राकृतिक आपदा से हुआ नुकसान

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुनते हुए IDV क्यों है जरूरी?

IDV का मतलब है इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, ये वो अधिकतम अमाउंट है जो बाइक चोरी होने या रिपेयर न हो सकने वाले डैमेज की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी आपको देगी। हम जानते हैं कि कम प्रीमियम काफी आकर्षक तो लगते हैं लेकिन इनसे ज्यादा फाइनेंशियल बेनिफिट नहीं मिलता।

सिर्फ प्रीमियम ही नहीं बल्कि IDV को भी जरूर जांचें। हम आपको सुझाव देंगे कि आप ज्यादा IDV चुनें, जानते हैं क्यों? बाइक के पूरी तरह बर्बाद हो जाने पर ज्यादा IDV आपको ज्यादा भुगतान पाने में मदद करेगा।

हम आपको आपकी इच्छा के हिसाब से IDV चुनने का मौका देते हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि आप बिना किसी समझौते के सही निर्णय लें।

 

जांचें: थर्ड पार्टी के लिए प्रीमियम अमाउंट या बाइक इंश्योरेंस एड-ऑन्स के साथ कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी को कैलकुलेट करने के लिए बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें

कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस में अंतर

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस र्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी थर्ड पार्टी लायबिलिटी और अपने डैमेज कवर का कॉम्बिनेशन है। बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी थर्ड पार्टी लायबिलिटी और अपने डैमेज कवर का कॉम्बिनेशन है।
क चोरी, हानि और क्षति के लिए कवर होगी। इसमें आपकी बाइक, दूसरे व्यक्ति, वाहन और संपत्ति को हुए हर तरह के नुकसान में आर्थिक मदद मिलेगी। इबिलिटी बाइक इंश्योरेंस सिर्फ थर्ड पार्टी को हुए नुकसान/क्षति से आपको सुरक्षा देगा।
के साथ आप एड-ऑन्स के फायदे ले सकते हैं। में केवल पर्सनल एक्सीडेंट कवर होता है।
बाइक और एड-ऑन्स के साथ पूरी कवरेज चाहते हैं तो इसको चुनने की सलाह दी जाती है। हुत कभी-कभी अपनी बाइक चलाते हैं और ये बहुत पुरानी भी है तो ये पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है।.
में ज्यादा कवरेज मिलती है। में सीमित कवरेज मिलती है।.
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की तुलना में ज्यादा प्रीमियम मिलता है। थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कम महंगी है।

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के फायदे

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी से कहीं ज्यादा बेहतर है। कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के निम्न फायदे हैं:

  • पर्सनल एक्सीडेंटल कवर
  • नुकसान (डैमेज) पर हुए खर्च पर सुरक्षा ।
  • थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवरेज
  • चालक की चोट का कवरेज
  • थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के सारे फायदे जैसे कि थर्ड पार्टी की संपत्ति या वाहन को नुकसान और थर्ड पार्टी को कोई व्यक्तिगत नुकसान जैसे मृत्यु, अपंगता, अस्पताल में भर्ती होना भी

Digit के कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस को क्यों चुनें?

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ एड-ऑन कवर

जीरो डेप्रिसिएशन कवर

समय के साथ आपकी संपत्ति जैसे बाइक की वैल्यू कम होगी। यही वजह है कि जब भी आप क्लेम करते हैं डेप्रिसिएशन चार्ज किया जाता है। हालांकि इस एड-ऑन यानी जीरो डेप्रिसिएशन कवर में आप बाइक के डेप्रिसिएशन से बच सकते हैं और क्लेम्स और रिपेयर के दौरान पूरी कीमत (डेप्रिसिएशन चार्ज के बिना) पा सकते हैं।

रिटर्न टू इनवॉइस कवर

ये एड-ऑन उस स्थिति में काम आता है जब आपकी बाइक चोरी हो जाए या उसमें रिपेयर न हो सकने वाले डैमेज हो जाएं। तब रिटर्न टू इनवॉइस कवर के साथ उसी या उसके जैसी ही बाइक की कीमत रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स के साथ कवर की जाती है।

इंजन एंड गियर प्रोटेक्शन कवर

अगर किसी घटना में इंजिन को नुकसान हो जाता है तो ये स्टैंडर्ड पैकेज पॉलिसी में कवर किया जाएगा। लेकिन ये अगर बड़ा नुकसान है तो ये कवर नहीं किया जाएगा। यहां पर ये एड-ऑन आपकी सुरक्षा के लिए आता है, इसमें रिपेयर खर्च भी कवर होता है।

ब्रेकडाउन असिस्टेंट कवर

रोडसाइड असिस्टेंस एड-ऑन ये सुनिश्चित करता है कि आपके टू व्हीलर में किसी भी तरह का नुकसान होने पर आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सबसे अच्छी बात? आपकी मदद क्लेम में नहीं गिनी जाएगी।

काउंटेबल कवर

इस एड-ऑन में स्क्रू, इंजन ऑयल, नट्स और बोल्ट्स, ग्रीस जाइए पार्ट्स का रिप्लेसमेंट स्टैंडर्ड पैकेज पॉलिसी में कवर किया जाता है।

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस में क्या कवर नहीं होता है?

क्या नहीं कवर होता है, इसका जवाब हर कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। लेकिन ये कुछ स्थितियां हैं जिनमें आपकी बाइक का डैमेज कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर नहीं किया जाएगा:

  • ड्रग और अल्कोहल का सेवन किए हुए व्यक्ति की ड्राइविंग के दौरान डैमेज हुआ हो
  • वैध लाइसेंस के बिना ड्राइविंग कर रहे व्यक्ति से नुकसान हुआ हो
  • पुराने मॉडल में मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल खराबी हुई हो
  • टायर को नुकसान, अगर ये दुर्घटना में नहीं हुआ है तो
  • डकैती या चोरी के दौरान नुकसान अगर ठीक इसी समय पर बाइक चोरी नहीं हुई है तो
  • किसी कांट्रेक्चुअल लायबिलिटी से बना कोई क्लेम
  • उपयोग करने के लिए प्रतिबंधों के अनुसार आपके वाहन का उपयोग
  • भारत की सीमा के बाहर बाइक को हुआ नुकसान

हम आपको सुझाव देंगे कि आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की बजाए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ही चुनें। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जहां सीमित सुरक्षा देता है, वहीं कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में बीमित वाहन, मालिक और प्रभावित थर्ड पार्टी भी कवर हो जाती है।

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस जीरो डेप्रिसिएशन टू व्हीलर इंश्योरेंस से कैसे अगल है?

ये दो बिल्कुल अलग बातें हैं! कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस एक तरह की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी है। जबकि जीरो डेप्रिसिएशन एक एड-ऑन है जिसे आप अपने कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर पॉलिसी में जोड़ सकते हैं।

जीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस के बारे में और जानें

क्या पुरानी बाइक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदना सही रहेगा?

आपकी बाइक कितनी पुरानी है, आप इसको कितना इस्तेमाल करते हैं और अभी और कितना इस्तेमाल करना चाहते हैं, ये इस पर निर्भर करेगा। अगर आपकी बाइक अभी भी 10 साल से कम पुरानी है और आप इसे नियमित इस्तेमाल करते हैं तो कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ज्यादा महंगा भी नहीं होगा और इसमें ये भी सुनिश्चित हो जाएगा कि आपको किसी दुर्घटना में ज्यादा खर्च न करना पड़े।

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का सही समय क्या है?

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का सही समय वो है, जब बाइक आपके हाथ में आती है। हालांकि अगर आपके पास सिर्फ थर्ड पार्टी पॉलिसी है तो आप अपने डैमेज कवर के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। या अगर आपकी पॉलिसी को रिन्यू कराने का समय आ गया तो आप बस कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ रिन्यू करा लीजिए।