मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनें
मोटर इंश्योरेंस एजेंट कौन होता है?
भारत में मोटर इंश्योरेंस इंडस्ट्री के बारे में कुछ रोचक जानकारी:
डिजिट के साथ ही मोटर इंश्योरेंस एजेंट क्यों बनें?
इस बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करें कि आपको मोटर इंश्योरेंस एजेंट क्यों बनना चाहिए और आपको डिजिट ही क्यों चुनना चाहिए?
मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?
मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका पीओएसपी सर्टिफिकेशन पूरा करना है। पीओएसपी एक इंश्योरेंस एजेंट को दिया गया नाम है जो किसी विशेष तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेच सकता है।
पीओएसपी बनने के लिए, आपके पास केवल IRDAI द्वारा तय की मिनिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन (10वीं पास) होनी जरूरी है और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दी जानी वाली (15 घण्टे की) ट्रेनिंग लेना भी जरूरी है। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, डिजिट आपके ट्रेनिंग प्रोसेस का पूरा ध्यान रखेगा।
मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए क्या जरूरतें और योग्यताएं हैं?
मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए, आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए, कम से कम 10वीं क्लास पास होना चाहिए और आपके पास एक वैध आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए।
इसके बाद आपको IRDAI द्वारा निर्धारित 15 घंटे की ट्रेनिंग को पूरा करना भी जरूरी है। हम आपसे वादा करते हैं कि हम आपको वह सब कुछ सीखने में मदद करेंगे जो कि आपके लिए एक अच्छा और कामयाब एजेंट बनने के लिए बहुत ही जरूरी है।
मोटर इंश्योरेंस एजेंट कौन बन सकता है?
मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए केवल इतना जरूरी है कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो और आप 10वीं क्लास पास हों।
इसका मतलब यह है कि इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचने की योग्यता रखने वाला कोई भी व्यक्ति पीओएसपी एजेंट बन सकता है। जैसे: कॉलेज के छात्र, घर में रहने वाले पति-पत्नी, रिटायर लोग और बिजनेसमैन/बिज़नेस-वीमेन वग़ैरह।
डिजिट के साथ मोटर इंश्योरेंस एजेंट/पीओएसपी कैसे बनें?
स्टेप 1
हमारे द्वारा दिए गए पीओएसपी फॉर्म को भरकर साइन अप करें, सारी डिटेल भरें और जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करें।
स्टेप 2
हमारे साथ अपनी 15 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करें।
स्टेप 3
निर्धारित परीक्षा को पास करें।
स्टेप 4
आप हमारे साथ एक एग्रीमेंट साइन करें और बस! आप एक सर्टिफाइड पीओएसपी बन गए।
आप एक इंश्योरेंस एजेंट या पीओएसपी बनकर कितना कमा सकते हैं?
पॉलिसी और वाहन का प्रकार |
वाहन कितना पुराना है |
कमीशन की अधिकतम दर |
कमीशन की अधिकतम दर |
1-3 साल पुराने |
ओन डैमेज प्रीमियम का 15% |
कॉप्रेहेंसिव पॉलिसी: 2- व्हीलर |
1-3 साल पुराने |
ओन डैमेज प्रीमियम का 17.5% |
कॉप्रेहेंसिव पॉलिसी: 4-व्हीलर और अन्य प्रकार के प्राइवेट या कमर्शियल वाहन |
4 साल या उससे ज्यादा पुराने |
ओन डैमेज प्रीमियम का 15% + थर्ड-पार्टी प्रीमियम का 2.5% |
कॉप्रेहेंसिव पॉलिसी: 2-व्हीलर वाहन |
4 साल या उससे ज्यादा पुराने |
ओन डैमेज प्रीमियम का 17.5% + थर्ड-पार्टी प्रीमियम का 2.5% |
स्टैंडअलोन थर्ड-पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी: सभी प्रकार के वाहन |
कितने भी पुराने |
प्रीमियम का 2.5% |
मुझे मोटर इंश्योरेंस एजेंट क्यों बनना चाहिए?
सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):