आवेदक अपनी जन्मतिथि, आधार नंबर और पैन नंबर का इस्तेमाल करके अपना पैन कार्ड वेरिफ़ाई कर सकता है। पैन कार्ड वेरिफ़िकेशन के 6 तरीके होते हैं:
                                        
                                        
                                     
                                
                                    
                                        1. फाइल आधारित पैन कार्ड वेरिफ़िकेशन
                                        
    
                                        
                                            
आमतौर पर बड़े संगठन इस प्रकार से वेरिफ़िकेशन करते हैं। वेरिफ़िकेशन की इस प्रक्रिया में यूजर एक बार में सर्वाधिक 1000 पैन कार्ड वेरिफ़िकेशन के लिए अपलोड कर सकता है। हालांकि उन्हें एक खास फाइल स्ट्रक्चर का पालन करना होता है, नहीं तो उन्हें तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा।
वेरिफ़िकेशन के चरण:
चरण 1 - आयकर विभाग की ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 - अपने खाते में लॉगिन करें
चरण 3 - दिए गए फॉर्मेट में फाइल अपलोड करें
चरण 4 - ‘जमा करें’ पर क्लिक करें 
चरण 5 - इस प्रक्रिया से नतीजे दिखाने में 24 घंटों का समय लगता है
चरण 6 - अगर दिए गए फॉर्मेट में फाइल अपलोड नहीं हुई है तो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा।
                                        
                                        
                                     
                                
                                    
                                        2. स्क्रीन आधारित पैन कार्ड वेरिफ़िकेशन
                                        
    
                                        
                                            
वेरिफ़िकेशन की इस प्रक्रिया में पांच पैन कार्ड सत्यापित हो सकते हैं। यूज़र लॉगिन करके पांच पैन कार्ड की जानकारी भर सकते हैं और उन्हें जमा कर सकते हैं।
वेरिफ़िकेशन के चरण:
चरण 1 - आयकर विभाग की ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 - अपने खाते में लॉगिन करें
चरण 3 - पैन नंबर प्रदान करें
चरण 4 - ‘जमा करें’ पर क्लिक करें 
चरण 5 - पैन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर आने लगेगी
                                        
                                        
                                     
                                
                                    
                                        3. जन्मतिथि का इस्तेमाल करके
                                        
    
                                        
                                            
जन्मतिथि का इस्तेमाल करके पैन कार्ड के वेरिफ़िकेशन के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें:
चरण 1 - आयकर विभाग की ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर अपने खाते में लॉगिन करें
चरण 2 - ‘अपना पैन सत्यापित करें’ पर क्लिक करें
चरण 3 - अपना पैन नंबर, नाम और जन्मतिथि, कैप्चा कोड भरे और ‘जमा’ पर क्लिक करें
चरण 4 - आपके पैन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी
                                        
                                        
                                     
                                
                                    
                                        4. आधार नंबर का इस्तेमाल करके:
                                        
    
                                        
                                            
आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैन कार्ड सत्यापित करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
चरण 1 - आयकर विभाग की ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 - ‘क्विक लिंक’ सेक्शन में, ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें 
चरण 3 - एक नया पेज खुल जाएगा
चरण 4 - अपने पैन आधार–लिंक के स्टेटस को जानने के लिए ‘यहां क्लिक करें’ चुनें 
चरण 5 - पैन वेरिफ़िकेशन के लिए आप एक नए पेज पर आ जायेंगे
चरण 6 - अपना पैन और आधार नंबर भरें
चरण 7 - ‘आधार स्टेटस लिंक देखें’ पर क्लिक करें
चरण 8 - आपकी पैन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी
 
                                        
                                        
                                     
                                
                                    
                                        5. पैन कार्ड नंबर इस्तेमाल करके:
                                        
    
                                        
                                            
पैन कार्ड नंबर से पैन कार्ड वेरिफ़िकेशन के लिए नीचे दी प्रक्रिया का पालन करें:
चरण 1 -आयकर विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल पर जाएं
चरण 2 - ‘क्विक लिंक’ पर क्लिक करें और ‘अपना पैन सत्यापित करें’ चुनें 
चरण 3 - अपना पैन कार्ड नंबर पूरा नाम (जैसा कि पैन कार्ड में लिखा हो) और जन्मतिथि भरें और सही स्टेटस चुनें
चरण 4 - कैप्चा कोड भरकर ‘जमा’ पर क्लिक करें
चरण 5 - प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सत्यापित पैन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी
                                        
                                        
                                     
                                
                                    
                                        6. सॉफ्टवेयर आधारित (एपीआई) वेरिफ़िकेशन
                                        
    
                                        
                                            इस प्रक्रिया में यूजर को ऑनलाइन पैन कार्ड सत्यापित करने के लिए वेबसाइट पर जाकर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होता है।