किआ कार इंश्योरेंस

2 मिनट में चेक करें किआ किआ इंश्योरेंस का प्रीमियम

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

किआ कार इंश्योरेंस में क्या कवर होता है

क्या कवर नहीं होगा

आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर नहीं होगा, ये जानना बहुत ज़रूरी है, ताकि जब आप क्लेम करें तो किसी तरह की परेशानी न हो। यहां पर ऐसी कुछ परिस्थितियों के बारे में बताया जा रहा है जिनके नुकसान इस पॉलिसी में कवर नहीं होंगे:

थर्ड पार्टी पॉलिसी होल्डर के अपने नुकसान

थर्ड पार्टी या लायबिलिटी ओनली कार पॉलिसी होने पर अपने वाहन को हुए नुकसान कवर नहीं होंगे।

नशे में या बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना

नशे में या बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर

वैध ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर के बिना गाड़ी चलाना

आपके पास लर्नर्स लाइसेंस है और आगे की सीट पर बिना किसी वैध ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर के बैठे हुए ही आप ड्राइविंग कर रहे थे।

पारिणामिक नुकसान

कोई भी ऐसा नुकसान जो सीधे तौर पर दुर्घटना की वजह से न हुआ हो। जैसे दुर्घटना के बाद खराब हो चुकी कार को ठीक से नहीं चलाया गया और इंजन खराब हो गया तो ये भी इसमें कवर नहीं होगा।

अंशदायी लापरवाही

लापरवाही जैसे निर्माता के ड्राइविंग मैनुअल में मना किए जाने के बावजूद कार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चलाया गया तो ये भी कवर नहीं होगा।

एड-ऑन्स नहीं खरीदे गए

कुछ परिस्थितियां एड-ऑन्स में ही कवर होती हैं। अगर आपने वो एड-ऑन्स नहीं खरीदें हैं तो ऐसी परिस्थितियां कवर नहीं होंगी।

आपको डिजिट का किआ कार इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए?

किआ के लिए कार इंश्योरेंस प्लान

थर्डपार्टी कॉम्प्रिहेंसिव

दुर्घटना के चलते आपकी अपनी कार को हुए नुकसान

×

आग के चलते आपकी अपनी कार को हुए नुकसान

×

प्राकृतिक आपदा की वजह से आपकी कार को हुए नुकसान

×

थर्ड पार्टी वाहन को हुए नुकसान

×

थर्ड पार्टी संपत्ति को हुए नुकसान

×

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर

×

थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट/मृत्यु

×

कार की चोरी

×

घर से पिक अप और ड्रॉप

×

आईडीवी अपने हिसाब से

×

अपने हिसाब से तय किए गए एड-ऑन्स से ज्यादा सुरक्षा

×
Get Quote Get Quote

कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में अंतर के बारे में ज्यादा जानकारी पाएं

क्लेम कैसे फाइल करें?

इंश्योरेंस खरीदने या इसको रिन्यू कराने के बाद आपको कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि हमारे पास सिर्फ 3 स्टेप में होने वाली पूरी तरह से डिजिटल क्लेम प्रक्रिया है!

स्टेप 1

सिर्फ 1800-258-5956 पर कॉल करें। आपको कोई फॉर्म नहीं भरना है।

स्टेप 2

स्व-निरीक्षण (सेल्फ इंस्पेक्शन) का लिंक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पाएं। अपने वाहन को हुए नुकसान की भरपाई आसान प्रक्रिया के साथ घर से ही करें।

स्टेप 3

अपनी सुविधानुसार मरम्मत का तरीका चुनें जैसे रिम्बर्समेंट या गैरेज नेटवर्क के साथ कैशलेस।

डिजिटल इंश्योरेंस क्लेम निपटारा कितनी जल्दी होता है ? ये वो पहला सवाल है जो इंश्योरेंस कंपनी बदलते हुए सबसे पहले मन में आता है। डिजिट का क्लेम रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

भारत में किआ कार ब्रांड के बारे में ज्यादा जानें

ये एक साउथ कोरियन ऑटोनिर्माता कंपनी है जिसने भारत के बाजार में धमाके के साथ इंट्री की थी। जुलाई, 2019 में इसकी लॉन्चिंग से पहले ही ब्रांड को 6000 से ज्यादा कारों की बुकिंग मिल गई थी। निर्माता एसयूवी-एसपी 2 को लॉन्च करना चाहते थे। कंपनी ने पेनुकोंडा के पास आंध्रप्रदेश के जिले अनंतपुर में उत्पादन केंद्र स्थापित किआ है।

बिल्कुल नई किआ सेलटोज ने दो ट्रिम लाइन टेक लाइन और जीटी लाइन के साथ भारत में प्रवेश किआ था। दोनों ही मॉडल मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। डीजल और पेट्रोल दोनों ही तरह की कारों के 16 वेरिएंट्स मौजूद हैं। इस तरह से चुनने के लिए आपको ढेर सारी कारों का विकल्प मिल जाता है।

साल 2019 में किआ सेलटोज मध्यम आकार की एसयूवी सेगमेंट में सबसे बेहतरीन साबित हुई थीं। इस कोरियन ब्रांड ने हाल ही में टेक और ऑटो अवार्ड्स, 2019 में "एसयूवी/एमपीवी ऑफ द ईयर अवार्ड" का खिताब जीता है।

किआ सेलटोज को अब ग्लोबल मिडसाइज एसयूवी घोषित किआ  गया है। बहुत कम 9.69 लाख से शुरू होकर 16 लाख रुपए तक की कीमत के साथ ये कार कई लोगों का दिल जीत चुकी है। अगर कार को बहुत पसंद किआ जा रहा हो तो उसे खरीदने से पहले बहुत से वैध कारण होने चाहिए।

अगर आप किआ खरीदने की सोच रहे हैं तो कार इंश्योरेंस खरीदने की भी सोचें। कार इंश्योरेंस के साथ आप अचानक से आए उन खर्चों से बच पाएंगे जो दुर्घटना या दूसरी अप्रिय घटना की वजह से आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं। वैसे भी ड्राइविंग के समय इस दस्तावेज़ को साथ रखना अनिवार्य हो चुका है।

किआ कार खरीदने के अहम कारण?

  • कनेक्टिविटी और मॉडर्न फीचर्स: ये मिडसाइज एसयूवी में कई सारे कनेक्टिविटी फीचर हैं। इसमें ब्लूटूथ, ऑटो इंटरटेनमेंट सिस्टम,  स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स, रेन सेन्सिंग वाइपर्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएमस जैसे कई नाम शामिल हैं।
  • वहन करना आसान: किआ  की कार अपनी समकक्ष कारों के मुक़ाबले सस्ती है। इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स को देखें तो ये आपको सस्ती ही लगेगी।
  • बाहरी सुंदरता: एलईडी हेडलैंप्स और टेल लैंप्स, 17 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स और नोज ग्रिल वो हिस्से हैं जो आकर्षित करते हैं।
  • बड़ा और खूबसूरत इंटीरियर: किआ सेलटोज के साथ आपको बड़ा केबिन और लगेज स्पेस मिल जाता है। हायर मॉडल में लेदर अपहोलेस्ट्री के साथ इंटीरियर काफी हाई क्वालिटी का मिल जाता है। सीटों के अलावा, गियर नॉब्स और स्टीयरिंग व्हील में भी लेदर की सुंदरता दिख जाती है।
  • सुरक्षा मानक: किआ सेलटोज बिल्कुल अनोखे सेफ्टी सिस्टम से लैस है। इसमें छह एयर बैग और सीट-बेल्ट टेंशनर हैं। इस एसयूवी में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर भी है।

किआ कार इंश्योरेंस खरीदना क्यों ज़रूरी है?

कहा जाता है रोकथम इलाज से बेहतर है। इसी तरह से कार इंश्योरेंस उन वजहों से ज़रूरी है, जिन्हें आप सोच भी नहीं सकते हैं। किआ के लिए कार इंश्योरेंस के क्या होंगे फायदे जानते हैं:

  • जुर्माने/दंड से बचत: ड्राइविंग करते हुए कार इंश्योरेंस होना अनिवार्य माना गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपको 2000 रुपए का जुर्माना भरना होगा।
  • आपके खुद के नुकसान को पूरा करने में मदद: आपकी कार को नुकसान होने पर कार इंश्योरेंस मदद करता है। कार की मरम्मत की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से कर दी जाएगी। ये नुकसान आग, चोरी, दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ आदि की वजह से हो सकता है।
  • थर्ड पार्टी लाइबिलिटी को भुगतान में मदद: जब आप अपनी किआ से किसी व्यक्ति या थर्ड पार्टी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो आप इस नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार हो जाते हैं। कार इंश्योरेंस पॉलिसी इस वक्त आपकी मदद करती है। इसकी मदद से आप इतने बड़े नुकसान की लायबिलिटी आसानी से पूरी कर पाएंगे।
  • एड-ऑन्स के साथ ज्यादा सुरक्षा: अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस लिया हुआ है तो आप कुछ एड-ऑन्स ले सकते हैं जिनके साथ इंश्योरेंस पॉलिसी की कवरेज और ज्यादा बढ़ जाएगी। ध्यान रखिए दुर्घटना से इतर हुए नुकसान जैसे सड़क पर चीजें टकराने से हुआ नुकसान, पानी जाने से हुआ इंजन फेल होना आदि बेसिक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में कवर नहीं होते हैं।

किआ कार इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले तथ्य

  • भौगोलिक स्थिति: जब दुर्घटना की संभावना कम होती है तो कार इंश्योरेंस प्रीमियम भी कम होता है। इसलिए अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं जहां ट्रैफिक और गाड़ियों की संख्या कम है तो प्रीमियम भी कम होगा। आपकी कार देश के किस जोन में इस्तेमाल हो रही है इससे भी इंश्योरेंस प्रीमियम प्रभावित होते हैं।
  • नो क्लेम बोनस:  हर क्लेम फ्री साल के लिए इंश्योरेंस कंपनी रिन्यूअल के समय बोनस देती है। ये बोनस प्रतिशत के अनुपात में प्रीमियम को कम कर देता है।
  • वाहन कितना पुराना है: किआ पुरानी होती जाती है तो उसकी मार्केट वैल्यू और आईडीवी भी कम होते जाते हैं। इस दौरान वाहन की डेप्रिसिएशन कॉस्ट बढ़ती जाएगी। इन दोनों तथ्यों की वजह से प्रीमियम एमाउंट कम हो सकता है।
  • एड-ऑन कवर्स: सुरक्षा बढ़ाने के लिए आने वाले एड-ऑन्स के साथ अतिरिक्त भुगतान भी करना होता है। इसका असर प्रीमियम पर सीधे तौर पर पड़ता है।
  • इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार: कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज पॉलिसी महंगी हो सकती है लेकिन इससे कवरेज अच्छा मिल जाता है। पैकेज पॉलिसी के अंतर्गत आपको अपने वाहन और थर्ड पार्टी लायबिलिटी दोनों के लिए सुरक्षा मिल जाती है। अकेली थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी तुलनात्मक तौर पर सस्ती होगी।
  • वॉलियंट्री डिडक्टिबल (स्वैच्छिक कटौती योग्य): अगर आपको लगता है कि आपकी ड्राइविंग अच्छी है और आपको जल्दी-जल्दी क्लेम नहीं करना होगा तो आप हायर वॉलियंट्री डिडक्टिबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस विकल्प के साथ असल में क्लेम करने की स्थिति में आपको क्लेम एमाउंट का एक निश्चित हिस्सा देना होगा। हायर वॉलियंट्री डिडक्टिबल प्रीमियम को कम कर देगा।
  • इंजन क्षमता: कार इंश्योरेंस पर कई दफा कार के इंजन की क्षमता का भी असर पड़ता है। प्रीमियम का थर्ड पार्टी कॉम्पोनेंट क्यूबिक कैपसिटी पर निर्भर करता है। इंजन कैपेसिटी जितनी ज्यादा होगी, प्रीमियम भी उतना ही ज्यादा होगा।

किआ कार इंश्योरेंस डिजिट से ही क्यों खरीदें

ग्राहक होने के नाते आप हमेशा नए प्रोडक्ट ही खरीदेंगे। जब इंश्योरेंस की बात होती है तो इसको ऑनलाइन किआ जाना सबसे अच्छा तरीका होगा। बहुत सारी कंपनी कार इंश्योरेंस ऑफर कर रही हैं। पर आप डिजिट इंश्योरेंस निम्न वजहों से खरीद सकते हैं:

  • आसान ऑनलाइन प्रक्रिया: डिजिट के साथ कार इंश्योरेंस खरीदना और क्लेम फाइल करना दोनों ही बहुत आसान हैं। इसके साथ आप अपनी पसंद की पॉलिसी चुन सकते हैं और क्लेम डॉक्यूमेंट्स अपने स्मार्टफोन से अपलोड कर सकते हैं।
  • इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव: आप अपनी पसंद के हिसाब से कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी या थर्ड पार्टी  लायबिलिटी पॉलिसी खरीद सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको सारी जानकारी मिल जाती है। आपका निर्णय आपकी जिम्मेदारी होता है।
  • आईडीवी का चुनाव अपने हिसाब से: आईडीवी के विकल्पों में से आप चुनाव कर सकते हैं। अगर आप कम आईडीवी चुनते हैं तो प्रीमियम भी कम होगा।
  • एड-ऑन कवर्स के विकल्प: डिजिट इंश्योरेंस आपको कई सारे एड-ऑन कवर्स में से चुनाव का विकल्प देता है। किआ के लिए आप रिटर्न टू इंवॉइस कवर जैसे एड-ऑन खरीद सकते हैं जो आपको वाहन चोरी या इसके पूरी तरह खराब हो जाते पर मदद करेंगे। ये आपको कार की पूरी इनवॉइस वैल्यू का फायदा देंगे। आपको ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर भी खरीदना चाहिए ताकि कार के डेप्रिसिएशन चार्ज खत्म किए जा सकें। रिप्लेस्मेंट और मरम्मत के बाद आपको बिना किसी कटौती के ही पूरी वैल्यू मिल जाएगी। इसके अलावा आप कन्ज्यूमेबल कवर, टायर प्रोटेक्ट कवर, इंजन और गियरबॉक्स के साथ पैसेंजर कवर भी चुन सकते हैं।
  • कोई छुपा शुल्क नहीं: जब आप डिजिट इंश्योरेंस की वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको सबकुछ पता चल जाता है। आप जो चुनते हैं उसके लिए भुगतान करते हैं और जो भुगतान करते हैं उसके लिए आपको कवर मिल जाता है।
  • बेहतरीन सेवाएं: डिजिट इंश्योरेंस में जल्द क्लेम्स मिलने के साथ कैशलेस मरम्मत और घर से पिकअप भी आसानी से हो जाता है। डिजिट इंश्योरेंस आपको स्मार्टफोन-सक्षम स्व-निरीक्षण आधारित क्लेम प्रक्रिया के साथ सशक्त बनाता है।