बहुत सी कंपनी टू-व्हीलर के लिए इंश्योरेंस देती हैं इसलिए नई बाइक के लिए किसी एक को चुनना काफी कठिन हो सकता है। ऐसे ग्राहकों के लिए डिजिट निम्न कारणों से एक बढ़िया विकल्प देता है:
पॉलिसीहोल्डर के फ़ायदे के लिए एनसीबी का ऑफर – वो लोग जो पूरे साल क्लेम नहीं करते हैं उनको नो क्लेम बोनस के साथ इंश्योरेंस कवर के ज्यादा फ़ायदे मिलते हैं। ज़्यादातर मामलों में एनसीबी के चलते कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर पॉलिसी के रिन्यूअल के समय क़ीमत में काफी छूट मिल जाती है। जो पैसे आप बचाते हैं, उनसे आप ऐड-ऑन या राइडर के रूप में बाइक के लिए अतिरिक्त सुरक्षा ले सकते हैं!
कई फ़ायदेमंद ऐड-ऑन
हीरो पैशन प्रो इंश्योरेंस के साथ ऐड-ऑन खरीदने की बात आती हैं तो डिजिट अतिरिक्त कवरेज के लिए कई विकल्प देता है जो बेस पॉलिसी में नहीं मिलते हैं। ये आपके ऊपर है कि आप कॉम्प्लीमेंट्री प्रोटेक्शन चुनना चाहते हैं या नहीं। डिजिट की ओर से मिलने वाले टू-व्हीलर ऐड-ऑन की लिस्ट यहां देखें:
- ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
- इंजन और गियर प्रोटेक्शन
- रिटर्न टू इंवॉइस
- ब्रेकडाउन असिस्टेंस
- कंज्यूमेबल कवर
जब आपको हर राइडर के लिए इसकी ज़रूरत नहीं है तो आपकी अपनी स्थिति और यात्रा के क्षेत्र से पता चल जाएगा कि पैशन प्रो के लिए आपको किस तरह की अतिरिक्त सुरक्षा की ज़रूरत है।
इंश्योरेंस के विभिन्न विकल्प – डिजिट के पैशन प्रो इंश्योरेंस के विभिन्न प्रकार में से आप अपने लिए चुन सकते हैं, इनमें ये कैटेगरी शामिल हैं-
- थर्ड-पार्टी लायबिलिटी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी– इसमें पॉलिसी होल्डर अपने खुद के वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम नहीं कर सकता है। हालांकि वो दुर्घटना में प्रभावित हुए दूसरे व्यक्ति, उसकी संपत्ति या वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम कर सकता है
- कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी– ये वो पॉलिसी है जहां थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर में खुद को हुए नुकसान का कवर भी जुड़ जाता है। इसलिए आप अपनी पैशन प्रो से हुई दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चोरी, बाढ़, तूफ़ान,प्राकृतिक आपदा वगैरह की वजह से हुए नुकसान के लिए भी क्लेम कर सकते हैं।
आप खुद को हुए नुकसान का कवर भी ले सकते हैं जहां आप थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर के बिना ही कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के फ़ायदे ले पाएंगे। हालांकि ऐसी पॉलिसी को लेने के लिए आपकी पैशन प्रो सितंबर, 2018 से पुरानी होनी चाहिए। अपने नुकसान का कवर लेने के लिए आपके पास पहले से थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी ज़रूर होनी चहिए।
सोच लीजिए, आपको किस तरह का पैशन प्रो इंश्योरेंस प्लान की ज़रूरत है। अगर कई बार आपकी दुर्घटना हो जाती है तो कॉम्प्रिहेंसिव कवर लेना अच्छा रहेगा।
24 घंटे कस्टमर सर्विस- डिजिट का एक प्लस पॉइंट ये भी है कि कंपनी कस्टमर सर्विस को गंभीरता से लेती है। बल्कि इनके पास एक टीम है जो ग्राहकों के फोन कॉल अटेंड करती है। विशेषज्ञ आपकी समस्या का निदान करते हैं और क्लेम फाइलिंग प्रक्रिया में भी आपकी मदद करते हैं। दुर्घटना कभी भी हो सकती हैं डिजिट ऐसी इमर्जेंसी को बिना देर किए संभाल लेती है।
ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया- डिजिट में पॉलिसीहोल्डर को क्लेम फ़ाइल करने की कठिन प्रक्रिया से नहीं गुज़रना होता है। ख़ासतौर पर हमारी स्मार्टफोन-इनेबल्ड सेल्फ-इंस्पेक्शन प्रक्रिया के साथ क्लेम फ़ाइल करना काफी आसान हो जाता है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जा सकती है, जिसमें आपको ढेर सारे पेपर साथ लेकर नहीं चलने पड़ते हैं।
आईडीवी (IDV ) को बढ़ाएं या घटाएं- अगर आप ऑफर किए गए आईडीवी(IDV ) से संतुष्ट नहीं हैं तो डिजिट के साथ आप इसे बदलने के लिए आज़ाद हैं। हायर इंश्योर्ड डिक्लेयर वैल्यू का फ़ायदा बाइक को हुए नुकसान की गणना के समय होता है। अतिरिक्त राशि, अपने वाहन को नए मॉडल के साथ बदलने का विकल्प देती है और आर्थिक नुकसान भी कम हो जाता है। हालांकि आईडीवी(IDV ) में हुई बढ़त आपके प्रीमियम को भी बढ़ा सकती है लेकिन फिर भी अपनी बाइक की सुरक्षा पर खर्च करना ही समझदारी होती है।
आसानी से पॉलिसी को खरीदना और रिन्यू कराना- डिजिट से पैशन प्रो इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना काफी आसान है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ऑनलाइन पोर्टल नए और पुराने दोनों ग्राहकों को इंश्योरेंस के फ़ायदे तुरंत देता है। बस हमारी वेबसाइट पर जाएं, अपनी पसंद का प्लान चुनें, बाइक से जुड़ी ज़रूरी जानकारी भरें और सालाना प्रीमियम का भुगतान करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आप पहले से लिए हुए प्लान को पोर्टल पर रिन्यू करने के लिए इसी प्रक्रिया को अपना सकते हैं।
कैशलेस रिपेयर के लिए डिजिट के नेटवर्क गैराज पर जाएं- डिजिट के साथ पूरे भारत में 4400+ से ज़्यादा नेटवर्क गैराज जुड़े हुए हैं। अगर आप पॉलिसी होल्डर हैं और बाइक को ऐसे किसी सेंटर पर ठीक कराना चाहते हैं तो आप बिना कैश दिए ये काम आसानी से करा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि डिजिट सीधे गैराज को इस खर्चे का भुगतान कर देता है। ताकि आपको अपनी जेब से एक रुपए भी न देना पड़े।
ऐसी ही कई ख़ासियतों के साथ डिजिट की टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी बाज़ार में मौजूद दूसरी पॉलिसी की तुलना में सबसे फ़ायदेमंद मानी जाती है।