भारत में प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कंपनी होने के साथ आपकी टीवीएस टू-व्हीलर के लिए डिजिट की ओर से मिलने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी में कई फायदे होते हैं।
इनमें से कुछ ये हैं:
- नेटवर्क गैरेज की बड़ी तादाद - डिजिट टीवीएस टू-व्हीलर इंश्योरेंस कवर के साथ कैशलेस रिपेयर की सुविधा देता है। इस सुविधा के साथ आप बिना किसी तरह का भुगतान करके, नेटवर्क गैरेज में से किसी पर भी अपनी टू-व्हीलर ठीक करा सकते हैं। डिजिट के पास 1000 के करीब नेटवर्क गैरेज हैं जिसके साथ आपकी गाड़ी की कैशलेस मरम्मत और आसान हो जाती है।
- टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के विकल्प - डिजिट के साथ आप अपनी टीवीएस बाइक को नीचे दी गई इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ इंश्योर कर सकते हैं। ये हैं:
- थर्ड पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस - इस पॉलिसी में इंश्योर की गई वाहन की वजह से थर्ड पार्टी की संपत्ति, वाहन को हुए नुकसान के साथ-साथ व्यक्ति की चोट या मृत्यु कवर की जाती है।
- कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस - इस इंश्योरेंस कवर में थर्ड पार्टी लाइबिलिटी के साथ आपके अपने वाहन को प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना वगैरह की वजह से हुए नुकसान भी कवर किए जाते हैं। ।
अगर आपने अपना टीवीएस टू-व्हीलर सितंबर, 2018 के बाद खरीदा है, तो आप ओन डैमेज कवर भी खरीद सकते हैं। इस कवर में बिना थर्ड पार्टी लाइबिलिटी कवरेज के ही कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के फायदे मिल जाते हैं। अगर आपके पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर है, तो आप इस पॉलिसी को अकेले ही खरीद सकते हैं।
- हाई क्लेम सेटलमेंट अनुपात के साथ आसान सेटलमेंट - आम तौर पर, इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम करने पर कंपनी से भेजा गया एक प्रतिनिधि आपकी बाइक को देख कर क्लेम को वेरिफ़ाई करता है। लेकिन डिजिट के साथ आपको स्मार्टफ़ोन से सेल्फ़-इंस्पेक्शन की प्रक्रिया का फायदा मिलता है। इससे आपको पेपरवर्क में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाता है और काम भी जल्दी होता है।ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ डिजिट ने क्लेम सेटलमेंट को काफी आसान बना दिया है। कंपनी सिर्फ कुछ दिनों में ही क्लेम सेटल कर देती है जो कि देश की बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना में बहुत कम है। कंपनी के पास हाई क्लेम सेटलमेंट रेशियो है जिसके चलते क्लेम रिजेक्ट होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
- इंश्योरेंस खरीदने और रिन्यू कराने की आसान प्रक्रिया - अगर आप टीवीएस टू-व्हीलर या टीवीएस स्कूटी ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो डिजिट इस प्रक्रिया में आपकी पूरी मदद करेगा। पहली पॉलिसी का नो क्लेम बोनस अगली पॉलिसी में जुड़ जाएगा। इस तरह से आपको प्रीमियम पेमेंट में छूट मिल जाएगी।
- हाई इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू - हम आईडीवी के बारे में पहले भी बता चुके हैं। टीवीएस बाइक इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यू कराते समय, आपको हाई आईडीवी का चुनाव करना होगा। बाइक के पूरी तरह से नुकसान हो जाने की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए आपको ज्यादा आईडीवी का चुनाव करना होगा। डिजिट आपको जरूरत के हिसाब से टू-व्हीलर के लिए आईडीवी चुनने का मौका देता है।
- ऐड-ऑन कवर के प्रकार – डिजिट टू-व्हीलर इंश्योरेंस आपको कुछ ऐड-ऑन ऑफ़र करता है, ताकि आपकी बाइक को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मिल सके। अपनी टीवीएस बाइक के लिए आप कुछ ऐसे ऐड-ऑन चुन सकते हैं-
- ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
- इंजन एंड गियर प्रोटेक्शन कवर
- रिटर्न टू इनवॉइस कवर
- ब्रेकडाउन असिस्टेंस
- कंन्ज्यूमेबल कवर ये ऐड-ऑन खास हैं, क्योंकि इनके साथ आपकी बाइक/स्कूटी को मिलती है ज्यादा सुरक्षा।
- 24x7 कस्टमर सर्विस - डिजिट की टीम आपके लिए लगातार काम करती है। इसलिए, आप उसकी कस्टमर सर्विस पर कभी भी कॉल कर सकते हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहती है।
प्रीमियम और ऐड-ऑन के साथ डिजिट इंश्योरेंस आपको टीवीएस बाइक, स्कूटर और मोपेड के लिए पूरी सुरक्षा देता है!
अभी भी इंश्योरेंस कवर लेने की चिंता में हैं?
चलिए, हम आपको बताते हैं कि आप कैसे टीवीएस टू-व्हीलर के लिए अपना प्रीमियम पेमेंट कम कर सकते हैं-