फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स

डॉक्टरों द्वारा कस्टमाइज किया गया फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स
Happy Couple Standing Beside Car
Chat with an expert

I agree to the  Terms & Conditions

Port my existing Policy
Renew your Digit policy

(Incl 18% GST)

फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स क्या हैं?

फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स एक ऐसी हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी है जो कि एक वार्षिक प्रीमियम के द्वारा आपको और आपके परिवार के अन्य सदस्यों को बीमित करने के लिए तैयार की गई है। फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स में कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे कि दुर्घटना के समय उपचार, डे केयर प्रक्रिया, क्रिटिकल इलनेस का इलाज, मनोचिकित्सीय मदद, अग्रिम कैश लाभ तथा वार्षिक स्वास्थ्य जाँच जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं।

आज स्वास्थ्य-संबंधित खर्चे ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़कर चरम पर पहुँच गयी हैं। ऐसे में, फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स इस तरह की आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याएं आने पर आपको और आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।

क्योंकि हम जिन लोगों को प्यार करतें हैं, उनका ध्यान रखना व उनको सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है।

ये योजना उन सभी लोगों के लिए उपयुक्त है जो अपने परिवार के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं और अपने प्रियतमों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हैं। छोटे और बड़े लोगों, वृद्धजनों और बच्चों - इस हेल्थ इन्शुरन्स प्लान से सबका ध्यान रख सकते हैं। स्वास्थ्य और धन दोनों की चिंता करने वाले परिवार भी फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान का लाभ ले सकते हैं। आखिरकार, अच्छा स्वास्थ्य ही सब कुछ है। और आपके परिवार का स्वास्थ्य? वह तो हर चीज से बढ़कर है!

Read More

आज क्यों परिवार के स्वास्थ्य को सुरक्षित करना हमेशा से अधिक महत्वपूर्ण है?

प्रदूषण
आज भारत में 1 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा लोग डब्ल्यू एच ओ की द्वारा निर्धारित सीमा से 10 गुना प्रदूषित वायु में साँस ले रहे हैं।
दवाइयों का खर्च
हम भारतीय (सामूहिक रूप से) अपने जीवन काल में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये दवाएँ खरीदने मात्र में ही खर्च कर देते हैं।
भारत में कैंसर
डब्ल्यू एच ओ के आँकड़े बताते हैं कि इस वर्ष भारत में 1.16 मिलियन नए कैंसर के मामले देखने को मिलेंगे, जिसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएँ होंगी।

डिजिट फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स की विशेषतायें और लाभ

  • आसान ऑनलाइन प्रक्रिया - हेल्थ इन्शुरन्स खरीदने से लेकर क्लेम करने तक की पूरी प्रक्रिया आसान, पेपरलेस, जल्दी पूरी होने वाली और परेशानी-रहित हैं। हम आपसे क्लेम के लिए तक कोई हार्ड कॉपी नहीं मंगाते हैं!
  • अतिरिक्त इन्शुरन्स राशि - विशेषकर, आकस्मिक एक्सीडेंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर और क्रिटिकल इलनेस के लिए हमारी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी आपको शून्य लागत पर अतिरिक्त बीमा राशि देगी |
  • महामारी के लिए कवर - हम जानते हैं की लोग कोरोना वायरस के वजह से डरे हुए हैं इसलिए हम उसको भी कवर करते हैं |
  • आपकी आयु के अनुसार कोई को-पेमेंट नहीं - हमारी सभी योजनाओं में आपकी आयु के अनुसार कोई को-पेमेंट नहीं है। इसका अर्थ है कि अपने हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी क्लेम के समय आपको अपनी जेब से कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • रूम रेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं - सबकी पसंद अलग-अलग होती हैं और हम यह समझते हैं। और इसीलिए, अस्पताल में कमरे के किराये पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाते। आप अपना मनचाहा कमरा बुक करते सकते हैं। 
  • दुगनी सुनिश्चित बीमित राशि - अगर आप अपनी सुनिश्चित बीमा राशि एक बार क्लेम कर चुके हैं और दुर्भाग्य से उसी वर्ष में आपको दोबारा आवश्यकता पड़ती है, तो हम आपके लिए इसे फिर से उपलब्ध कराएँगे।
  • क्युमुलेटिव बोनस - स्वस्थ रहने के लिए और कोई क्लेम ना करने पर आपको वार्षिक क्युमुलेटिव बोनस दिया जाएगा।
  • किसी भी अस्पताल में उपचार करवाएँ - भारत में हम 5900+ अस्पतालों से जुड़े हैं और इनमें से किसी भी अस्पताल में आप कैशलेस क्लेम कर सकते हैं। अन्यथा आप री-इम्बर्समेन्ट की सुविधा पाकर अन्य अस्पतालों में भी उपचार करा सकते हैं।

डिजिट द्वारा दिये गए फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स में क्या कवर किया जाता है?

दुर्घटना के समय हॉस्पिटल में होने वाले खर्च

दुर्घटना के समय हॉस्पिटल में होने वाले खर्च

किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में आपके और आपके परिवार के लोगों के हॉस्पिटल पहुँचने के पहले से लेकर बाद तक के सभी खर्चे परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना में कवर किए जाते हैं।

बीमारी के कारण हॉस्पिटल होने के कारण होने वाला खर्च

बीमारी के कारण हॉस्पिटल होने के कारण होने वाला खर्च

कुछ बीमारियों में हॉस्पिटल में भर्ती होना जरूरी हो जाता है। ऐसे में ये लाभ आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के सभी तरह के इलाज के खर्चों के लिए भी कवर देता है।

मातृत्व लाभ और नवजात शिशु के लिए कवर

मातृत्व लाभ और नवजात शिशु के लिए कवर

मातृत्व के समय और बाँझपन की समस्या के दौरान हर तरह के खर्चे, जैसे कि, बच्चे की डिलीवरी, c-सेक्शन, जरूरी मेडिकल टर्मिनेशन के खर्चे और नए जन्म लिए बच्चे के वैक्सिनेशन में होने वाले खर्चे इत्यादि को भी कवर में दिया जाता है।

क्रिटिकल इलनेस के समय लाभ

क्रिटिकल इलनेस के समय लाभ

गम्भीर बीमारियों जैसे कि कैंसर, किडनी फेल होना, हार्ट अटैक और लकवा मार जाने के समय इलाज के सभी खर्चे इस बीमा द्वारा कवर किये जाते हैं।

हॉस्पिटल पहुँचने से पहले से लेकर बाद तक के खर्चे

हॉस्पिटल पहुँचने से पहले से लेकर बाद तक के खर्चे

यदि आपके किसी फैमिली मेम्बर को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है तो ये लाभ हॉस्पिटल और दवा के सभी खर्चों को कवर करता है।

डेली हॉस्पिटल कैश कवर

डेली हॉस्पिटल कैश कवर

भगवान ना करें कि ऐसा हो, लेकिन जब आपके परिवार के सदस्यों को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है तो कई बार हॉस्पिटल बिल के अतिरिक्त भी कई खर्चे हो जाते हैं। ये लाभ आपको उस खर्चे को भी कवर करने का मौका देता है।

वार्षिक स्वास्थ्य जाँच

वार्षिक स्वास्थ्य जाँच

स्वस्थ रहने का पहला चरण है कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। ऐसे में फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान के जरिये दूसरे साल से ही अपने परिवार के मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठाएं!

मनोचिकित्सीय लाभ

मनोचिकित्सीय लाभ

आज कल मानसिक समस्याएं व रोग भी बहुत बढ़ चुके हैं। ऐसे में किसी भी मनोरोग के समय या ट्रॉमा के उपचार में आने वाले खर्च को इस लाभ के अंतर्गत कवर किया जाता है।

अन्य लाभ

अन्य लाभ

समय बदल चुका है तो भला हम कैसे पीछे रह सकते हैं? इसीलिए, हमारे फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान में बैरिएट्रिक सर्ज़री, अंग प्रत्यारोपण, आपके वृद्ध परिजनों के लिए आयुष योजना के अंतर्गत उपचार और हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद भी आपको लाभ दिए जाते हैं ताकि हेल्थ इन्शुरन्स के माध्यम से आपको पूरा मेडिकल लाभ दिया जा सके।

फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स पर अतिरिक्त लाभ पाने के लिए कवर

मैटर्निटी लाभ के साथ इनफर्टिलिटी लाभ

इस एड-ऑन को खरीदने पर 40 साल तक की आयु वाले लोगों को मैटर्निटी और इनफर्टिलिटी लाभ पा सकते हैं। यह दो बच्चों तक की डिलीवरी व बच्चे के जन्म से संबंधित खर्च को कवर करता है।

आयुष (आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध या होम्योपैथी)

अगर आपके माता-पिता आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के जरिए इलाज करवाते हैं तो इसका भी कवर दिया जाता है।

जोन अपग्रेड

हमने अपने प्लान्स को शहरों के अलग-अलग जोन के अनुसार बाँटा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हर शहर में इलाज के खर्चे अलग-अलग आते हैं। ऐसे में अगर आप किसी अधिक मेडिकल खर्चे वाले शहर में जाकर इलाज करवाना चाहते हैं तो आप खुद के प्लान को अपग्रेड भी करवा सकते हैं।

क्या कवर नहीं है?

जन्म से पहले और जन्म के बाद के खर्चे

बच्चे के जन्म से पहले और बाद के खर्चे तब तक कवर नहीं किए जाते हैं, जब तक इसके लिए हॉस्पिटल में भर्ती न कराया जाए।

पहले से मौजूद बीमारी

पुरानी बीमारियों की स्थिति में जब तक वेटिंग पीरियड खत्म नहीं हो जाता है तब तक उस बीमारी के खर्चे के लिए कोई क्लेम नहीं किया जा सकता है।

बिना डॉक्टर की सलाह के हॉस्पिटल में रहने के खर्चे

किसी भी स्थिति में अगर आप डॉक्टर की सलाह के विपरीत हॉस्पिटल में जाते हैं तो फिर उसका कोई भी कवर नहीं दिया जाता है।

क्लेम कैसे करें?

  • भुगतान के लिए क्लेम - इस स्थिति में आप हॉस्पिटल पहुँचने के दो दिन के भीतर 1800-258-4242 पर कॉल करें या फिर healthclaims@godigit.com पर हमें ईमेल करें। प्रत्युत्तर में हम आपको एक लिंक भेजेंगे जिसके माध्यम से आप अपने सभी हॉस्पिटल बिल और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद हमारी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी द्वारा आपके भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है।
  • कैशलेश क्लेम - इसके लिए आपको डिजिट के नेटवर्क हॉस्पिटल में ही उपचार कराना होगा। हॉस्पिटल में आप ई-हेल्थ कार्ड दिखाकर सीधे ही कैशलेश क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपका कैशलेश भुगतान सीधे हॉस्पिटल को ही कर दिया जाता है।
  • अगर आपने कोरोना वायरस के लिए क्लेम किया हैं तो आई सी एम आर - नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी के द्वारा अधिकृत सेंटर की पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट देनी पड़ेगी |

डिजिट हेल्थ इन्शुरन्स के मुख्य लाभ

को-पेमेंट

आपकी आयु के अनुसार कोई को-पेमेंट नहीं

कैशलेस हॉस्पिटल

पूरे भारत में 5900+ कैशलेस हॉस्पिटल, यानी कि कैशलेस हेल्थ इन्शुरन्स की सुविधा

क्युमुलेटिव बोनस

आपके पहले क्लेम-फ्री वर्ष के लिए 20% अतिरिक्त बीमित राशि दी जाएगी

मातृत्व लाभ

डिलीवरी, बांझपन-संबंधित लाभ और नवजात शिशु के लिए कवर

उपचार के अन्य उपाय

वृद्ध माता-पिता के लिए आयुष के अंतर्गत उपचार लाभ

आपको फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स की जरूरत क्यों है?

आपकी पूँजी को सुरक्षित रखने में सहयोग करता है

आपकी पूँजी को सुरक्षित रखने में सहयोग करता है

मेडिकल खर्चे अब सिर्फ बढ़ ही रहे हैं। ऐसे में फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान एक ही बीमा राशि के द्वारा आपके परिवार के सभी सदस्यों के उपचार के खर्चे कवर करते हुए आपकी बचत को खर्च होने से बचाता है।

सभी छोटे और बड़े मेडिकल खर्चों को कवर करता है

सभी छोटे और बड़े मेडिकल खर्चों को कवर करता है

लोगों के इस विश्वास के उलट कि फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स मात्र क्रिटिकल इलनेस के खर्चे ही कवर करते हैं, हम आपकी छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी कवर देते हैं - चाहे वो आपके स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी समस्या हो या फिर कोई दुर्घटना।

जीवनशैली के कारण पनपने वाले रोगों का नियंत्रण

जीवनशैली के कारण पनपने वाले रोगों का नियंत्रण

आज के समय में अधिकतर रोगों का कारण हमारी खराब जीवनशैली ही है। आज भारत मे 61% से भी अधिक बीमारियाँ खराब जीवनशैली की वजह से ही होती है। ऐसे में फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स आपको इस तरह की बीमारियों के इलाज और जाँच के लिए कवर प्रदान करते हैं।

पूरे शरीर के स्वास्थ्य का ध्यान

पूरे शरीर के स्वास्थ्य का ध्यान

हमारे प्लान में आपके परिवार के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दोनों ही प्रकार के स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है, ताकि आपका पारिवारिक जीवन सदैव खुशहाल रहे।

टैक्स की बचत को बढ़ाता है

टैक्स की बचत को बढ़ाता है

ना सिर्फ आपके मेडिकल बिल की बचाता है बल्कि ना सिर्फ यह आपके मेडिकल बिल की बचाता है बल्कि भुगतान किए गये प्रीमियम के द्वारा आप इनकम टैक्स में भी बचत पा सकते हैं।

आसानी से दिया जा सकने वाला प्रीमियम

आसानी से दिया जा सकने वाला प्रीमियम

फैमिली इन्शुरन्स प्लान की सबसे अच्छी बात ये है कि ये एक प्लान के भीतर ही आपके पूरे परिवार को कवर करता है। इसके साथ ही हम आपको ये सलाह भी देते हैं कि आप अपने जवान हो रहे बच्चों को भी इसमें जोड़ लें ताकि कम से कम प्रीमियम राशि और वेटिंग पीरियड खत्म होने के पहले उनके इन्शुरन्स का भी लाभ मिल जाये!

फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स के प्रकार

फैमिली फ्लोटर हेल्थ इन्शुरन्स प्लान

इंडिविजुअल फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान

इस प्लान के अन्तर्गत पूरे परिवार के लोग बीमा की राशि को आपस में शेयर करते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपकी पूरी बीमा राशि 10 लाख है, तो फिर पूरे परिवार के लोगों को इस राशि को पॉलिसी पूरी होने तक शेयर करना होगा।

इस प्लान के अंतर्गत परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग बीमित राशि प्राप्त करते हैं। अगर बीमित राशि 10 लाख रुपये है, तो परिवार के प्रत्येक सदस्य पर उस पॉलिसी के पूरा होने तक 10 लाख रुपये तक उपचार में खर्च किए जा सकते हैं। जैसे - अगर आप एक इंडिविजुअल प्लान 3 सदस्यों के लिए खरीद रहे हैं तो फिर तीन सदस्यों के लिए मिलने वाली बीमा राशि 30 लाख रुपये होगी।

फॅमिली फ्लोटर हेल्थ इन्शुरन्स प्लान एकल परिवारों व नवयुगलों के लिए सबसे अच्छा है।

इंडिविजुअल हेल्थ इन्शुरन्स प्लान उन परिवारों के लिए उत्तम है जिनके 1 से अधिक बच्चे हैं, या फ़िर उनके लिए जो अपने माता-पिता का इन्शुरन्स करवाना चाहते हैं। इस तरह से सभी के पास अधिक बीमा राशि कवर करने का मौका रहेगा।

ऐसी स्थिति में जब परिवार के एक से अधिक लोगों को कोई बीमारी हो रही है तो हो सकता है कि एक अकेली बीमीय राशि पर्याप्त ना हो।

ऐसी स्थिति में जब आपके एक से अधिक फैमिली मेम्बर को एक ही समय मे बीमारियों से जूझना पड़ता है तो फिर ये इंडिविजुअल बीमित राशि उनके इलाज के लिए पर्याप्त होती है।

हेल्थ इन्शुरन्स के बारें में और जानें

भारत में फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स प्लान को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल व उनके जवाब