रॉयल एनफील्ड क्लासिक इंश्योरेंस

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम तुरंत पता करें

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350/500 के इंश्योरेंस की क़ीमत और पॉलिसी रिन्यूअल ऑनलाइन

source: ultimatemotorcycling

रॉयल एनफील्ड क्लासिक पर लंबा सफर तय करने का मन करता है न? लेकिन इससे पहले की आप अपनी मोटरसाइकिल को निकालें, क्या अपने रॉयल एनफील्ड क्लासिक टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बारे में सोचा है?

इसके ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदे लेने के लिए टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की ख़ासियतों पर नज़र डालें!

रॉयल एनफील्ड असल में ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी है जिसने 20 वीं शताब्दी के ज़्यादातर समय खासतौर पर दोनों विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की सेनाओं (English armed forces) को मोटरसाइकिल सप्लाई की थी।

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान दी गईं अपनी सेवाओं की याद के तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक की कल्पना कंपनी ने की थी। ये सिर्फ युद्ध की निशानी नहीं थी; ये राइडिंग कल्चर और समय के पारंपरिक दृष्टिकोण की निशानी भी थी। सिर्फ इस एक मकसद के साथ ही मोटरबाइक को अभी वाले बुलेट फ्रेम पर तैयार किया गया था।

बाकी सभी रॉयल एनफील्ड मॉडल की तरह क्लासिक भी भारत में तैयार हुए मोटरसाइकिल के महंगे स्पेक्ट्रम से संबंधित है। इसलिए किसी दुर्घटना में हुआ नुकसान जेब पर भारी पड़ सकता है।

रॉयल एनफील्ड  क्लासिक इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी परिस्थिति में आपके आर्थिक नुकसान को कम कर सकती है। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत भी हर मोटराइज्ड व्हीकल मालिक के लिए थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना अनिवार्य माना गया है।

इस पॉलिसी के बिना आप पर ट्रैफिक से जुड़ा 2000 रुपए का जुर्माना लग सकता है। दोबारा ऐसा होने पर ये जुर्माना 4000 रुपए भी हो सकता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक इंश्योरेंस में क्या कवर होता है?

आपको डिजिट का रॉयल एनफील्ड क्लासिक इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक के लिए इंश्योरेंस प्लान के विकल्प

थर्ड पार्टी कॉम्प्रिहेंसिव

दुर्घटना की वजह से अपने खुद के टू-व्हीलर को हुआ नुकसान

×

आग के चलते अपने टू-व्हीलर को हुआ नुकसान

×

प्राकृतिक आपदा के चलते अपने टू-व्हीलर को हुआ नुकसान

×

थर्ड पार्टी वाहन को हुआ नुकसान

×

थर्ड पार्टी संपत्ति को हुआ नुकसान

×

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर

×

थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट/मृत्यु

×

आपकी स्कूटर या बाइक की चोरी

×

आईडीवी खुद तय करें

×

अपने हिसाब से तय किए ऐड-ऑन के साथ ज़्यादा सुरक्षा

×
Get Quote Get Quote

कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस में अंतर के बारे में ज़्यादा जानें

क्लेम कैसे फ़ाइल करें?

हमारे टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान को खरीदने या रिन्यू कराने के बाद आप सुकून से रह सकते हैं क्योंकि हमारे पास 3 स्टेप में होने वाली पूरी तरह से डिजिटल क्लेम प्रक्रिया है!

स्टेप 1

सिर्फ 1800-258-5956 पर कॉल करें। आपको कोई फॉर्म नहीं भरना है।

स्टेप 2

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सेल्फ-इंस्पेक्शन का लिंक पाएं। व्हीकल के नुकसान को बताई गई प्रक्रिया के अनुसार से अपने स्मार्टफोन से शूट करें।

स्टेप 3

हमारे नेटवर्क गैरेज में अपनी पसंद के तरीके जैसे रिम्बर्समेंट या कैशलेस से मरम्मत कराएं।

डिजिट इंश्योरेंस क्लेम का सेटलमेंट कितनी जल्दी होता है? अपनी इंश्योरेंस कंपनी बदलते हुए यही सवाल सबसे पहले दिमाग में आता है। आप वही कर रहे हैं! डिजिट का क्लेम रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

रॉयल एनफील्ड क्लासिक: एक श्रद्धांजलि की कहानी

2009 से बनाई जा रही बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक एक ऐसी मोटरबाइक है जो रेट्रो बाइकर की सेंसिबिलिटी को समझती है। ये बात बिल्कुल सही है कि बुलेट की तरह क्लासिक 350 ने भी इंडियन बाइकर की भावनाओं को समझा है। कुछ खास कारणों की वजह से रॉयल एनफील्ड क्लासिक को भारतीय बाजार में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल माना जाता है। उदाहरण के लिए:

  • फ्रंट फोर्क के साथ फिक्स ट्रेडिशनल राउंड हेडलैंप होने के बावजूद क्लासिक में खास सीट अरेंजमेंट होता है जो इसे बुलेट से अलग बनाता है।

  • राइडर पिलियन सीट को हटाया भी सकता है जो रियर मडगार्ड से अलग से जुड़ी होती है। इस तरह से रेट्रो लुक देना आसान हो जाता है।

  • पिगासेस जैसे मॉडल भी सीमित समय के लिए ऑफर किए गए हैं, जिनके लिए इसी नाम से पहचाने जाने वाले डब्लूडब्लू 2 मॉडल को श्रद्धांजलि देने के लिए रंगों के खास कॉम्बिनेशन का चुनाव किया गया है।

अब, मालिक ऐसी बाइक का खास ख्याल तो रखेंगे ही। लेकिन दुर्घटना बता कर तो होगी नहीं। इसलिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी ही सही मानी जाती है।

लेकिन कौन सी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी चुनी जानी चाहिए?

नहीं समझ आ रहा तो डिजिट की पॉलिसी देखें!

रॉयल एनफील्ड क्लासिक इंश्योरेंस के लिए डिजिट का चुनाव क्यों करें?

हम यहां पर बताएंगे कि डिजिट आपकी पसंदीदा एनफील्ड के लिए सबसे अच्छा इंश्योरेंस क्यों है:

पूरे भारत में गैरेज का बड़ा नेटवर्क

कोई भी मोटरव्हीकल फिर चाहे वो टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर, वो मैकेनिकल दिक्कतों के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। इस स्थिति में क्लासिक की आसानी से कैशलेस मरम्मत हो जाना आपकी परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है। डिजिट के पास पूरे भारत में 22900 से ज़्यादा नेटवर्क गैरेज हैं। इसके साथ इश्योरेंस कराने वाले बाइक के मालिक ज़रूरत होने पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 या 500 भी तुरंत ठीक करा सकते हैं।

ये हैं अलग अलग पॉलिसी

डिजिट की ओर से आपकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक और क्लासिक 350 के लिए कई टू-व्हीलर पॉलिसी ऑफ़र की जाती हैं। ये ज़रूरी हो जाता है कि इन पॉलिसी को समझा जाए और अपने लिए सबसे बेहतर का चुनाव ही किया जाए क्योंकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंश्योरेंस की क़ीमत अलग-अलग हो सकती है।

  • थर्ड पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी - ये पॉलिसी दुर्घटना में आपकी मोटरसाइकिल से प्रभावित हुई थर्ड पार्टी की आर्थिक मदद करती है। फिर चाहे व्यक्ति को नुकसान हुआ हो या व्हीकल को या फिर संपत्ति को, ये इंश्योरेंस पॉलिसी हर खर्चे और लायबिलिटी को कवर करती है।

  • कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर पॉलिसी – आपकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंश्योरेंस के इस विकल्प में थर्ड पार्टी लायबिलिटी के साथ आपकी बाइक और आप खुद भी कवर होते हैं। इन पॉलिसी में आग, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा वगैरह की वजह से हुई दुर्घटना में आपकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक से हुए नुकसान को कवर किया जाता है। अगर आपकी मोटरसाइकिल चोरी हो जाए या ये इतनी खराब हो जाए कि इसकी मरम्मत ही न की जा सके तो इसकी क़ीमत भी आपको मिल सकती है।

सितंबर, 2018 के बाद खरीदी गईं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 या 500 के मालिक अलग से एक और पॉलिसी ले सकते हैं, जिनमें खुद के नुकसान भी कवर हो जाते हैं।

हालंकि इन पॉलिसी में थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर नहीं होती हैं लेकिन मोटरबाइक और इसके मालिक को इस पॉलिसी में कवरेज मिल जाती है।

ऑनलाइन खरीदारी और रिन्यूअल

डिजिट ऑनलाइन आवेदन और रिन्यूअल की सुविधा देता है, जिसके साथ पूरी प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है। आप अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 और इसके 350 वैरिएंट के इंश्योरेंस की कीमत और अलग-अलग विकल्पों को जांचकर अपने लिए सबसे अच्छा प्लान ले सकते हैं। प्लान चुनने के बाद आवेदन को पूरा करने में बस कुछ मिनट ही लगते हैं।

क्लेम सेटलमेंट की तेज़ ऑनलाइन प्रक्रिया

डिजिट में क्लेम फ़ाइल करने के साथ इसके सेटलमेंट की प्रक्रिया भी काफी आसान है। क्लेम फ़ाइल करने के लिए डिजिट स्मार्टफोन-सक्षम स्व-क्लेम प्रक्रिया ऑफर करती है जिसमें बस कुछ मिनट का समय ही लगता है। इसके अतिरिक्त, डिजिट का क्लेम सेटलमेंट रेशियो रिकॉर्ड  भी काफी अच्छा है जिसके साथ आपके क्लेम के नामंजूर होने की संभावना बिल्कुल कम हो जाती है।

नो क्लेम बोनस के फ़ायदे

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंश्योरेंस रिन्यूअल कराते हुए आप नो क्लेम बोनस के फ़ायदे भी ले सकते हैं। अगर आप एक खास पॉलिसी पीरियड में क्लेम नहीं करते हैं तो आप रिन्यूअल प्रीमियम में छूट ले सकते हैं। ये छूट 50% तक हो सकती है और क्लासिक के वो मालिक जो अपनी इश्योरेंस पॉलिसी को डिजिट में ट्रांसफर कर रहे हैं वो भी इसका फ़ायदा ले सकते हैं।

प्रीमियम कस्टमर सर्विस

डिजिट की कस्टमर सर्विस नेशनल हॉलिडे होने पर भी 24X7 काम करती है। इसके अतिरिक्त डिजिट कस्टमर सर्विस से ऑनलाइन या कॉल के माध्यम से संपर्क करने की सुविधा भी देता है। ऑनलाइन क्लेम फ़ाइल करने के साथ मालिक फोन कॉल पर कस्टमर सर्विस से सहायता भी ले सकते हैं।

आईडीवी खुद तय करें

आईडीवी या इंश्योर्ड डिक्लेयर वैल्यू मोटरसाइकिल के लिए बीमा की गई कुल राशि होती है। आईडीवी निकालने के लिए मोटरसाइकिल के खरीद मूल्य से इसकी डेप्रिसिएशन वैल्यू को घटाया जाता है। डिजिट अपनी तरफ से आईडीवी बताता है लेकिन आपके पास भी अपने हिसाब से आईडीवी तय करने का विकल्प होता है।

ऐड-ऑन के कई विकल्प

कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने वाले रॉयल एनफील्ड क्लासिक के मालिक अपनी बाइक के लिए अतिरिक्त सुरक्षा भी खरीद सकते हैं। ये अतिरिक्त सुरक्षा पॉलिसी पर ऐड-ऑन के रूप में मिलती है।

डिजिट की ओर से ऑफर होने वाले अलग-अलग ऐड-ऑन की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • रिटर्न टू इंवॉइस कवर
  • ज़ीरो डेप्रिसिएशन  कवर
  • खराब होने पर मदद
  • इंजिन और गेयर प्रोटेक्शन इंश्योरेंस
  • कंज्युमेबल इंश्योरेंस

ये ज़रूरी है कि आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंश्योरेंस की क़ीमत और चुने गए ऐड-ऑन की जांच करने के साथ तुलना भी ज़रूर कर लें।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक के लिए जब टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी हो तो ऐसे बहुत से फ़ायदों के साथ डिजिट की इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे अच्छा विकल्प होती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक-वैरिएंट और एक्स-शोरूम क़ीमत

वेरिएंट एक्स-शोरूम क़ीमत (शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक
क्लासिक 350 एबीएस, 40।8 केएमपीएल , 346 सीसी ₹ 153,444
क्लासिक 350 रेडडिच एबीएस, 40।8 केएमपीएल, 346 सीसी ₹ 153,444
क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे, 40।8 केएमपीएल, 346 सीसी ₹ 155,281
क्लासिक 350 सिग्नल एडिशन, 40।8 केएमपीएल, 346 सीसी ₹ 163,635
क्लासिक 500 एबीएस, 32 केएमपीएल, 499 सीसी ₹ 201,384
क्लासिक 500 स्क्वाड्रन ब्लू, 32 केएमपीएल, 499 सीसी ₹ 204,519
क्लासिक 500 स्टील्थ ब्लैक, 32 केएमपीएल, 499 सीसी ₹ 204,519
क्लासिक 500 डेजर्ट स्टॉर्म, 32 केएमपीएल, 499 सीसी ₹ 204,519
क्लासिक 500 क्रोम, 32 केएमपीएल, 499 सीसी ₹ 211,818
क्लासिक 500 पिगेसस एडिशन, 499 सीसी ₹ 216,819

रॉयल एनफील्ड क्लासिक इंश्योरेंस के बारे में भारत में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर लंबे समय से रॉयल एनफील्ड क्लासिक इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स है तो क्या पॉलिसी को रिन्यू करना संभव है?

अगर आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी लंबे समय से लैप्स हो चुकी है तो ये रिन्यू नहीं हो सकती है। हालांकि आप नई पॉलिसी के लिए आवेदन दे सकते हैं जो इंस्पेक्शन के बाद मंज़ूर हो जाएगी।

अगर मेरी रॉयल एनफील्ड क्लासिक मोटरबाइक का छोटा एक्सीडेंट होने पर मैं क्लेम नहीं करता हूं तब क्या होगा?

अगर एक्सीडेंट छोटा ही है तो आप क्लेम न करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने पर पॉलिसी रिन्यू के समय आपको एनसीबी के फ़ायदे मिलेंगे।

दुर्घटना में आप किसको थर्ड पार्टी मानते हैं?

राइडर से इतर कोई भी व्यक्ति जो दुर्घटना में प्रभावित हुआ हो, उसे थर्ड पार्टी माना जाता है। इसमें बाइक पर पीछे बैठने वाली सवारी मतलब पिलियन ड्राइवर भी शामिल होता है।