कई अन्य कंपनियों के विपरीत, डिजिट के प्रॉडक्ट दोपहिया इंश्योरेंस के पॉलिसीहोल्डर के लिए, विशेष रूप से आसान और परेशानी मुक्त बनाए गए हैं। कंपनी की पॉलिसी की निम्नलिखित ख़ासियतें इसे आपके दोपहिया वाहन के लिए शानदार विकल्प बनाती हैं -
पेपरलेस क्लेम फ़ाइलिंग और हाई क्लेम सेटलमेंट रेशियो - डिजिट पॉलिसी की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने पर केंद्रित है। इन प्लान को ट्रैक करना, मेंटेन रखना और रिन्यू करना आसान है। इसके अलावा, क्लेम फ़ाइल करते समय, आपको अपनी पॉलिसी के लिए सभी कागजी कार्रवाई की व्यवस्था करने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। डिजिट के स्मार्टफ़ोन-सक्षम सेल्फ़-इंस्पेक्शन के साथ, दोपहिया इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत क्लेम करने की प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो सकती है। इसके अलावा, जब आपके क्लेम के खारिज होने की संभावना को कम करने की बात आती है तो डिजिट के हाई क्लेम सेटलमेंट रेशियो का फ़ायदा मिलता है।
ऑनलाइन पॉलिसी ख़रीद और रिन्यूवल - जैसा कि ऊपर कहा गया है, आपको डिजिट से इंश्योरेंस पॉलिसी ख़रीदने के लिए एजेंट या ब्रोकर से मिलने की ज़रूरत नहीं है। आप कंपनी की वेबसाइट ब्राउज़ कर सकते हैं, सही प्लान खोज सकते हैं, सभी नियम और शर्तें पढ़ सकते हैं और फिर तय कर सकते हैं कि आप इसे खरीदना चाहते हैं या नहीं। रिन्यूवल प्रक्रिया समान ही है लेकिन जल्दी होती है। पूरी प्रक्रिया को विस्तृत काग़जी कार्रवाई की ज़रूरत के बिना ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है।
आकर्षक नो-क्लेम बोनस फ़ायदा - अगर आप सावधानी बरतने वाले ड्राइवर हैं, तो होंडा शाइन इंश्योरेंस पॉलिसी की हर एक अवधि के दौरान क्लेम फ़ाइल करने की संभावना काफ़ी कम हो जाती है। क्लेम-फ़्री अवधि आपको बाद के सालों के लिए प्रीमियम पर आकर्षक नो-क्लेम (एनसीबी) फ़ायदा उठाने का पात्र बनाती है। नो-क्लेम बोनस का फ़ायदा 20% से लेकर 50% तक हो सकता है, जो आपके लिए दोपहिया इंश्योरेंस पॉलिसी को और ज़्यादा किफ़ायती बनाता है।
कुशल 24x7 कस्टमर सपोर्ट - मान लीजिए कि आपको देर तक काम करना पड़ा और घर लौटते समय आप बाइक दुर्घटना के शिकार हो जाते हो। ऐसे में किया जाने वाला पहला सही काम यह होगा कि आप अपनी इंश्योरेंस कंपनी को दुर्घटना के बारे में जल्द से जल्द सूचित करें ताकि आप दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता पा सकें। डिजिट की कस्टमर सर्विस टीम पॉलिसीहोल्डर की ओर से की जाने वाली कॉल के लिए हमेशा तैयार रहती है। चाहे रात हो या दिन, यहां तक कि नेशनल हॉलिडे पर भी सहायता पाने के लिए आपको बस एक कॉल करनी है! हमारी कस्टमर केयर टीम, क्लेम फ़ाइल करने की प्रक्रिया में आपको गाइड करने के अलावा, पॉलिसी के बारे में आपके किसी भी सवाल या शंका के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहती है।
अपनी आईडीवी को कस्टमाइज़ करें - अगर आपकी बाइक को कोई नुकसान हो जाता है या यह चोरी हो जाती है, तो आप अपनी इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा पाने के हकदार हैं। इसे इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू कहा जाता है। जब आप होंडा शाइन बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का फ़ायदा उठाते हैं, तब आपकी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बाइक के निर्माता द्वारा तय किए गए सूचीबद्ध मूल्य में से उसके डेप्रिशिएन को घटाकर, बाइक का आईडीवी मूल्य निकाला जाता है। इसलिए, जैसे-जैसे आपकी बाइक पुरानी होती जाती है, इसका आईडीवी मूल्य कम होता जाता है। डिजिट में आपको होंडा शाइन के आईडीवी को कस्टमाइज़ करने की सुविधा मिलती है। अगर आप चोरी की संभावना वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो आपको पूरी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज़्यादा आईडीवी वाली पॉलिसी का फ़ायदा उठाना चाहिए।
a) थर्ड-पार्टी लायबिलिटी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी - जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक ऐसी पॉलिसी है जो सिर्फ़ आपकी बाइक से जुड़ी दुर्घटना में थर्ड पार्टी व्यक्ति, वाहन या संपत्ति को हुए नुकसान या क्षति के लिए आपकी आर्थिक देनदारियों को पूरा करने में मदद करती है। हालांकि, इसमें आपको अपने वाहन को रिपेयर कराने के लिए कोई सहायता नहीं मिलती है।
b) कॉम्प्रेहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी - ये चौतरफा इंश्योरेंस पॉलिसी हैं जो दुर्घटना में शामिल तीसरे पक्ष के साथ-साथ पॉलिसीहोल्डर को भी आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। इसके अलावा, अगर आपकी बाइक को आग, भूकंप, बाढ़, या मानव निर्मित आपदाओं, जैसे दंगों, आतंकवादी गतिविधियों आदि के कारण नुकसान होता है, तो आप इस पॉलिसी के तहत क्लेम कर सकते हैं।
जिन लोगों ने सितंबर 2018 के बाद अपनी बाइक खरीदी है, वे भी डिजिट से ओन डैमेज कवर पाने के लिए पात्र हैं। यहां आप थर्ड पार्टी लायबिलिटी के साथ कॉम्प्रेहेंसिव प्लान की सुविधाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं। पॉलिसी खरीदने का निर्णय लेने से पहले सभी मौजूद सुविधाओं पर विचार करें।
एड-ऑन कवर विकल्प - हर एक पॉलिसीहोल्डर की कुछ निजी ज़रूरतें होती हैं। हो सकता है डिजिट की बेस पॉलिसी इन सभी ज़रूरतों को अच्छे से पूरा ना कर पाए। यही कारण है कि डिजिट कई तरह के राइडर या ऐड-ऑन प्रदान करता है जिन्हें पॉलिसीहोल्डर अपने प्लान के मुताबिक़ ख़रीद सकते हैं। इनमें से कुछ ऐड-ऑन इस प्रकार हैं:
कन्ज़्यूमेबल कवर
रिटर्न टू इनवॉयस कवर
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
इंजन एंड गियर प्रोटेक्शन कवर
ब्रेकडाउन असिस्टेंस कवर
बड़ी संख्या में नेटवर्क गैरेज - इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का मुख्य कारण अपनी क्षमता से ज़्यादा ख़र्च को सीमित करना है। इसे ध्यान में रखते हुए, डिजिट देश भर में 1,000 से ज़्यादा नेटवर्क गैरेज की सर्विस प्रदान करता है, जहां आपको पूरी तरह से कैश-फ़्री रिपेयर की सुविधा मिलती है। अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी का सीधे क्लेम करने और अपने पास से होने वाले किसी भी ख़र्च को कम से कम करने के लिए इनमें से किसी भी आउटलेट पर जाएं।
ऐसे फ़ायदों के साथ, डिजिट की टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी होंडा शाइन बाइक के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करती है।
अपने इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज के साथ, डिजिट ने बाइक मॉडल स्पेसिफ़िक प्लान की पेशकश के साथ देश भर के कस्टमर को इंप्रेस करने में भी कामयाबी हासिल की है।
लोकप्रिय होंडा शाइन मॉडल के लिए टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान
होंडा की शाइन रेंज में तीन प्राइमरी मॉडल - होंडा सीबी शाइन, होंडा शाइन और होंडा शाइन एसपी शामिल हैं। डिजिट इनमें से प्रत्येक मॉडल के लिए अलग अलग इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करता है।
होंडा शाइन - होंडा शाइन, प्रभावशाली बिल्ड क्वालिटी और स्टाइलिश लुक के साथ इस रेंज का बेस मॉडल है। 125cc क्षमता का इंजन भरोसेमंद और शक्तिशाली परफ़ॉरमेंस देने में सक्षम है।
होंडा सीबी शाइन - यह एकमात्र शाइन प्रॉडक्ट जो अपडेट किए गए बीएस-VI इंजन के साथ आता है, होंडा सीबी शाइन में ज़्यादातर फ़ीचर इसके अन्य प्रॉडक्ट के समान ही हैं। होंडा का दावा है कि यह बाइक 65 kmpl का ऑन-रोड माइलेज दे सकती है। इसलिए, इस वाहन को खरीदने से ईंधन-कुशल, दमदार और भरोसेमंद परफ़ॉरमेंस सुनिश्चित होती है।
आप होंडा शाइन मॉडल के इन वेरिएंट का डिजिट की टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी से इंश्योरेंस करा सकते हैं।