टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस

टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस पॉलिसी केवल 714 रुपए से शुरू

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें/रिन्यू करें

source

क्या आप रोजमर्रा के लिए एक कम बजट वाली बेहतरीन टू-व्हीलर की तलाश में हैं?

टीवीएस ज्यूपिटर के बारे में आपका क्या खयाल है? यहां जानिए कि टीवीएस स्कूटर क्यों इतनी पसंद की जाती हैं और टीवीएस ज्यूपिटर के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

टीवीएस स्कूटर टीवीएस मोटर कंपनी की बनाई किफायती स्कूटरों में से एक है। 1978 में शुरू हुई, टीवीएस भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी है। मई 2019 में कंपनी ने 3 लाख से ज्यादा मोटर साइकिलों की बिक्री दर्ज की थी।(1)

टीवीएस ज्यूपिटर इस ब्रांड का सबसे लोकप्रिय वाहन है जो कम बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। अक्टूबर 2019 में हुए एक सर्वे में टीवीएस ज्यूपिटर को भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बताया गया। उसी एक महीने में टीवीएस ने भारत के ग्राहकों को 74,500 से ज्यादा स्कूटर बेचे थे।(2)

अब जब आप टीवीएस ज्यूपिटर खरीदने का तय कर चुके हैं तो आपको प्राकृतिक आपदाओं, ऐक्सिडेंट, आग लगने जैसे कारण से होने वाले नुक्सान से अपने फाइनेंस को बचाने की जरूरत भी पड़ेगी।

इसलिए जाहिर है आपका अगला कदम टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना होगा, जिससे आप ऐसी तमाम अनचाही परिस्थितियों में फाइनेंशियल लॉस से बच सकें।

साथ ही, थर्ड पार्टी लायबिलिटी टू-व्हीलर इंश्योरेंस करवाना न सिर्फ आपके लिए फायदेमंद है बल्कि ये मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के तहत अनिवार्य भी है। अगर आप अपने वाहन को अच्छा कवरेज नहीं दे पाते तो आपको 2000 से 4000 रुपए तक फाइन भरना पड़ सकता है। इसलिए इंश्योरेंस लेना न भूलें।

टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस में क्या कवर किया जाता है

आपको डिजिट का टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए?

टीवीएस ज्यूपिटर के लिए अलग अलग तरह के इंश्योरेंस प्लान

थर्ड पार्टी कॉम्प्रिहेंसिव

एक्सिडेंट से खुद के टू-व्हीलर को होने वाले नुक्सान

×

आग लगने से खुद के टू-व्हीलर को होने वाले नुक्सान

×

प्राकृतिक आपदाओं के कारण खुद के टू-व्हीलर को होने वाले नुक्सान

×

थर्ड पार्टी के वाहन को होने वाले नुक्सान

×

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को होने वाले नुक्सान

×

पर्सनल एक्सिडेंट कवर

×

थर्ड पार्टी में किसी व्यक्ति के चोट लगने या मर जाने पर

×

आपकी स्कूटर या बाइक चोरी होने पर

×

IDV कस्टमाइज करना

×

कस्टमाइज्ड ऐड ऑन से एक्सट्रा प्रोटेक्शन

×
Get Quote Get Quote

थर्ड पार्टी और कॉम्प्रीहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के बीच अंतर के बारे में और ज्यादा जानें

क्लेम कैसे फाइल करें?

एक बार टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदने या रिन्यू करवाने के बाद आप निश्चिंत हो सकते हैं क्योंकि हमारे पास तीन स्टेप्स में पूरी तरह से डिजिटल क्लेम प्रक्रिया मौजूद है।

स्टेप 1

1800-258-5956 पर कॉल करें। आपको कोई फॉर्म नहीं भरना होगा।

स्टेप 2

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेल्फ-इंस्पेक्शन का लिंक पाएं। अपने वाहन को हुए नुक्सान को अपने स्मार्ट फोन के जरिए शूट करें। इसके लिए आपको स्टेप बाए स्टेप प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

स्टेप 3

रिपेयर के लिए अपनी पसंद का मोड चुनें। आप हमारे गेराज के नेटवर्क में कैशलेस रिपेयर करवा सकते हैं या रिंबर्समेंट ले सकते हैं।

डिजिट इंश्योरेंस क्लेम का निपटारा कितनी जल्दी किया जाता है ? अपनी इंश्योरेंस कंपनी चुनते वक्त आपके मन में सबसे पहला सवाल यही आना चाहिए। डिजिट का क्लेम रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

टीवीएस ज्यूपिटर का संक्षिप्त विवरण (ब्रीफ ओवरव्यू)

टीवीएस ने सन् 2013 में ज्यूपिटर लॉन्च की थी। अगले सात सालों में ज्यूपिटर ने भारत के बाजार पर अपना जादू बिखेर दिया। सेल्स फिगर की बात करें तो, हर साल ये मॉडल नई ऊंचाई छूता है।

टीवीएस ज्यूपिटर के बारे में कुछ रोचक जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए :

  • सिंगल 110 सीसी सिलेंडर वाली ज्यूपिटर फोर स्ट्रोक इंजन पर चलती है। भारत में इस किफायती  वाहन का सबसे अहम पहलू है माइलेज और फ्यूल एफिशिएंसी। टीवीएस ज्यूपिटर 49 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दम भरती है। इसका सबसे बेहतरीन मॉडल 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • इंटर्नल फीचर्स के अलावा, एक्सटर्नल बिल्ड क्वालिटी भी बेहद लुभावनी है। सिंपल होने के बाद भी इसका डिजाइन आकर्षक है। इसका बॉडी मटेरियल इतना मजबूत है कि छोटी मोटी चोट से इस पर डेंट की संभावना कम रहेगी।
  • अब तक इसको मिलने वाले ढेरों अवार्ड से ग्राहक इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। सन् 2014 में, टीवीएस ज्यूपिटर पहली टू-व्हीलर थी जिसे एनडीटीवी कार एंड बाइक अवार्ड में व्यूअर्स च्वॉएस 2 - व्हीलर ऑफ द इयर का अवार्ड मिला था।
  • इसके अलावा, इस मॉडल को लॉन्च के बाद से दूसरे मंचों पर भी पांच स्कूटर ऑफ द इयर के अवार्ड मिल चुके हैं।

तो आप समझ सकते हैं कि टीवीएस ज्यूपिटर खरीदना शान की बात है। इसलिए आपको इस वाहन पर किए अपने इंवेस्टमेंट को हर हाल में सुरक्षित करना चाहिए।

एक्सिडेंट होने पर स्कूटर को होने वाले नुक्सान या थर्ड पार्टी को हाने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए ज्यूपिटर इंश्योरेंस खरीदना ही एक मात्र विकल्प है।

इस तरह की पॉलिसी की कीमत इंजन की क्षमता, उम्र और आपके वाहन के अन्य तमाम फैक्टर्स पर निर्भर करती है। इसके अलावा, इंश्योरर ये भी देखते हैं कि स्कूटर मॉडल में अपडेटेड सेफ्टी और सिक्योरिटी स्पेसिफिकेशन हैं या नहीं।

क्या आप सबसे अच्छा इंश्योरेंस प्रोवाइडर ढूंढ नहीं पा रहे? आप डिजिट के बारे में क्यों नहीं सोचते?

टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस के लिए डिजिट को क्यों चुनें?

इंश्योरेंस कंपनी की बात की जाए तो बहुत कम समय में डिजिट ने खुद को लीडर साबित किया है। डिजिट ने अपनी अलग पहचान बनाई है जहां ऐसी सुविधाएं और ऑपशन दिए जाते हैं जिन्हें दूसरी इंश्योरेंस कंपनियां नहीं देती हैं। डिजिट टू-व्हीलर इंश्योरेंस लेने के कुछ कारण नीचे दिए गए हैं :

  • आपकी ज्यूपिटर टू व्हीलर के लिए कैशलेस रिपेयर सेवा लेना आसान  - डिजिट के भारत भर में हजारों नेटवर्क गैराज मौजूद हैं। इसलिए ये बात मायने नहीं रखती कि आप कहां हैं। आपकी स्कूटर का ऐक्सिडेंट होने पर आप आसानी से उसे रिपेयर करवा सकते हैं और आपको खुद से एक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप नॉन नेटवर्क गेराज से गाड़ी रिपेयर करवाते हैं तो आपको रिंबर्समेंट के लिए अप्लाई करने से पहले गाड़ी रिपेयर करने की कीमत अदा करनी होगी। ये एक रुकावट है खास तौर पर तब जब एक्सिडेंट के वक्त आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हों।
  • बेहद कम डॉक्यूमेंटेशन और आसान क्लेम - डिजिट अपने पॉलिसी होल्डर्स को क्लेम की कठिन प्रक्रिया से परेशान नहीं करता। आप आसानी से ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं और कुछ ही समय में आपको फाइनेंशियल सहयोग मिलने लगेगा। इस प्रक्रिया की उस वक्त खास जरूरत पड़ती है जब नुक्सान के बाद तुरंत टू-व्हीलर रिपेयर करवाना पड़ता है। आप अपने स्मार्टफोन के जरिए सेल्फ इंसपेक्शन कर सकते हैं जिससे क्लेम की प्रक्रिया और भी आसान और तेज हो जाती है। इसके अलावा डिजिट इंश्योरेंस का हाई क्लेम सेटेलमेंट रेशियो आपके क्लेम रिजेक्ट होने की संभावना को कम कर देता है।
  • आपकी खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ढेरों पॉलिसी ऑपशन्स - अपने वाहन की पॉलिसी के लिए आप जिस भी इंश्योरेंस प्रोवाइडर को चुनते हैं वो आपको तमाम तरह के पॉलिसी कवर ऑफर करते हैं। डिजिट इस मामले में सबसे आगे है। यहां आपको टू-व्हीलर इंश्योरेंस की ढेरों वैरायटी ऑफर की जाती हैं।
  • थर्ड पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी - यहां ऐसे ज्यूपिटर इंश्योरेंस प्लान हैं जो थर्ड पार्टी इंडीवीजुअल, वाहन या प्रॉपर्टी को आपके टीवीएस ज्यूपिटर से एक्सिडेंट के कारण नुक्सान होने पर फाइनेंशियल सहयोग देते हैं। लेकिन आपके अपने वाहनों के रिपेयर को कवर नहीं करते हैं। ऐसी पॉलिसी को थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर बोलते हैं।
  • कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी - एक ऐसा इंश्योरेंस प्लान जो थर्ड पार्टी को होने वाले नुक्सान को कवर करता है, साथ ही आपके अपने वाहन के नुक्सान को भी कवर करता है, उसे कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी कहते हैं। ऐसी पॉलिसी आपको तब भी फाइनेंशियल मदद पहुंचाती हैं जब आपके वाहन को प्राकृतिक आपदा जैसे, बाढ़, भूकंप आदि से नुक्सान पहुंचता है या फिर आग लगने या दूसरे किसी कारण से नुक्सान होता है।अब, अगर आपने सितंबर 2018 के बाद अपनी टीवीएस ज्यूपिटर खरीदी है तो आपको अपने वाहन के लिए ओन डैमेज कवर तलाशना चाहिए। अगर आपके पास पहले से थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आप ये कवर ले सकते हैं, जिससे आप अपनी बाइक को फाइनेंशियल सुरक्षा दे सकते हैं और अपनी पॉलिसी को और बेहतर बना सकते हैं।
  • 24x7 उपलब्ध कस्टमर केयर सर्विस - एक अच्छे इंश्योरेंस प्रोवाइडर को अपने ग्राहकों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहना चाहिए। डिजिट इस बात का पूरा ध्यान रखता है। इस क्षेत्र में कंपनी की कस्टमर केयर सर्विस सबसे बेहतरीन है जहां किसी भी समस्या का तेजी से और रुकावट रहित समाधान किया जाता है। आप चाहें कोई सवाल करना चाहते हों, या क्लेम करना चाहते हों, डिजिट का कस्टमर असिस्टेंस डिपार्टमेंट आपसे सिर्फ एक कॉल की दूरी पर है।
  • नो क्लेम बोनस बेनिफिट अवेल करें - अगर आप एक सेफ ड्राइवर हैं जो एक्सिडेंट से बच निकलते हैं तो आपको हर वर्ष अपने इंश्योरेंस कवर को क्लेम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके क्लेम फ्री वर्षों के लिए डिजिट खास बेनिफिट देता है। हर नॉन क्लेम वर्ष के लिए डिजिट आकर्षक प्रीमियम डिस्काउंट नो क्लेम बोनस के तौर पर देता है। इससे बाद में आपका पॉलिसी प्राइज कम हो जाता है। ये NCB बेनिफिट नॉन क्लेम इयर पर निर्भर करता हुआ 50% तक हो सकता है।
  • कस्टमाइज्ड इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू - IDV का मतलब इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू होता है। ये एक निश्चित लमसम पेमेंट होता है जो आप अपने टू-व्हीलर के चोरी होने या पूरी तरह से नुक्सान होने पर क्लेम कर सकते हैं। IDV जरूरी होता है क्योंकि ये आपके वाहन को कैटेस्ट्रोफिक डैमेज पर रीप्लेस करने में फाइनेंशियल मदद करता है। डिजिट का टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान आपके वाहन के IDV को बढ़ाने में मदद करता है जिससे ऐसे अनचाही परिस्थिति में आपको बेहतर सहयोग मिल सके।
  • एड-ऑन कवर के साथ बेहतर सुरक्षा - एड-ऑन पॉलिसी कवर का अहम हिस्सा हैं, खास तौर पर जब आप इंश्योरर से खास मांग कर रहे हों। अगर आपके बेस प्लान में कोई खास क्लॉज शामिल नहीं है तो आप प्लान के लिए तमाम एसेंशियल राइजर्स में से खुद के लिए विकल्प तलाश सकते हैं। डिजिट में मौजूद कुछ एड-ऑन नीचे दिए गए हैं :
  • जीरो डेप्रिसिएशन कवर
  • इंजन एंड गियर प्रोटेक्शन कवर
  • रिटर्न टू इनवॉएस कवर
  • ब्रेक डाउन असिस्टेंस
  • कंस्यूमेबल कवर
  • ऑनलाइन मौजूदगी पॉलिसी खरीदने और रिन्यू कराने की प्रक्रिया को आसान बनाती - डिजिट टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। ग्राहक कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अलग अलग प्रोडक्ट्स को कंपेयर कर सकते हैं। इसके बाद वो अपने लिए प्लान चुन कर कवरेज के लिए प्रीमियम भरना शुरू कर सकते हैं। इसी तरह, पॉलिसी रिन्यू कराते वक्त आप अपने पॉलिसी क्रिडेंशियल्स के जरिए लॉगइन करके आसानी से प्लान रिन्यू कर सकते हैं।इसलिए, इतने सारे बेनिफिट के साथ डिजिट आपकी टीवीएस ज्यूपिटर के लिए टू-व्हीलर पॉलिसी करवाने का बेहतरीन विकल्प है।

टीवीएस ज्यूपिटर - वेरिएंट्स और एक्स शोरूम कीमतें

वेरिएंट्स एक्स शोरूम कीमतें (शहर के हिसाब से बदल सकती हैं)
Jupiter STD, 62 Kmpl, 109.7 cc 52,945 रुपए
Jupiter ZX, 62 Kmpl, 109.7 cc 57,443 रुपए
Jupiter Classic, 62 kmpl, 109.7 cc 59,935 रुपए
Jupiter ZX Disc, 62 Kmpl, 109.7 cc 59,950 रुपए

भारत में टीवीएस ज्यूपिटर इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े सवाल

अगर मुझे प्रीमियम कम रखना है तो मेरी टीवीएस ज्यूपिटर के लिए कौन सी पॉलिसी सबसे बेहतर रहेगी?

थर्ड पार्टी लाएबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी एक बेसिक कवर है जिसको आप चुन सकते हैं। हालांकि इसमें  आपको अपने वाहन के नुक्सान को रिपेयर करने में फाइनेंशियल सहयोग नहीं मिलेगा। इससे केवल आपके वाहन से थर्ड पार्टी को पहुंचे नुक्सान को कवर करने में मदद मिलती है।

नेटवर्क गेराज में जाने पर मुझे किस तरह सहायता मिलती है?

आपके इंश्योरर के नेटवर्क गेराज ही वो जगह है जहां आपको स्कूटर का एक्सिडेंट होने पर कैशलेस रिपेयर की सुविधा मिलती है। दुसरे गेराज में आपको रिपेयर का पेमेंट अपनी जेब से करना पड़ता है। इसके लिए आप बाद में क्लेम फाइल कर सकते हैं।

मेरी स्कूटर की बॉडी में छोटा डेंट है, क्या मुझे इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना चाहिए?

आप अपनी मर्जी से कभी भी क्लेम फाइल कर सकते हैं। हालांकि, छोटे मोटे डेंट के लिए आपको क्लेम फाइल करने से बचना चाहिए जिससे आपका क्लेम फ्री वर्ष बना रहे। छोटे एक्सिडेंट में क्लेम फाइल करने की तुलना में नो क्लेम बोनस से आपको ज्यादा फायदा होता है।