डिजिट निम्न बेनिफिट ऑफर करता है-
1. जल्द ऑनलाइन क्लेम सैटलमेंट – एमजी हेक्टर इंश्योरेंस के लिए आए ज्यादातर क्लेम को डिजिट सैटल करने की कोशिश करता है। इसके अलावा, आप क्लेम से संबन्धित तस्वीरें डिजिट के स्मार्टफोन-इनेबल्ड सेल्फ-इंस्पेक्शन सिस्टम के माध्यम भेजकर क्लेम फाइल कर सकते हैं। इस तरह से आप काफी समय बचा सकते हैं। इसके साथ डिजिट 100% कस्टमर सेटिस्फेक्शन के लिए ही क्लेम सैटलमेंट रेशियो ऑफर करता है।
2. कस्टमाइज इंश्योर्ड डिक्लेयर वैल्यू – डिजिट आपको अपनी सुविधानुसार आईडीवी कस्टमाइज करने के विकल्प देता है। आप एमजी हेक्टर इंश्योरेंस की कीमत के प्रीमियम में न्यूनतम बढ़ोत्तरी करके वैल्यू बढ़ा सकते हैं। यह तब ज्यादा मुआवजा सुनिश्चित करता है जब आपकी हेक्टर चोरी हो जाती है या इतनी खराब हो जाती है कि मरम्मत न हो पाए।
3. ऐड-ऑन कवर के फायदे – आपकी एमजी हेक्टर को पूरी
सुरक्षा देने के लिए आप डिजिट की ओर से मिलने वाले निम्न ऐड-ऑन कवर में से चुनाव सकते हैं-
इनमें से कोई भी कवर जोड़ने के लिए आपको एमजी हेक्टर इंश्योरेंस रिन्यूवल कीमत में मामूली बढ़त करनी होगी।
4. ऑनलाइन खरीदने और रिन्यू करने की सुविधा – भारी पेपरवर्क से दूरी बनाने के लिए आपको एमजी हेक्टर इंश्योरेंस रिन्यूवल या खरीदने के ऑनलाइन ऑप्शन का चुनाव करना होगा। इससे आपका काफी समय बच जाएगा।
5. नेटवर्क गैरेज की बड़ी रेंज – आप देश में कहीं भी हों, डिजिट के 5800 से ज्यादा नेटवर्क कार गैरेज से कैशलेस रिपेयर करा सकते हैं।
6. डोरस्टेप पिकअप और ड्रॉप फैसिलिटी – डिजिट ने उन कार के लिए डोरस्टेप पिकअप और ड्रॉप फैसिलिटी शुरू की है जो ड्राइव करने की स्थिति में नहीं हैं। यह फैसिलिटी सिर्फ कॉम्प्रेहेंसिव पॉलिसी के लिए उपलब्ध है।
7. राउंड-द-क्लॉक कस्टमर केयर सपोर्ट – डिजिट की 24X7 कस्टमर केयर सर्विस कार इंश्योरेंस पॉलिसी के संबंध में तेज और प्रभावी असिस्टेंस देती है।
यह सभी कारण बताते हैं कि कर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए डिजिट पर विचार किया जा सा सकता है।
हालंकि ज्यादा डिडक्टिबल का चुनाव और छोटे क्लेम से बचकर आपके एमजी हेक्टर कार इंश्योरेंस से अधिकतम फाइनेंशियल प्रोटेक्शन सुनिश्चित की जा सकती है।