चलिए ग्राहकों की 100% संतुष्टि के लिए डिजिट की ओर से ऑफर किए जाने वाले फायदों के बारे में चर्चा करते हैं।
1. ऑनलाइन खरीदने और रिन्यू करने के विकल्प – पारंपरिक औपचारिकताओं से इतर डिजिट एमजी जेडएस ईवी इंश्योरेंस रिन्यूवल और खरीदने के विकल्प ऑफर करता है। इसमें कम समय और कम पेपरवर्क लगता है।
2. हाई क्लेम सैटलमेंट रेशियो – सीमलेस एक्सपीरियंस के लिए डिजिट सबसे कम संभव समय में ही ज्यादातर क्लेम सैटल करता है। इसके साथ इंश्योरर हाई क्लेम सैटलमेंट रेशियो ऑफर करता है।
3. परेशानी रहित ऑनलाइन क्लेम – डिजिट के जेडएस ईवी इंश्योरेंस के साथ, आप स्मार्टफोन-इनेबल्ड, सेल्फ-इंस्पेक्टिंग सिस्टम पर सम्बंधित तस्वीरें सबमिट करके तुरंत क्लेम फाइल कर सकते हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म सुविधा को बेहतर करता है।
4. ऐड-ऑन कवर्स के साथ पॉलिसी कस्टमाइजेशन – ज्यादा सुरक्षा के लिए, डिजिट सात ऐड-ऑन कवर देता है, उनमें से कुछ हैं-
आप अपने प्रीमियम पर थोड़ी राशि बढ़ाकर अपनी बेस पॉलिसी पर कोई भी ऐड-ऑन बेनिफिट जोड़ सकते हैं
5. इंश्योर्ड डिक्लेयर वैल्यू में बदलाव – डिजिट आपकी सुविधानुसार आईडीवी बढ़ाने या घटाने की सुविधा देता है। क्षति या चोरी होने पर ऊंचा आईडीवी आर्थिक घाटे को कम कर देता है। आईडीवी बेहतर करने के लिए आपको अपने एमजी जेडएस इंश्योरेंस की कीमत बढ़ानी होगी।
6. डिजिट का पूरे देश में 5800 नेटवर्क गैरेज के साथ टाई- अप है। आप अपने एमजी जेडएस ईवी कार इंश्योरेंस के लिए किसी भी गैरेज में कैशलेस रिपेयर करा सकते हैं।
7. आसान पिकअप और ड्रॉप फैसिलिटी – अगर आपकी कार ड्राइव की जाने की स्थिति में नहीं है तो परेशानी से बचने के लिए डोरस्टेप पिकअप और ड्रॉप सर्विस जरोर चुनें।
8. 24X7 कस्टमर केयर उपलब्धता – अगर आपके पास एमजी जेडएस ईवी इंश्योरेंस रिन्यूवल की कीमत या अन्य मुद्दों से जुड़े सवाल हैं तो जल्द सहायता के लिए डिजिट के 24X7 कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, एमजी जेडएस ईवी कार इंश्योरेंस के प्रीमियम का दबाव कम करने के लिए अतिरिक्त ऑप्शन भी हैं। अच्छे से समझने के लिए डिजिट जैसे विश्वसनीय इंश्योरेंस प्रोवाइडर से संपर्क करें।