सुजुकी की एक भारतीय सहायक कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय मोटर चालकों की मांग को ध्यान में रखते हुए 2000 में छोटी सिटी कार आल्टो लांच की थी। इसके एडवांस फीचर के चलते, यह कार भारत की बेस्ट-सेलिंग हैचबैक बन गई थी।
फरवरी 2008 में इसके 1 मिलियन प्रोडक्शन फिगर हो चुके थे, इस तरह से मिलियन का आंकड़ा पार करने वाला यह तीसरा मारुति मॉडल था। इसके अलावा, अप्रैल 2021 में पूरे भारत में मारुति सुजुकी आल्टो की 17 हजार से ज्यादा यूनिट बेची गई थीं।
अगर आप इस कार के 8 वैरिएंट में से कोई भी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको मारुति सुजुकी आल्टो कार इंश्योरेंस के बारे में सबकुछ पहले ही पता होना चाहिए। एक अच्छी कार इंश्योरेंस पॉलिसी दुर्घटना की वजह से हुए नुकसान की लागत कवर कर सकती है। ऐसा परिस्थितियों से बचना हमेशा संभव नहीं है इसलिए अपनी मारुति कार के लिए इंश्योरेंस जरूरी हो जाता है।
इस संबंध में, डिजिट जैसे इंश्योरर पर ध्यान दिया जा सकता है जो प्रतियोगी पॉलिसी प्रीमियम के साथ कई सारी सर्विस के फायदे ऑफर करते हैं।
इंश्योरेंस प्रोवाइडर के तौर पर डिजिट को चुनने के फायदों के बारे में ज्यादा जानें।