कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स

अपने वाहन के लिए कमर्शियल व्हीकल पैकेज पालिसी ख़रीदे
city taxi

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

Chat with an expert
व्हीकल नंबर मालूम नहीं हैं?
या डिजिट पालिसी नवीनीकृत करे right

कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स क्या है?

आपको कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स की जरूरत क्यों है?

कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स के प्रकार

यात्री ले जाने वाले वाहनों का इन्शुरन्स

  • यह बीमा विशेषकर उन वाहनों के लिए उचित है जो कि एक या एक से अधिक यात्री लाते या ले जाते हैं जैसे कि टैक्सी, ऑटो रिक्शा, स्कूल बस और प्राइवेट बस इत्यादि।
  • यात्री ढोने वाले वाहन, खासतौर पर स्कूल बस और रेगुलर कैब जो कि रोजाना बहुत से यात्रियों को ढोते हैं।
  • भारत की जनसंख्या के एक अहम भाग का जीवन व आय इन्हीं वाहनों पर निर्भर करता है। ऐसे में कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स इन वाहनों के साथ किस भी अनहोनी होने की स्थिति में इससे होने वाले नुकसान और घाटे की आर्थिक भरपाई करने का काम करता है।

सामान ढोने वाले वाहनों का इन्शुरन्स

  • यह बीमा ऐसे वाहनों के लिए है जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान ढोकर ले जाते हैं। इसमें मुख्य रूप से ट्रक, टैम्पो व लॉरी आते हैं।
  • सामान ढोने वाले वाहन अक्सर आकार में काफी बड़े होते हैं और इनके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना भी अधिक होती है। एक कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स ना सिर्फ़ इन वाहनों की वज़ह से किसी दूसरे व्यक्ति को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है बल्कि किसी दुर्घटना या प्राकृतिक कारणों से वाहन को होने वाली क्षति के समय वाहन के मालिक-ड्राइवर तथा वाहन को भी सुरक्षित करने का काम करता है। 
  • अगर आपका व्यापार ट्रकों के माध्यम से सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने का है तो फिर कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स आपके वाहन में लदे सामान को भी किसी भी दुर्घटना, आग या प्राकृतिक आपदा आदि से होने वाली क्षति के बदले में आर्थिक लाभ देता है।

अन्य और विशेष वाहनों के लिए इन्शुरन्स

  • कैब, टैक्सी, ट्रक और बस के अलावा भी बहुत से ऐसे वाहन हैं जो कि व्यापार द्वारा या व्यापार में इस्तेमाल किये जाते हैं। इसमें कुछ खास वाहन जैसे कि विभिन्न कृषि कार्यो में इस्तेमाल होने वाले वाहन, खुदाई और निर्माण कार्य मे इस्तेमाल होने वाले वाहन शामिल है।
  • एक कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स इन वाहनों को होने वाली किसी भी तरह की क्षति या नुकसान के बदले में ड्राइवर और वाहन के मालिक को आर्थिक भरपाई देने का काम करता है।
  • इन वाहनों में खर्च हुई लागत और इनका आकार को देखते हुए कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स आपके नुकसान की भरपाई के लिए सबसे बेहतर रास्ता है। इसकी मदद से आप ना सिर्फ खुद के लिए जोखिम को कम कर सकते हैं बल्कि किसी अनहोनी की वजह से खुद को होने वाले आर्थिक नुकसान से भी बच सकते हैं।

डिजिट की कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स पॉलिसी क्यों चुनें?

हम अपने ग्राहकों का बहुत ध्यान रखते हैं, जानिए कैसे.....

24*7 सपोर्ट

24*7 सपोर्ट

24*7 फोन सुविधा - यहाँ तक कि राष्ट्रीय अवकाश वाले दिन भी!

आईडीवी कस्टमाइज करने की सुविधा

आईडीवी कस्टमाइज करने की सुविधा

हमारे साथ आप अपनी आईडीवी अपनी पसंद अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

सुपर-सिंपल क्लेम

सुपर-सिंपल क्लेम

हमारे स्मार्टफोन ने स्व-निरीक्षण प्रक्रियाओं को सक्षम करने में कुछ ही मिनट लगाये!

कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स में क्या कवर किया जाता है?

दुर्घटना

दुर्घटना

यह बीमा दुर्घटना के कारण कमर्शियल वाहनों को होने वाले नुकसान को कवर करता है।

चोरी

चोरी

कमर्शियल व्हीकल चोरी होने पर हुए नुकसान या व्हीकल की क्षति इस बीमा में कवर की जाती है।

आग

आग

यह व्हीकल इन्शुरन्स आग लगने से कमर्शियल व्हीकल में हुए नुकसान को कवर करता है।

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदा

किसी प्राकृतिक आपदा के कारण कमर्शियल वाहन को हुआ नुकसान इस बीमा में कवर किया गया है।

व्यक्तिगत दुर्घटना

व्यक्तिगत दुर्घटना

कमर्शियल व्हीकल के दुर्घटनाग्रस्त होने पर ड्राइवर की चोटों के लिए या मौत होने पर कवर मिलता है।

थर्ड पार्टी को होने वाला नुकसान

थर्ड पार्टी को होने वाला नुकसान

कमर्शियल वाहन की वजह से किसी थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान को यह बीमा कवर करता है।

क्षतिग्रस्त वाहन को खींचते समय

क्षतिग्रस्त वाहन को खींचते समय

किसी क्षतिग्रस्त वाहन को खींचते समय कमर्शियल व्हीकल में होने वाले नुकसान को भी इस व्हीकल बीमा द्वारा कवर किया जाता है।

क्या कवर नहीं किया जाता है?

ये जानना भी बहुत जरूरी है कि आपके कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स पॉलिसी में क्या कवर नहीं किया जाता है, जिससे कि जब आप क्लेम करें तो आपको किसी भी तरह की हैरानी या समस्या ना हो। यहाँ पर कुछ ऐसी स्थितियाँ बतायी गयी हैं:

थर्ड पार्टी पॉलिसी धारकों के लिए स्वयं का नुकसान

अगर अपने थर्ड-पार्टी लाएबिलिटी-ओनली पॉलिसी ली है, तो इस स्थिति में आपके आपके वाहन को होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है।

नशे की अवस्था में या बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना

अगर क्लेम किये गए वाहन का मालिक या ड्राइवर शराब पीकर या बिना सही लाइसेंस के वाहन चला रहा हो, तो कवर नहीं मिलेगाI

जानबूझकर असावधानी बरतना

ड्राइवर द्वारा असावधानी बरतने पर वाहन को होने वाली क्षति (जैसे कि, ड्राइवर द्वारा बाढ़ की स्तिथि में वाहन को चलाने पर होने वाले नुकसान ) इस बीमा द्वारा कवर नहीं की जायेगीI

किसी अन्य कारण से होने वाली क्षति

कोई भी ऐसी क्षति जो कि किसी दुर्घटना या प्राकृतिक कारण से नहीं होती है, जैसे कि व्यापार में घाटा या मार्किट में नुकसान होने की वजह से, आदि कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स में कवर नहीं की जा सकतीI

कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स के प्रकार

आपके कमर्शियल व्हीकल की जरूरत के अनुसार हम दो तरह की पॉलिसी प्रदान करते हैं। हालाँकि वाहन के मामले में रिस्क और कमर्शियल व्हीकल के इस्तेमाल को देखते हुए स्टैंडर्ड/फर्स्ट-पार्टी पैकेज पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है। जो कि आपके कमर्शियल व्हीकल को सुरक्षित करनें के साथ ही इसे इस्तेमाल करने वाले ड्राइवर-मालिक को भी आर्थिक रूप से सुरक्षित करता है।

लाएबिलिटी-ओनली

स्टैण्डर्ड पैकेज/फर्स्ट पार्टी

×

क्लेम कैसे फाइल करें?

डिजिट का क्लेम्स रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

डिजिट के इन्शुरन्स का क्लेम कितने समय में सेटल होता है?

जब भी आप किसी कम्पनी द्वारा इन्शुरन्स प्लान लेते हैं तो ये सवाल सबसे पहले आपके दिमाग मे आना चाहिए। अच्छा है कि आप यह पूछ रहे हैं!

डिजिट का क्लेम्स रिपोर्ट कार्ड पढ़ें

कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स के बारे में अधिक जानकारी

भारत में कमर्शियल व्हीकल इन्शुरन्स के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके उत्तर